Sunday, 26 August 2018

कमेंट्स

जून - 2018 आँधी तूफान और वर्षा
  1. see more....https://www.amarujala.com/dehradun/cloudburst-in-pithoragarh-and-nainital-disaster-in-uttarakhand
  2.     see more.....https://www.jagran.com/news/national-strong-winds-maharashtra-indian-meteorological-department-has-issued-a-warning-stating-that-thunderstorm-18043528.html
  3. see more...-http://epaper.livehindustan.com/epaper/Delhi-NCR/Delhi-NCR/2018-06-07/1/Page-9.html
  4. see more...https://www.livehindustan.com/national/story-monsoon-in-maharashtra-heavy-rain-in-mumbai-water-logging-flight-divert-2000584.html
  5. see more....https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/balod/news/latest-balod-news-020502-1906374.html
  6. see more....https://hindi.firstpost.com/india/delhi-weather-temperature-of-capital-rain-dust-storm-weather-change-in-delhi-safe-place-118602.html
  7. see more....https://www.jagran.com/news/national-monsoon-weather-forecast-warning-for-mumbai-rains-advised-people-to-stay-indoors-18058847.html
  8. seemore...https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/many-people-killed-in-bad-weather-news-and-update-5891687.html?ref=dbnotify-autobot&utm_source=browser&utm_medium=push_notification&utm_campaign=db_notifications_autobot
  9. seemore.....https://aajtak.intoday.in/gallery/heavy-rainfall-in-mumbai-and-uttar-pradesh-tst-1-22624.html
  10. see more....http://zeenews.india.com/hindi/photo-gallery/heavy-rainfall-in-northeast-india-flood-like-situation-in-asam-and-mijoram/409255/landslide-in-mizoram-due-to-heavy-rainfall-409258
  11. see more...https://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-ruth-monsoon-just-a-week-and-no-rain-1771946
  12.  see more....https://www.livehindustan.com/national/story-weak-monsoon-not-expected-to-go-ahead-for-six-to-seven-days-2018387.html
  13. see.....https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-people-are-helpless-with-tremendous-heat-can-get-relief-by-the-end-of-this-month-1423148.html
  14.  see more....https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-rain-and-strom-in-capital-of-uttarakhand-18109933.html
  15. see more....https://www.patrika.com/jaipur-news/pre-monsoon-rain-in-rajasthan-3004462/
  16. see..... https://www.bhaskar.com/maharashtra/pune/news/heavy-rain-in-mumbai-update-5902408.html?seq=2
  17. see ...... https://www.jansatta.com/national/mumbai-rains-barish-forecast-today-live-monsoon-in-mumbai-mumbai-weather-temperature-today-latest-news-updates-know-all-about-the-weather-of-mumbai-and-other-parts-of-india/695843/
जुलाई 2018 
  1. https://khabar.ndtv.com/video/show/news/heavy-rains-lash-mumbai-488879 
  2. https://www.livehindustan.com/national/story-rivers-on-danger-mark-security-alert-in-14-states-46-teams-of-ndrf-deployed-2054430.html

 

    Wednesday, 8 August 2018

    tyriu

    1. भारत मौसम विज्ञान विभाग 2015 से गर्म मौसम के मौसम के लिए तापमान दृष्टिकोण जारी करता है, जिसमें तापमान परिदृश्य के बारे में सामान्य विचार के साथ-साथ गर्मी की लहर घटना की संभावना आगामी गर्म मौसम के मौसम में प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के साथ भी दी जाती है। वर्ष 2016 के लिए जारी तापमान दृष्टिकोण तैयार संदर्भ के लिए यहां संलग्न है। इसके अलावा, गर्मी की लहर की स्थितियों की घटना की भविष्यवाणी की जाती है और तदनुसार चेतावनियां लगभग पांच दिन पहले जारी की जाती हैं जो घटना, अवधि के साथ-साथ हीटवेव की तीव्रता के संभावित क्षेत्रों को कवर करती हैं।

    2. उत्तर पश्चिमी भारत पर मई 2018 की तीव्र धूल तूफान / आंधी गतिविधि मुख्य रूप से सक्रिय पश्चिमी पश्चिमी गड़बड़ी के कारण इस क्षेत्र को प्रभावित करने के कारण वातावरण में तीव्र हीटिंग और अस्थिरता जैसी अन्य अनुकूल स्थितियों के अलावा थी। हालांकि, अधिकांश धूल तूफान / आंधी गतिविधियों की भविष्यवाणी आईएमडी द्वारा मौसम विज्ञान उप विभाजन स्तर पर लगभग 3-5 दिन पहले की गई थी। इसके अलावा, आंध्र के स्तर पर जिम्मेदारी के क्षेत्रों में गहन तूफान गतिविधि की अपेक्षा की जाती है, जब आंध्र के मौसम के आईएमडी कार्यालयों द्वारा आंधी गतिविधियों के लिए अबकास्ट (अगले 3 घंटों के लिए बहुत कम दूरी का पूर्वानुमान) भी दिया गया था।

    > देश पिछले दो महीनों (2016 जनवरी और फरवरी) के दौरान सामान्य तापमान से काफी अधिक अनुभवी (1 961-90 सामान्य से क्रमशः 1.53 डिग्री सेल्सियस और 2.0 डिग्री सेल्सियस की मासिक विसंगतियों)। वर्ष 2015 1 9 01 से अब तक दर्ज तीसरा सबसे गर्म वर्ष था।

    > गर्म मौसम के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान, देश के सभी मौसम संबंधी उप-विभाजनों में सामान्य तापमान से गर्म होने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिम भारत में मौसमी (अप्रैल-जून) औसत तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक सामान्य होने की उम्मीद है।

    > गर्म मौसम के मौसम के दौरान केंद्रीय और उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य गर्मी की लहर (एचडब्ल्यू) की स्थिति बहुत अधिक है।

    1। पृष्ठभूमि

    2015 में, देश ने इसी अवधि के दौरान सामान्य वैश्विक तापमान के मुकाबले गर्म होने के साथ काफी गर्म तापमान का अनुभव किया। वर्ष 2015 1 9 01 से रिकॉर्ड पर तीसरा सबसे गर्म था। यह वार्मिंग प्रवृत्ति हाल के दो महीनों (जनवरी और फरवरी) के दौरान भी जारी रही। 2016 में जनवरी और फरवरी के दौरान औसत मासिक तापमान क्रमशः 1.53 डिग्री सेल्सियस और 2.0 डिग्री सेल्सियस के विसंगतियों के साथ क्रमश: 1 9 01 के बाद रिकॉर्ड पर दूसरा सबसे गर्म और गर्म था।

    मुख्य रूप से अप्रैल से जून के दौरान देश गर्म मौसम के मौसम का अनुभव करता है। इस मौसम के दौरान, देश के कई हिस्सों में कई प्रतिकूल परिणामों के साथ गर्मी की लहर की स्थिति (असामान्य रूप से गर्म तापमान वाले दिन) का अनुभव होता है। सामान्य तापमान से असामान्य रूप से मानव स्वास्थ्य, जल संसाधन और बिजली उत्पादन और आबादी पर विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं। मानव मृत्यु दर और थर्मल तनाव के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध है। 2015 की गर्मियों के दौरान, आंध्र प्रदेश और टेलीगाना के कुछ हिस्सों में लंबे समय तक गर्मी की लहरों की स्थिति बढ़ी, जिसने 2500 से अधिक लोगों का दावा किया। हाल के शोध विश्लेषण से पता चलता है कि देश भर में गर्मी की लहरों की आवृत्ति और अवधि बढ़ती प्रवृत्ति दिखा रही है। बढ़ती प्रवृत्ति का एक हिस्सा मानववंशीय गतिविधि के कारण ग्रीनहाउस गैसों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा, भूमध्य रेखा भारतीय और प्रशांत महासागरों पर महासागर की स्थिति भी देश भर में गर्मी की लहरों की विविधता में योगदान देती है। अतीत में, प्रशांत पर एल निनो घटनाएं देश भर में गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति के कारण जानी जाती हैं।

    अपनी सामाजिक प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए, भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने महासागर-वायुमंडलीय युग्मित जलवायु मॉडल का उपयोग करके भविष्यवाणियों के आधार पर देश भर में ग्रीष्मकालीन तापमान के लिए मौसमी दृष्टिकोण शुरू किया है। इसके अलावा, आईएमडी प्रत्येक पांच दिनों में उसी मॉडल के आधार पर गर्मी तरंग अलर्ट और चेतावनियां जारी करेगा जो अगले 15 दिनों के लिए मान्य होगा।

    1. युग्मित गतिशील पूर्वानुमान प्रणाली

    मानसून मिशन के तहत, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान (आईआईटीएम), पुणे विज्ञान मंत्रालय, मानसून के पूर्वानुमान पैदा करने के लिए एक अत्याधुनिक युग्मित जलवायु मॉडल विकसित कर रहा है। मॉडल में लगभग 38 किमी का एक स्थानिक संकल्प है और मॉडल भौतिकी के मॉड्यूल में सुधार हुआ है। मॉडल मानसून के मौसम के लिए मानसून के पूर्वानुमान तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। विश्लेषण से पता चला है कि उसी मौसम मॉडल में भारत के गर्म मौसम के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान मौसमी तापमान की भविष्यवाणी करने के लिए उपयोगी कौशल है। इसलिए, इस जलवायु मॉ
    रने के लिए किया गया था। फरवरी की शुरुआती स्थितियों के आधार पर 27 वर्ष (1 9 82-2008) के लिए उत्पन्न पूर्ववर्ती पूर्वानुमानों का उपयोग करके मॉडल क्लाइमेटोलॉजी तैयार की गई थी। मॉडल ने कई उपविभागों ओवी पर गर्मियों के तापमान के लिए मध्यम कौशल दिखाया

     

    Saturday, 28 July 2018

    Ajust

                                                                                                    डॉ.शेषनारायण वाजपेयी        

                                                                                                                         ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य 
                                                                                                                                              एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता             
                                                                                                                                              Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By-  BHU
           
                                                                                                                           
                                                 आँधी- तूफान का पूर्वानुमान :अगस्त 2018

           अगस्त महीने में  आँधी तूफान  का समय  दो बार आएगा !दोनों समय 4-4 दिन के होंगे जिनमें बीच के 2 -2 दिन दोनों के आँधी तूफान आदि की दृष्टि से विशेष डरावने हो सकते हैं !पहला 3अगस्त 2018 से प्रारंभ होकर
    7 अगस्त 2018 तक होगा !दूसरा 16 अगस्त 2018 से  20 अगस्त 2018 तक होगा !
        आँधी संबंधी अनुमान अब विस्तार से -
        
    3 अगस्त 2018 को 10 .23 AM बजे से लेकर 7 अगस्त 2018 को 11.33 AM तक आँधी आएगी!इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 4 अगस्त 2018 से 11.3 AM बजे से लेकर 6-अगस्त-2018 को 11.46 AM बजे तक रहेगा !
    इसी प्रकार से दूसरा समय -
         16 अगस्त 2018 को 8.17 PM बजे से लेकर 21-
    अगस्त -2018 को 1.37 AM बजे तक आँधी आने की  संभावना है !इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 17-अगस्त -2018 को 8.43PM बजे से लेकर 19 -अगस्त -2018 को 11.56 PM बजे तक दिखाई देगा !
     विशेष :इन दोनों समयों  के अलावा अगस्त महीने में आँधी तूफान आदि आने की और कोई संभावना नहीं है !
                                                                                                  निवेदक -
                                                   डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
                                                                               फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
                                                                                             मो.9811226973 /83
                                                                                 Gmail -vajpayeesn @gmail.com




                                                             डॉ.शेषनारायण वाजपेयी        
                                                                                                                         ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य 
                                                                                                                                              एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता             
                                                                                                                                              Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By-  BHU
           
                            मौसमपूर्वानुमान :अगस्त 2018
         अगस्त के संपूर्ण महीने में अत्यंत अधिक वर्षा होगी !जिसमें 1 से 11 अगस्त तक ही वर्षा की मात्रा इतनी अधिक होगी कि पिछले कुछ दशकों में संभव है कि इतनी अधिक वर्षा न हुई हो !केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेकों देश वर्षा के इस विशाल वेग को सँभाल पाने में असमर्थ होंगे !बचाव के लिए सरकारों के द्वारा किए जाने वाले अधिकतम प्रयास भी इन दिनों में होने वाली वर्षा के प्रचंड वेग में जन धन की हानि को रोक पाने में असफल रहेंगे !वर्षा का स्वरूप इतना अधिक डरावना होगा !
       1 अगस्त से  31  अगस्त तक विश्व के सर्वाधिक देश वर्षा के इस रौद्र रूप का शिकार होंगे सभी देशों प्रदेशों में वर्षा की मात्रा सामान्य से काफी अधिक होगी फिर भी वर्षा का अधिकतम प्रभाव दक्षिण पूर्वी देशों प्रदेशों में अधिक होगा !उत्तर पश्चिमी देशों प्रदेशों में वहाँ की अपेक्षा कुछ कम होगा !
         भारत वर्ष का प्रत्येक प्रदेश वर्षा के अत्यंत अधिक वेग से प्रभावित होगा फिर भी कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश,राजस्थान ,गुजरात आदि जगहों की अपेक्षा सिक्किम मेघालय  मणिपुर  मिजोरम  नागालैंड अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा पश्चिम बंगाल उड़ीसा आंध्रप्रदेश आदि अत्यंत अधिक वर्षा और बाढ़ का स्वरूप दिखाई देगा !भारत के पूर्वी प्रदेशों के साथ साथ भूटान, बांग्लादेश,म्यांमार ,चीन जैसे देशों में वर्षा की विकरालता संपूर्ण महीने में ही अत्यंत अधिक दिखाई दे सकती है !कुल मिलाकर इस समय में वर्षा और भीषण बाढ़ के कारण जनधन की भारी हानि हो सकती है !
          1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच वर्षा की मात्रा बहुत अधिक होगी !ऐसा भी संभव है कि ऐसी वर्षा पिछले कई दशकों में न हुई हो इस समय में वर्षा एवं बाढ़ की मात्रा इतनी अधिक भी हो सकती है !सभी जगह अधिक वर्षा होगी किंतु पूर्वी प्रांत इसके अधिक शिकार होंगे !
       इसमें भी 8 -12 तक काली काली घनघोर घटाएँ उठेंगी और अधिक वर्षा होगी एवं 23 -28 में भी विशेष अधिक बारिस की संभावना है !अगस्त महीने की 3,4,5, 7, 8,9 ,10,11, 13,14,15,21, 24,27,28,29,30,31 तारीखों में अधिक वर्षा की सम्भावना है !   

     
                                                                                                                    निवेदक -
                                                                                     डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
                                                                              फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली-51
                                                                                            मो.9811226973 /83
                                                                                Gmail -vajpayeesn @gmail.com
         

      





         

    Friday, 29 June 2018

    mausam

    आदरणीय आपको सादर नमस्कार !

        विषय -प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान के  विषय में -
          श्रीमान जी ,
          मौसमविभाग के द्वारा की जाने वाली मौसम संबंधी भविष्यवाणियों में  सबसे अधिक भविष्यवाणियाँ हमेंशा गलत सिद्ध होती हैं !इससे तो वो किसान अच्छे थे जो पुराने समय में आकाशीय या प्राकृतिक लक्षणों को आधार पर पूर्वानुमान लगाया करते थे इतने तो वो भी सही हो जाया करते थे!फिर वही  तीर  तुक्के लगाने के लिए किसी मंत्रालय के संचालन तथा वहाँ की सुख सुविधाओं एवं उससे संबंधित कर्मचारियों की सैलरी आदि सारे खर्च बहन करना संघर्ष पूर्ण परिशानी का जीवन जीने वाले गरीबों किसानों मजदूरों की तुलना में कितना न्यायोचित है !
         किस खेत में क्या बोया जाए ,अभी पानी फसलों को अभी पानी दिया जाए या कुछ रुककर कर दिया जाए अन्न की उपज को अभी बेचा जे या रूककर बेचा जाए  चारा बोया जाए न बोया जाए आदि बातों का निर्णय मौसम के आधार पर किसान लेते हैं इसलिए कृषि कार्यों के लिए किसानों को मौसम संबंधी पूर्वानुमान एक दो महीने पहले चाहिए होते  हैं !जो मौसमविभाग न तो  बताता है और न  ही बता सकता है इस  बारे में जो झूठ साँच  बोलता भी है वो 100 प्रतिशत गलत होता है !भूकम्पों का पूर्वानुमान किया ही नहीं जा सकता !इस वर्ष आँधी इतनी अधिक और इतनी हिंसक क्यों आयीं इसका मौसम विभाग के पास कोई जवाब ही नहीं है !पर्यावरण पर कोई अनुसन्धान ही नहीं है सब जगह खाना पूर्ति हो रही है ऐसी परिस्थिति में घाटे पर चल रहे सरकार के ऐसे मंत्रालयों या सरकारी विभागों के औचित्य पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है और यदि ये अपने उद्देश्य को पूर्ण कर पाने में सफल नहीं हैं तो इनके विषय में पुनर्विचार क्यों नहीं किया जाना चाहिए !
        


    Tuesday, 19 June 2018

    पूर्वानुमान !

           About to -
         forecosting
    समय और बदलाव ! 
       समय के कारण ही होते हैं सभी प्रकार के बदलाव !प्रकृति में शरीरों में तथा सभी वस्तुओं में होने वाले प्रतिपल परिवर्तनों को देखकर लगता है कि समय बीत रहा है!जो कुछ जैसा कल था वो आज वैसा नहीं है इससे लगता है कि समय बीत रहा है !कुल मिलाकर प्रकृति से लेकर शरीरों तक सबमें हर क्षण कुछ न कुछ बदल रहा होता है  समय जब जैसा चल रहा होता है तब तैसे बदलाव होते रहते हैं !
        प्राकृतिक आपदाओं से लेकर शारीरिक ,मानसिक पारिवारिक व्यापारिक आदि रोग तनाव समेत सभी प्रकार की समस्याएँ और उनके समाधान समय के बदलाव के कारण ही तो घटित हो रहे होते हैं !
         समय दो प्रकार का होता है -
        प्राकृतिक और व्यक्तिगत भेद से समय दो प्रकार का होता है !प्राकृतिक समय का प्रभाव प्रकृति से लेकर जन जीवन तक सारे संसार पर एक साथ एक जैसा पड़ता है !सर्दी की ऋतु में प्रकृति में सर्दी का वातावरण होता है तो लोगों को भी सर्दी लगती है और उन्हें सर्दी से संबंधित रोग भी हो रहे होते हैं !
         व्यक्तिगत समय सबका अपना अपना होता है !इसका प्रभाव सभी जीवों व्यक्तियों आदि के अपने अपने अच्छे बुरे समय के अनुशार सब पर अलग अलग पड़ते देखा जाता है !इसीलिए सभी लोग एक  साथ रोगी निरोग ,सुखी दुखी सफल असफल हानि लाभ युक्त आदि नहीं होते हैं !
          समय अच्छा और बुरा दोनों प्रकार का होता है !
            अच्छे समय में सभी लोग सुखी निरोग प्रसन्न संतुष्ट आदि होते हैं !आवश्यकता के अनुशार बादल बरसते हैं हवाएँ चलती हैं उचित मात्रा में उचित समय पर सर्दी गर्मी आदि ऋतुएँसभी चराचर जगत के लिए सुखदायिनी होती हैं !

         बुरे समय में प्रकृति पर समय का बुरा असर पड़ने से प्राकृतिक आपदाएँ घटित होती हैं भूकंप अधिक वर्षा बाढ़ सूखा आँधी तूफान आदि के रूप में बुरे समय का प्रभाव दिखाई पड़ता है बुरा समय  प्राणियों में सामूहिक रोग पैदा करता है मानसिक तनाव एवं सभी प्रकार की बाधाएँ उत्पन्न करता है !
          समय के प्रभाव के अनुसार होते हैं समस्याएँ और उनके समाधान !
       एक जैसा  कभी नहीं रहता है समय का प्रभाव !अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के समयों का असर कभी कम होता है और कभी अधिक !प्रकृति में हो या जीवन में जब जैसा समय चल रहा होता है तब तैसा असर हो रहा होता है !अच्छे समय में अच्छा असर होता है और बुरे समय में बुरा असर समय के वेग के अनुसार हो रहा होता है !
         बुरे समय का असर जब जैसा जिस व्यक्ति पर पड़ता है तब तैसी समस्याएँ उस व्यक्ति के शरीर मन परिवार व्यापार आदि में घटित होती हैं !उसी प्रकार का असर उसके प्रति उससे संबंधित सगे सम्बन्धियों के स्वभावों शरीरों आदि पर पड़ रहा होता है!
        बुरे समय का प्रभाव शरीरों को रोगी बनाता है !मन में चिंता और तनाव पैदा करता है !घर ,परिवार ,व्यवहार व्यापार आदि में बाधाएँ उत्पन्न करता है सगे संबंधियों को अपने से दूर करता है !स्वास्थ्य और मन के लिए हानिकारक परिस्थितियाँ पैदा करता है बुरा समय !    
         समय कब कैसा चलेगा और उसमें तीव्रता कितनी होगी ?
         कब कैसा चलेगा समय और उसमें तीव्रता कितनी होगी ! ये सबकुछ अनिश्चित नहीं है और न ही कुछ अचानक घटित हो रहा होता है अपितु उसका निश्चित सिद्धांत होता है !उस सिद्धांत का ज्ञान रखने वाले लोग इस बात का पूर्वानुमान लगा लेते हैं कि भविष्य में किस वर्ष या महीने में प्रकृति में या व्यक्तिगत कब कैसा समय आएगा और उसमें तीव्रता कितनी कम या अधिक होगी !
          समय के पूर्वानुमान के आधार पर वे भविष्य में घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं का एवं किसी की शारीरिक मानसिक पारिवारिक व्यापारिक आदि समस्याओं का पूर्वानुमान लगा लिया करते हैं !
            समय का पूर्वानुमान लगाने का आधार क्या है ?
    को जानने समझने वाले जिसका पूर्वानुमान सूर्य और चंद्र की गति युति आदि के आधार पर लगाया जा सकता है इसे सूर्य और चंद्र की गति युति आदि को सूर्यसिद्धांत में वर्णित गणित के द्वारा समझा जा सकता है !गणित के द्वारा इसका पूर्वानुमान सैकड़ों वर्ष पहले से भी लगाया जा सकता है इसी पद्धति के आधार पर सुदूर आकाश में घटित होने वाली सूर्य चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाओं का पूर्वानुमान गणित के द्वारा बहुत पहले लगा लिया जाता है !


     उसे रोगी यही समय जब किसी का व्यक्तिगत रूप सभी जीव जंतुओं सभी लोग प्रभावित होते हैं 
         प्रकृति  और शरीरों में हर क्षण होने वाले बदलाव समय के कारण होते हैं समय अच्छा और बुरा दो प्रकार का होता है अच्छा समय सब कुछ अच्छा अच्छा करता है और बुरा समय सब कुछ बुरा बुरा करता है ! 
    ये बदलाव अच्छे और बुरे दो प्रकार के होते हैं अच्छे बदलाव सब कुछ अच्छा करते हैं और बुरे बदलाव सबकुछ बुरा करते हैं ! इनके बदलने का कारण है समय
    को समझने का साधन हैं सूर्य चंद्र -
              समय  दो प्रकार का होता है एक सामूहिक समय तो दूसरा व्यक्तिगत समय होता है तो दूसरा बीतता है
     पूर्वानुमान -
          मौसमसंबंधी घटनाएँ जो भविष्य में घटित होने की संभावनाएँ दिखती हैं जैसे -वर्षा कब होगी ?तूफान कब आएगा ?भूकंप कब आएगा ?आदि !ऐसी घटनाओं के विषय में पहले से पता लगा लेने को मौसम संबंधी पूर्वानुमान कहते हैं !
    पूर्वानुमान के लाभ - 
            वर्षा तूफान या भूकंप आदि के विषय में पूर्वानुमान प्राप्त हो जाने से ऐसी प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता किंतु पहले से पता लग जाने के कारण ऐसी घटनाओं के द्वारा भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान को प्रयास पूर्वक कम अवश्य किया जा सकता है !
         
         जीवन से संबंधित विषयों में भी होता है पूर्वानुमान -
           किसी के जन्मसमय का वह छोटा सा समयविंदु बहुत महत्वपूर्ण होता है !वह उसके सारे जीवन की अधिकाँश अच्छाई बुराइयों को अपने में समेटे होता है वही जन्मक्षण जीवन में घटित होने वाली सभी प्रकार की अच्छाइयाँ और बुराइयाँ सूक्ष्म रूप में विद्यमान होती हैं !यदि उस  जन्मक्षण का अनुसंधान सही प्रक्रिया से कर लिया जाए तो उस जीवन में अचानक घटित होने वाली बहुत सारी अच्छाइयों बुराइयों का पूर्वानुमान बहुत पहले से लगाकर उनसे सावधान  हुआ जा सकता है संभावित विपरीत परिस्थितियों से बचने का प्रयास किया जा सकता है एवं अनुकूल परिस्थितियों का अधिक से अधिक सदुपयोग किया जा सकता है !
     स्वास्थ्य और रोग के विषय में पूर्वानुमान -      

        जीवन का कौन वर्ष स्वास्थ्य के लिए कितना अच्छा या खराब होगा किस वर्ष में किस प्रकार के  रोग होने की संभावनाएँ विशेष अधिक होंगी तथा किस वर्ष में चोट चभेट लगने या किसी दूसरे के द्वारा अपने स्वास्थ्य के साथ कोई दुर्घटना घटित होने की संभावना बनेगी आदि बातों का पूर्वानुमान शरीर के रोगी होने से बहुत पहले लगाकर संभावित शारीरिक संकटों से बचने के लिए सावधान हुआ जा सकता है! 
      चिकित्सा के विषय में पूर्वानुमान -
        जन्मक्षण के आधार परइस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किसके शरीर में जीवन के किस वर्ष में हुआ कौन सा रोग कितने समय तक रहेगा !जितने समय तक जिस शरीर के रोगी होने का समय रहता है उतने समय तक उसे निरोग बनाने के लिए चिकित्सकों के द्वारा किए जाने वाले अच्छे से अच्छे प्रयास भी निरर्थक सिद्ध होते रहते हैं !अच्छी से अच्छी औषधियों के प्रयोग भी ऐसे रोगियों पर निष्फल होते देखे जाते हैं !समय यदि अधिक विपरीत हुआ तो कई बार उन प्रयासों के दुष्परिणाम होते देखे जाते हैं !समय यदि कम विपरीत हुआ तो उन चिकित्सकीय प्रयासों औषधियों आदि का असर भी दिखाई देने लगेगा !जब समय बिल्कुल
    बदलकर अच्छा हो जाता है तो चिकित्सा के लिए किए गए सामान्य प्रयासों के या सामान्य रोगों में बिना चिकित्सा के भी स्वस्थ होते देखा जाता है !    

     मनोरोग और तनाव -

    इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि उसके जीवन के किस वर्ष में किस प्रकार का स्वभाव एवं कैसी सोच बनेगी किस प्रकार के विचार आएँगे !कैसी पसंद होगी ! कैसे लोग या कार्य अच्छे लगेंगे कैसे लोगों विचारों कार्यों से अरुचि होगी !विचार आएँगे क्या भविष्य में घटित होने वाली वह कब कितना स्वस्थ रहेगा और कब कितना अस्वस्थ !उसके जीवन का कौन वर्ष किस प्रकार के कार्यों के लिए अच्छा होगा और किस प्रकार के कार्यों के लिए बुरा !कब सुखी रहेगा कब दुखी !कब संपन्न रहेगा और कब असम्पन्न !कब तनाव रहेगा और कब नहीं !कब हानि होगी कब लाभ !के उस जीवन से संबंधित

         शिक्षा के विषय में पूर्वानुमान-
            
     
         संबंधों में पूर्वानुमान -
         विवाह या प्रेम संबंधों में पूर्वानुमान -

        चिकित्सा के विषय में पूर्वानुमान-
         व्यापार के बनने बिगड़ने के विषय में पूर्वानुमान -
         पद प्रतिष्ठा या नौकरी के विषय में पूर्वानुमान -
        तनाव के कारणों की खोज -
       किसी के विवाह या प्रेम संबंधों में चल रहे तनाव  कारणों की खोज ?   
       सरकारी विभागों या निजी संस्थानों में विकास विषयक पूर्वानुमान -
        प्राइवेटसंगठनों आपसी तालमेल विषयक पूर्वानुमान-
        राजनैतिक दलों 
      पूर्वानुमान यदि मौसम के लिए आवश्यक हैं तो जीवन के लिए क्यों नहीं ?
          पूर्वानुमान केवल तूफान बाढ़ भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के लिए ही आवश्यक नहीं है अपितु इनकी आवश्यकता मानव जीवन से संबंधित सभी विषयों में होती है जैसे समय के प्रभाव से प्रकृति में हर पल कुछ न कुछ बदलता रहता है उसी प्रकार से शरीरों में ,चिंतन में ,परिस्थितियों में सभी प्रकार के बदलाव होते रहते हैं ये बदलाव कुछ अच्छे और कुछ बुरे होते हैं अच्छे बदलाव तो हर कोई आसानी से सह लेता है जबकि बुरे बदलावों को सहना कठिन होता है इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन के सभी क्षेत्रों से संबंधित बुरे प्रभावों को कम करने एवं अच्छे प्रभावों को बढ़ाने के प्रयाव में आजीवन  रहता है !यदि उसे उसकी भविष्य में  घटित होने वाली उन अच्छाइयों या बुराइयों के संभावित समय की जानकारी पहले से मिल जाए तो वो सतर्कता संयम पथ्य परहेज आदि करके प्रयास पूर्वक अच्छाइयों को और अधिक बढ़ा सकता है और बुरे एवं हानिकर परिस्थितियों को प्रयास पूर्वक कम कर सकता है ! इससे काफी बचाव हो जाता है ! इसलिए पूर्वानुमानों की आवश्यकता केवल मौसम के विषय में ही नहीं अपितु सारे जीवन एवं उसमें घटित होने वाली घटनाओं के विषय में होती है !
        पूर्वानुमानों के विषय में सबसे बड़ा भ्रम -
               वस्तुतः पूर्वानुमानों की परिकल्पना केवल वर्षा तूफान या भूकंप आदि प्राकृतिक घटनाओं के लिए ही नहीं की गई थी अपितु प्रकृति और शरीर का एक दूसरे से सीधा संबंध है जैसे प्रकृति में वर्षा बाढ़ आँधी तूफान भूकंप आदि घटनाएँ घटित होती रहती हैं वैसे ही शरीरों में अनेकों प्रकार के रोग एवं मानसिक परिस्थितियाँ बनती बिगड़ती रहती हैं !हमारे कहने का मतलब मन शरीर और प्रकृति तीनों एक साथ साथ चल रहे होते हैं !इसीलिए जिस समय वर्षा बाढ़ आँधी तूफान या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएँ जैसे प्रकृति में घटित हो रही होती है यही प्रभाव मनुष्यों पशुओं पक्षियों आदि में शरीरों और मानों पर भी पड़ रहा होता है जिससे उन्हें तरह तरह की बीमारियाँ एवं मानसिक तनाव आदि होते देखे जाते हैं !इसलिए जैसे प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान किया जाता है वैसे ही शारीरिक रोगों और मानसिक अवसाद आदि का पूर्वानुमान किया जा सकता है !

      प्रकृति में या जीवन में बदलाव होने का कारण है समय -
        इन बदलावों से ही हमें पता लग पाता है कि समय बीत रहा है ये परिवर्तन समय के व्यतीत होने की पहचान हैं !कल जैसा था आज वैसा नहीं है इससे समय बीतने का अनुमान होता है और जो आज जैसा है वो कल वैसा नहीं रहेगा उसमें बदलाव आएँगे और उन बदलावों में क्या क्या किस किस प्रकार से बदलने की सम्भावना है इसकी जानकारी आगे से आगे करते रहना ही समय का पूर्वानुमान है !

     जाएगा कल ऐसे बदलावों के होने का कारण प्रकृति से लेकर शरीरों मनोदशाओं परिस्थितियों आदि पर पड़ने वाला समय का प्रभाव होता है समय के अनुशार होने वाले बदलाव स्वतंत्र रूप से हो रहे होते हैं किंतु इन परिवर्तनों से जब जिसका हित  होने लगता है तब वो उस परिस्थिति को अच्छा मानने  लगता है और जो उसके हित में नहीं होता है वो उसे बुरा कहने लगता है !

    उद्देश्य किसी को सुख या दुःख देना नहीं होता है ऐसे बदलावों जिसे सुख व जो जिसके पक्ष में होते हैं वो उन्हें अच्छा मान लेता है समय के प्रभाव  हैं हैं इन  समय के साथ

     में अच्छे या बुरे इसका कारण है समय !समय के साथ साथ सब कुछ से


    प्रत्येक क्षेत्र में से होने वाले संभावित नुक्सान को कम करने के लिए पूर्वानुमान बहुत सहायक होते हैं !इसी प्रकार से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित भविष्य में पैदा होने वाली समस्याओं का पूर्वानुमान लगाकर उनसे होने वाले संभावित नुक्सान को प्रयास पूर्वक घटाया जा सकता है !ऐसी संभावित समस्याओं का पूर्वानुमान लग जाने से कईबार तो  इनसे पूरी तरह बचाव हो जाता है !
             किसी बच्चे का स्वास्थ्य यदि बिगड़ने वाला है या भविष्य में जिस वर्ष स्वास्थ्य बिगड़ सकता है जितने समय के लिए बिगड़ सकता है यदि इसका पूर्वानुमान लगा लिया जाए तो खान पान रहन सहन में सावधानी वरत कर संभावित रोग से होने वाले नुक्सान को घटाया जा सकता है या फिर पूरी तरह से ही सुरक्षित बचा जा सकता है !
         दुर्घटना -
           

    पैदा होने वाली छोटी बड़ी सभी प्रकार की समस्याओं ,व्यापारिक नुकसानों पूर्वानुमानों का सहारा लेकर
       
     पूर्वानुमान विज्ञान क्या है ?
          कल की चिंता अथवा भविष्य का भय समाप्त करता है पूर्वानुमान विज्ञान !भविष्य के लिए सावधान करता है पूर्वानुमान विज्ञान !संसार का प्रत्येक व्यक्ति इस बात का पूर्वानुमान लगाकर चलता है कि कल  क्या होगा ? अर्थात जो कार्य हम शुरू करने जा रहे हैं उसका परिणाम क्या होगा ?भले उसका लगाया गया अनुमान गलत ही क्यों न निकले किंतु वो लगता अवश्य है !यहाँ पूर्वानुमान के नाम पर भविष्य में मिलने वाले परिणामों के विषय में सब कुछ अच्छा अच्छा सोच लेता है किंतु जब वैसा नहीं होता है तब उसे तनाव होता है ! 
     पूर्वानुमान जरूरी क्यों है ?
       अनुमान और पूर्वानुमान में क्या अंतर है ?
         पूर्वानुमान उसे कहते हैं जब कोई घटना किसी भी रूप  प्रारंभ ही न हुई हो उसके दूर दूर तक कोई लक्षण प्रकट या परोक्ष रूप में दिखाई ही न पड़ रहे हों किन्हीं अन्य लक्षणों के द्वारा उस घटना के भविष्य में घटित होने का पूर्वानुमान लगा लिया जाए !जैसे समुद्रताप के द्वारा वर्षा के संबंध में पूर्वानुमान किया जाना ये पूर्वानुमान पद्धति की श्रेणी में आता है किंतु सुदूर आकाश में लगे रडारों की मदद से किसी क्षेत्र में बनते दिख रहे वर्षा या आँधी तूफान को देखकर उसके चलने की दिशा और गति आदि के द्वारा अनुमान लगाकर किसी क्षेत्र में आँधी या वर्षा होने का अंदाजा लगा लेना ये अनुमान हो सकता है किंतु पूर्वानुमान नहीं !यही कारण है कि कई बार  कई कई दिनों तक लगातार चलने वाली वर्षा बाढ़ के समय आधुनिक मौसम वैज्ञानिक दो दो तीन तीन दिन  बढ़ाते चले जाते हैं ऐसे आज आज कल कल करते करते वे कई कई सप्ताह निकाल ले जाते हैं !एक बार तेज तूफान आ जाए तो बेचारे अपनी वास्तविकता खुल जाने के भय से इतने ज्यादा डर जाते हैं कि भविष्यवाणियों के नाम पर कई कई सप्ताह तक दो दो चार चार दिन के अंतर से तूफान आने की  अफवाहें फैलाते रहते हैं ! जिनमें अधिकाँश गलत ही होती रहती हैं !यही स्थिति अन्य प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के विषय में करते रहते हैं !वर्षा और तूफानों के विषय में झूठ साँच तीर तुक्के मारा करते हैं सही हो गए  तो ठीक और गलत हो गए तो  ठीक !फिर भी वर्षा तूफान प्रदूषण आदि विषयों में तो इधर का विक्षोभ उधर का विक्षोभ या कुछ नहीं तो ग्लोबल वार्मिंग जैसे  भ्रामक शब्दों का प्रयोग करके बच निकलते हैं किंतु भूकंपों संबंधी पूर्वानुमानों के विषय में ऐसी  कलाएँ काम नहीं आती हैं !वर्षा के विषय में तो इधर का विक्षोभ उधर चला गया या कुछ और गढ़ बनाकर बोला जा सकता है किंतु भूकंपों के विषय में ये कला काम नहीं आती है उसमें तो जिस दिन जहाँ भूकंप आने की भविष्यवाणी की जाएगी वहाँ भूकंप आएगा तभी माना जाएगा अन्यथा यह मौसम विज्ञान वाला झूठ भूकंप के पूर्वानुमानों के विषय में कैसे चलाया जा सकता है !

         पूर्वानुमान की प्रचलित प्राचीन परंपराएँ -    
      प्राचीन काल से ही किसी न किसी रूप में विश्व के हर कोने में और हर कार्य के विषय में पूर्वानुमान लगाने के मानव ने अपने अपने अनुभवों के आधार पर मान्यताएँ बना रखी हैं जो कभी गलत तथा कभी सही निकल जाया करते हैं जब सही निकल जाते हैं तब वो प्रसन्न हो लेते हैं और जब गलत निकल जाते हैं तब उसे अपने से हुई कोई चूक मानकर भुला देते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं !सैकड़ों वर्षों से यही विधा प्रायः सभी जगहों परम्पराओं में देखने सुनने को मिलती रही है !इसके लिए वे स्वप्न,अंग फड़कने ,पशुओं पक्षियों आदि के स्वभाव एवं व्यवहार परिवर्तनों के आधार पर अनुमान लगाते रहे हैं !आकाशीय गतिविधियों एवं वृक्षोंबनस्पतियों आदि प्राकृतिक बदलावों के आधार पर पर भी प्रकृति सम्बन्धी पूर्वानुमान लगाते रहे हैं जो सही और गलत दोनों होते रहे हैं !
       पूर्वानुमान विज्ञान की आवश्यकता -
           पूर्वानुमान विज्ञान का अतिविशाल क्षेत्र  है इस संसार में जो भी कार्य अपने आपसे हो रहा है या  द्वारा किया जा रहा है या प्रकृति में स्वयं घटित हो  रहा है पूर्वानुमान तो सभी क्षेत्रों में आवश्यक हैं क्योंकि पूर्वानुमान आगे से आगे सावधान रहने में मदद करता है नुक्सान होते समय बचाव कार्यों के लिए उचित समय देता है इसलिए पूर्वानुमानविज्ञान की आवश्यकता प्रकृति से लेकर जीवन तक के सभी क्षेत्रों में है !
            पूर्वानुमान विज्ञान का वास्तविक आधार क्या है ?
         विडंबना इस बात की है कि पूर्वानुमानविज्ञान अभी तक केवल तीर तुक्का मात्र ही बनकर रह गया है क्योंकि प्रचलित परम्पराओं से लेकर आधुनिक विज्ञान तक किसी के पास किसी भी विषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए कोई प्रमाणित आधार नहीं है जिसके आधार पर वो कह सके कि ऐसा होगा!सब कुछ कपोल कल्पना पर चल रहा है ! वैसे भी पूर्वानुमान को लोग इतने छिछलेपन से ले रहे हैं जो मन आता है सो बोल दिया जाता है !जो हो जाता है सो ठीक और जो नहीं हो जाता है वो उनकी बला से !केवल परंपराएँ ही नहीं अपितु सरकारों के द्वारा भारी भरकम धनराशि खर्च करके चलाए जा रहे प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित पूर्वानुमान भी इसी सोच के साथ आगे बढ़ाए जा रहे हैं !उनके पास भी कोई आधार ही नहीं है !
            पूर्वानुमान के क्षेत्र में आधुनिक विज्ञान की भूमिका !    चिकित्सा हो या प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित सभी प्रकार के पूर्वानुमानों की दृष्टि से आधुनिक विज्ञान बिल्कुल खाली हाथ है !इनके पास पूर्वानुमान करने लायक प्रामाणिक तौर पर कुछ भी नहीं है ! गाँवों में जैसे किसी के घर से धुआँ उठता देखकर आग जलने का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है और साथ ही इस बात का भी पूर्वानुमान लगा लिया जाता है कि  भोजन का समय है संभवतः भोजन बन रहा होगा !ठीक इसी पद्धति से चलाया जा रहा है आधुनिक मौसम विज्ञान !
          ये तो अनुमान है इसमें सच्चाई कुछ और भी हो सकती है !हो सकता है भोजन न बन रहा हो किसी अन्य कारण से आग जलाई गई हो आदि आदि !आधुनिक मौसम विज्ञान आजादी के बाद से आजतक इसी प्रक्रिया से आगे बढ़ता जा रहा है !जिसके संचालन सैलरी रिसर्च अदि पर  सरकारें  भारी भरकम धनराशि खर्च किया करती हैं उस शोध का परिणाम न आज तक कुछ सामने आया है और न ही भविष्य में आने की उम्मींद है क्योंकि रिसर्च की दिशा ही भटकी हुई है !भूकंप ढूँढने के लिए गहरे गड्ढे खोदना फिर उसमें मिट्टी भरना यदि इसे ही अनुसंधान माना जा रहा है तो मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि भूकंप संबंधी पूर्वानुमान  ही नहीं की जानी चाहिए !
    मौसम का पूर्वानुमान करना आधुनिकविज्ञान के बश की बात ही नहीं है !जानिए क्यों ?
         वस्तुतः सर्दी और गर्मी दो प्रकार का मौसम होता है कहने को तो सर्दी का कारक चंद्र और गर्मी का कारक सूर्य होता है !किंतु चंद्र का प्रभाव भी सूर्य के ही आधीन है क्योंकि सूर्य का प्रभाव अर्थात गर्मी बढ़ेगी तो चंद्र का प्रभाव अर्थात सर्दी घटेगी !इसी प्रकार से सूर्य और चंद्र के संयुक्त प्रभाव से वायु का निर्माण होता है !
         इस प्रकार से प्रकृति में होने वाले सभी परिवर्तनों का कारक सूर्य ही है इतना ही नहीं अपितु यही सूर्य भूकंप वर्षा बाढ़ आँधी तूफान आदि सभी घटनाओं का प्रमुख कारक है !सूर्य के द्वारा ही गर्मी सर्दी वर्षा आदि ऋतुओं का निर्माण होता है !इसलिए प्राकृतिक आपदाओं को समझने के लिए सूर्य को ही समझना पड़ेगा ! सूर्य की ही गतिविधियों पर नजर रखनी होगी सूर्य में समय समय पर होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन करना होगा !इसके लिए वैदिक विज्ञान का विश्व प्रसिद्ध  'सूर्यसिद्धांत'नामक अत्यंत प्राचीन  ग्रंथ है जिसमें गणित के द्वारा सूर्य में होने वाले परिवर्तनों गति एवं गति विधियों का अध्ययन किया जाता है ! जिसके आधार पर आकाश में घटने वाली सूर्य और चंद्र ग्रहण जैसी घटनाओं का एक एक सेकेण्ड सटीक पूर्वानुमान सैकड़ों वर्ष पहले लगा लिया जाता है !उसी सूर्य सिद्धांत की गणित पद्धति से भूकंप वर्षा बाढ़ आँधी तूफान आदि सभी घटनाओं का पूर्वानुमान भी लगाया जा सकता है !इसके अलावा आधुनिक विज्ञान के पास प्रकृति आपदाओं से संबंधित पूर्वानुमान लगाने का और दूसरा कोई विकल्प  है ही नहीं !
         रोगों का पूर्वानुमान -
             जिस प्रकार से प्रकृति में सभी प्रकार की प्राकृतिक घटनाएँ घटित होने का वास्तविक कारण सूर्य और चंद्र होता है उसी प्रकार से शरीरों में होने वाले प्रायः अधिकाँश रोग सर्दी और गर्मी का अनुपात बिगड़ने से होते हैं !इसलिए  सभी प्रकार के रोगों का भी वास्तविक कारण सूर्य और चंद्र ही होते हैं ! क्योंकि रोग भी तो सर्दी गर्मी से ही होते हैं इसमें भी मुख्यकारण तो सूर्य ही है !सूर्य प्रभाव के अनुशार ही शरीर और संसार में एक साथ एक प्रकार की घटनाएँ घटित हो रही होती हैं वातावरण में यदि अधिक ठंढक होगी तो प्रकृति में सर्दी से संबंधित प्राकृतिक आपदाएँ घटित होंगी और शरीरों में अधिक सर्दी से होने वाले रोग पनपेंगे !इसलिए कोई भी व्यक्ति कब अर्थात किस वर्ष कितने समय के लिए रोगी होगा इसका पूर्वानुमान उस पर पड़ने वाले सूर्य के प्रभाव का अध्ययन और अनुसंधान करना होता है !जिसके लिए उसका वास्तविक जन्म समय आवश्यक होता है !

         किसी रोगी पर कितना होगा चिकित्सा का असर ?इस बात का पूर्वानुमान ! 
          एक जैसे सौ रोगियों की चिकित्सा यदि एक प्रकार की औषधियों से एक ही प्रक्रिया से एक ही चिकित्सक करता है !तो उसके परिणाम स्वरूप कुछ रोगी स्वस्थ हो जाते हैं कुछ अस्वस्थ बने रहते हैं और कुछ मर जाते हैं !इससे ये प्रश्न उठता है कि किसी रोगी के स्वस्थ होने या अस्वस्थ बने रहने या मर जाने में यदि सारी भूमिका चिकित्सकों की चिकित्सा प्रक्रिया की और औषधियों की ही होती तो परिणाम भी सभी अर्थात सौ रोगियों के साथ एक जैसा ही घटित होना चाहिए था !रोगी के अस्वस्थ बने रहने या उसके मर जाने के लिए न तो चिकित्सक ने प्रयास किया और न ही रोगी ही ऐसा चाहता था !
          ऐसी परिस्थिति में चिकित्सक की चिकित्सा प्रक्रिया के विरुद्ध ,सेवन की जा रही औषधियों के स्वभाव के विरुद्ध चिकित्सक के प्रयासों के विरुद्ध और रोगी की इच्छा के विरुद्ध परिणाम देने का प्रमुख कारण इन चारों से अलग कुछ और होता है !वस्तुतः किसी व्यक्ति के जन्म समय में उसके ऊपर पड़ने वाले सूर्य और चंद्र के प्रभाव की सबसे बड़ी भूमिका होती है !अलग अलग जन्म समयों में और भिन्न भिन्न जन्म स्थानों में पैदा होने के कारण सभी रोगियों पर भिन्न भिन्न प्रकार से  सूर्य और चंद्र का प्रभाव पड़ता है !
          सूर्य और चंद्र का प्रभाव जिस रोगी पर जब और जितने समय तक उचित अनुपात में पड़ रहा होता है तब तक वह व्यक्ति स्वस्थ रहता है और जैसे ही जिस व्यक्ति पर सूर्य और चंद्र के प्रभाव का अनुपात विगड़ जाता है वैसे ही वो रोगी होने लगता है !चूँकि व्यक्तियों पर पड़ने वाला यह सूर्य और चंद्र का प्रभाव सूर्य और चंद्र की  गति और समय बीतने के साथ साथ  बदलता रहता है! वही सूर्य और चंद्र का प्रभाव कब किस व्यक्ति पर कैसा पड़ेगा इसका पूर्वानुमान उस व्यक्ति के जन्म समय और जन्म स्थान का अनुसंधान करके उसके रोगी होने से बहुत पहले लगा लिया जा सकता है उसके रोगी होने का पूर्वानुमान !
         ऐसे प्रकरणों में सूर्य गणित के द्वारा इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि कौन व्यक्ति रोगी कब होगा और स्वस्थ कब होगा !चिकित्सा पद्धतियाँ भी रोगी के जन्म समय के अनुशार ही फल देती हैं !तभी तो अक्सर देखा जाता है कोई  दवा एक डाक्टर एक ही तरह के रोगियों में एक तरह की चिकित्सा करके भी सबको सभी रोगियों को स्वस्थ नहीं कर पाते हैं किन्हें स्वस्थ होना है उसका पूर्वानुमान उनके जन्म समय के अनुशार ही उन पर वर्तमान समय में पड़ने वालेसूर्य और चंद्र के प्रभाव का अध्ययन करके लगाया जा सकता है !
                                                            मौसम , शिक्षा ,स्वास्थ्य , संबंध,
    चिकित्सा के विषय में पूर्वानुमान -   
    मौसम के विषय में पूर्वानुमान -
    संबंधों के विषय में पूर्वानुमान
     किस बच्चे की शिक्षा कैसी रहेगी ?
    किस बच्चे की शिक्षा के लिए कौन वर्ष अच्छा होगा !
    किस बच्चे की शिक्षा के लिए कौन विषय अच्छा रहेगा
    कौन किस वर्ष विषय को पढ़कर सफल हो सकता है
     कौन क्या पढ़कर कितनी तरक्की कर सकता है इसका पूर्वानुमान ! 
    कौन किसके साथ पार्टनरसिप  व्यापार कर सकता है इसका पूर्वानुमान ! 
    किसे किस   प्रकार के व्यापार में सफलता मिल सकती है इसका पूर्वानुमान  
    किसी को तनाव कब होगा कितने दिन रहेगा इसका पूर्वानुमान !
    तनावग्रस्त किस रोगी पर कैसी काउंसलिंग का असर होगा इसका पूर्वानुमान !
    पति पत्नी के बीच तनाव कब होगा कितने दिन चलेगा इसका पूर्वानुमान ?
    तलाक लेना चाहिए या सब कुछ ठीक हो जाएगा इसका पूर्वानुमान ?
    प्रेमी प्रेमिका के संबंध चलेंगे या नहीं चलेंगे तो कब तक इसका पूर्वानुमान !
    किसे किसके सामने चुनाव लड़ाया जाए तो जीत सकता है इसका पूर्वानुमान !
    देश के किस भाग में दंगा फैल सकता है इसका पूर्वानुमान ?
    देश के किस भाग में कब  आतंकी हमला हो सकता है इसका पूर्वानुमान ?
    देश के किस भाग में कब किस प्रकार के रोग फैल सकते हैं इसका पूर्वानुमान !
    वर्षा कब होगी इसका पूर्वानुमान ?
    आँधी कब आएगी इसका पूर्वानुमान ?
     
       पूर्वानुमान लगाया कैसे जाए ?

              प्रकृति में ,समाज में और किसी के व्यक्तिगत जीवन में कल अर्थात भविष्य में क्या होगा !यह जानने की इच्छा मानव समाज में हमेंशा से रही है !
           किसी के यहाँ बच्चा पैदा होते ही माता पिता आदि उसके भविष्य के विषय में अनेकों प्रकार के पूर्वानुमान लगा लेना चाहते हैं कि बच्चा भविष्य में क्या बनेगा , पढ़ाई में कैसा रहेगा ,उसका स्वास्थ्य कैसा रहेगा या  तरक्की कितनी कर पाएगा !आदि !!
           किसी बच्चे की शिक्षा के लिए सर्व प्रथम पूर्वानुमान किया जाना चाहिए कि कौन बच्चा किस वर्ष में शिक्षा के लिए कैसा रहेगा एवं किस प्रकार के विषयों को पढ़ने में उसकी रूचि किस वर्ष होगी ?
         इसी प्रकार से विवाह के समय हर कोई पूर्वानुमान जान लेना चाहता है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ कुशलता पूर्वक कब तक रह पाएँगे आपस में कोई तनाव तो नहीं होगा या तलाक जैसी परिस्थिति तो पैदा नहीं होगी !संतान होगी क्या ?
         कोई लड़का या लड़की जब एक दूसरे से जुड़ना प्रारंभ करते हैं तो उन्हें इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि उन दोनों के जुड़ने से एक दूसरे से किसको कितने लाभ या हानि की संभावना है और या संबंध कब तक चलेगा तथा किसकी किस प्रकार की लापरवाही एक दूसरे के लिए कितनी घातक बन सकती है ?
           जो व्यक्ति जिस देश शहर या जिस घर में रहने जा रहा है या रह रहा है वो उसके लिए और उसके परिवार के किस  सदस्य के लिए कैसा रहेगा ?
         कोई व्यक्ति किसी वस्तु का व्यापार करता है उस वस्तु के व्यापार से उसे लाभ होना संभव है क्या ?
         कोई व्यक्ति कुछ लोगों की साझेदारी में कोई व्यापार कर रहा है उसमें किस व्यक्ति से उसे कितना सावधान रहना चाहिए तथा किससे कितने लाभ हानि होने की संभावना है !
          किसी परिवार के कई सदस्यों में से किस किस का स्वभाव सोच विचार आदि कैसा रहेगा उसके साथ रहने के लिए परिवार के किस सदस्य को किस सदस्य का कितना क्या क्या सहना पड़ेगा !
         किसी कंपनी संस्था संस्थान संगठन सरकार या राजनैतिक दल की तरक्की के लिए उसमें प्रभावी पदों पर बैठे नीति निर्धारक लोगों में से कौन सदस्य किस सदस्य के विषय में कैसे विचार रखता है !कौन किससे किस प्रकार से मिलकर चल सकता है !कौन किसके नीचे या ऊपर रहकर  सकता है !कौन किस विषय से संबंधित काम कितने अच्छे ढंग से सँभाल सकता है !आदि बातों का पूर्वानुमान हर कोई लगा लेना चाहता है !
             प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के प्रत्येक वर्ष आदि के विषय में इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि कौन वर्ष हमारे स्वास्थ्य अथवा मानसिक तनाव की दृष्टि से कितना अच्छा या बुरा होगा ?
          हर किसी को इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि किस वर्ष में उसे किस प्रकार की शारीरिक मानसिक आर्थिक पारिवारिक व्यवहारिक व्यापारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ?
          इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि किसे किस वर्ष में सर्दी या गर्मी से कितना सावधान रहने की आवश्यकता है ?
      सेना के क्षेत्र में जाने वाले प्रत्येक सैनिक को अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का पूर्वानुमान अवश्य होना चाहिए ?  
          स्वास्थ्य के विषय में हर चिकित्सक को इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि उसके द्वारा की जा रही चिकित्सा से किस रोगी को कितना लाभ हो सकता है !
           प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि उसे इस वर्ष जो रोग हुआ है वो रहेगा या जाएगा  या कहीं ये आयु समाप्ति का संकेत तो नहीं है !
            जिसे जब जो चोट लगती है या रोग प्रारंभ होता है उसे इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि इस रोग या चोट से कितने समय में मुक्ति मिलेगी !कहीं ये किसी बड़े रोग की शुरुआत तो नहीं है !
            सरकार के किसी विभाग या किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते समय इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि इस जगह हमारे ऊपर नीचे काम करने वाला कौन व्यक्ति हमसे कैसी अपेक्षा रखता है !




          अपने विषय में इस बात का पूर्वानुमान होना चाहिए कि में


    करते रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वभाव सोच विचार आदि का पूर्वानुमान हो कि 


    लोग जानना चाहते हैं 


    उसके पास धन कैसा रहेगा पढ़ेगा नहीं पढ़ेगा, कम पढ़ेगा या अधिक पढ़ेगा आदि !


    के लिए हर कोई चिंतित है !इसके आने वाले समय में इस बात को पहले से जान लेना ही तो पूर्वानुमान है !इसलिए इसे और पूर्वानुमान         

     wether(मौसम )           
       वर्षा , आँधी तूफान,सर्दी -गर्मी 
        प्राकृतिक आपदाएँ -Natural Disasters
    स्वास्थ्य -
    सामूहिक रोग-Collective Disease
    पारिवारिक रोग -Familial Disease
    व्यक्तिगत रोग -Personal Disease

      तनाव - stress
     राष्ट्रीय तनाव     -    National Stress -
     सामाजिक तनाव -   Social Stress 
     पारिवारिक तनाव -  Family stress 
     वैवाहिक तनाव -     Marital Stress 
     व्यक्तिगततनाव -  Personal stress
     अतिरिक्त समस्याएँ -Additional Problems 
      संबंध - Relation
    अंतर्राष्ट्रीय संबंध -International Relations
    राजनैतिक संबंध - Political Relations 
    सामुदायिक संबंध -Community Relations 
    पारिवारिक संबंध -Family Relations 
    वैवाहिक संबंध     -Matrimonial connection

    Monday, 18 June 2018

    अपराधी और अधिकारी एक सिक्के के दो पहलू !

    घूसखोरअधिकारी और मदारी बराबर हैं !अधिकारी काम न करने के बहाने बताया करते हैं तो उनके बहुरुपिया बंदर घूस न मिलने तक सिर हिलाया करते हैं !
       घूस के पैसे मिलते ही दोनों दुम हिलाने लगते हैं फिर कोई कुछ भी करवा ले इन्हें केवल घूस देता जाए !विजय माल्या या नीरव मोदी जैसे लोगों ने इन्हीं बंदरों को पटा लिया होगा !जितने प्रकार के अपराध हो सकते हैं यदि उनकी कायदे से छानबीन हो तो उसकी जड़ में कोई घूसखोर अधिकारी ही निकलेगा भले वो सीधे तौर पर सम्मिलित न हो !
        सरकारी जमीनों पर कब्जे या मकानों में अवैध निर्माण को रोकने की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों ने इधर सरकार से सैलरी अवैध कब्जे या अवैध निर्माण न करने देने की ली और जनता से घूस अवैध कब्जे और अवैध निर्माण करवाने की ली !दोनों तरफ से सरकारी बन्दर मालामाल हो रहे हैं सरकार उनका क्या बिगाड़ ले रही है !
         ही एक्टिव हो जाते हैं !वस्तुतः घूस देकर इन्हें रिचार्ज करना पड़ता है ! घूस पाते ही ये कर्तव्यनिष्ठ शालीन सदाचारी हो जाते हैं !जनता को इन बहुरूपियों से जूझना पड़ता है थक हार के वो भी घूस देकर ही काम करा पाती है !विधायक सांसद सभी हिस्सा लेते होंगे तभी तो भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ने की हिम्मत नहीं कर पाते  हैं बेचारे !
          अधिकारी कमजोर पड़ेंगे तो अपराधी बढ़ेंगे ही और अधिकारी मजबूत होंगे तो मजाल है अपराधी अपराध कर जाएँ !अधिकारी ईमानदारी से परिश्रम पूर्वक कार्य करें भ्रष्टाचार को बढ़ावा न दें तो न बढ़ेंगे अपराधी और न  अपराध !अपराधों से तंग सरकार अपराधियों को पकड़ने में जी जान लगा देती है किंतु सरकार में हिम्मत है तो भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़े और उन पर करे कठोर से कठोर कार्यवाही जिसे देखकर घूसलेने में दूसरे अधिकारी के हाथ काँपें !घूस का पैसा वो घर ले जाएँ तो पत्नी बच्चे उन पैसों को छूने में भय खाएँ !भ्रष्टाचारियों की संतानें बाप की बेईमानी की कमाई का बहिष्कार करें !घूस खोर बाप से उनके बच्चे बोलना बंद कर दें !ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पति का पत्नी बहिष्कार करे !घर के सदस्य उस पैसे का उपयोग न करें तब रुक सकते हैं अपराध !
         सरकारें भ्रष्ट अधिकारियों और अपराधियों के विरुद्ध भाषण तो बहुत देती हैं किंतु कार्यवाही करने में हिचकती हैं क्योंकि उसमें सरकारों में सम्मिलित लोगों के भी हाथ पैर फँसे होते हैं !अन्यथा घुस खोर अधिकारियों पर सरकारें कठोरता क्यों बरतें !
         सरकारें यदि घूसखोर अधिकारियों पर अंकुश लगा ले तो जड़ से समाप्त हो सकते हैं अपराध !सरकार उन्हें देश वासियों के खून पसीने की कमाई से सैलरी देती है तो उनसे ईमानदार कर्तव्य पालन की अपेक्षा क्यों नहीं रखती है !

    Saturday, 19 May 2018

    chikit

                                 
                                                                  डॉ .शेषनारायण वाजपेयी 
      ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य,
    एम. ए. हिंदी, पी.जी.डी.पत्रकारिता 
    Ph.D. हिंदी(ज्योतिष) B.H.U 

                   
                                         ज्योतिषायुर्वेद               

                                                                           1.
                                                        चिकित्सा में पूर्वानुमान  -
          किसी के शरीर में रोग होने से पहले ही उनका पूर्वानुमान लगाकर रोक थाम के लिए उचित प्रयास किसे जा  सकते हैं !पूर्वानुमान हो जाने पर आहार विहार खान पान रहन सहन आदि स्वास्थ्य अनुकूल संयमित बना करके उचित चिकित्सकीय सावधानियाँ वरती जा सकती हैं इस प्रकार से कई रोगों को प्रारंभ होने से पहले ही रोका जा सकता है !जो  रोग प्रारंभ हो भी गए उनका विस्तार होने से पहले ही उन्हें चिकित्सकीय सावधानियों से समाप्त किया जा सकता है !इसके लिए ज्योतिष आयुर्वेद और योग जैसे शास्त्रों में अनेकों विधि व्यवस्थाएँ मिलती हैं !रोगों की इसी पूर्वानुमान पद्धति से प्रारंभ में ही रोगों की असाध्यता का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है !
         ज्योतिष शास्त्र के द्वारा समय का अनुसन्धान करके ,योग के द्वारा शरीर के आतंरिक अनुभवों का अनुसंधान करके एवं आयुर्वेद के द्वारा शरीर में दिखने वाले अरिष्ट लक्षणों के आधार पर साध्य कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों  का पूर्वानुमान लगा लिया जाता है ! इसके साथ साथ मृत्यु के आसन्न समय का भी पूर्वानुमान भी लगा लिया जाता है !
            प्रचलित चिकित्सा कर्म में प्रायः किसी के शरीर में  हो चुके रोगों की चिकित्सा पर ही ध्यान होता है वे रोग जैसे जैसे बढ़ते जाते हैं जाँच और चिकित्सा का दायरा वैसे वैसे बढ़ता चला जाता है !चिकित्सा के द्वारा कुछ रोगों से मुक्ति मिल  जाती है चिकित्सा के बाद भी कुछ रोग चला करते हैं यहाँ तक कि सघन चिकित्साकाल में भी कुछ  रोगियों की मृत्यु होते देखी जाती है !ऐसी परिस्थिति में प्रारंभिक काल से ही पूर्वानुमान  की बहुत बड़ी आवश्यकता होती है !
        प्रायः किसी को कोई रोग एक बार हो जाने के बाद रोगी को रोग जनित पीड़ा तो मिल ही चुकी होती है ! अब वो पीड़ा और अधिक न बड़े और उसे घटाने का प्रयास करके रोगी को स्वस्थ करना यह विधा चिकित्सा की दृष्टि से वर्तमान समय में प्रचलित है किंतु आवश्यक होने के बाद भी यह विधा चिकित्सा के संपूर्ण उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाती है !रोग होने से पूर्व रोग का पूर्वानुमान लगाकर किसी को रोगी होने से बचा लेना चिकित्सा की सर्वोत्तम पद्धति है ! इसमें ज्योतिषशास्त्र का भी सहयोग लिया जा सकता है !     
                                                                 2.
                            ऋतुओं के विकार से होने वाले रोगों का पूर्वानुमान -
        मेष संक्रांति से वृष के अंत तक ग्रीष्मऋतु मानी गई है ,मिथुन और कर्क में प्रावृट,सिंह और कन्या संक्रांति में वर्षा,तुला और बृश्चिक  में शरद ,धनु और मकर में हेमंत तथा कुंभ और मीन की संक्रांति में बसंत ऋतु  होती है ! इसी क्रम में समय के अनुशार ही दोष संचित कुपित और शांत होते रहते  हैं ! - शार्ङ्गधर संहिता 
           कई बार ऋतुओं के जो स्वाभाविक गुण हैं उन गुणों की अधिकता होने से या उनके विपरीत गुण आ जाने से वातादि दोष प्रकुपित हो जाते हैं इससे उनसे संबंधित तरह तरह के रोग पनपने लगते हैं!
          चूँकि ऋतुओं का सीधा संबंध सूर्य से है इसलिए सूर्य के बनते बिगड़ते स्वभाव का और घटते बढ़ते प्रभाव का असर ऋतुओं पर पड़ता ही है!इसलिए ऋतुओं के स्वाभाविक गुणों के घटने बढ़ने आदि विकारों का कारण सूर्य है और सूर्य पर प्रभाव डालने वाले ग्रहों की दृष्टि और युति आदि है !
         इस प्रकार से ऋतुएँ सूर्य आदि ग्रहों  के आधीन हैं और सूर्य की गति युति आदि का आकलन सिद्धांत गणित एवं फलित ज्योतिष के द्वारा किया जा सकता है ! इससे सूर्य आदि ग्रहों के स्वभाव प्रभाव के घटने बढ़ने का गणितागत अनुसंधान करके उसी के आधार पर ऋतुओं में आने वाले संभावित विकारों और उन विकारों के कारण होने वाले संभावित रोगों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
           उसी के अनुशार उचित आहार विहार संयम सदाचरण एवं संभावित रोगों से बचने के लिए औषधि आदि के द्वारा रोग निरोधक (प्रिवेंटिव) चिकित्सकीय सावधानियाँ वरती जा सकती हैं !ऐसे प्रयास से संभावित रोगों के होने से पूर्व ही रोगों को नियंत्रित करके लोगों को रोगी होने से बचाया जा सकता है !
              अन्य मत से ऋतुओं का कारण सूर्य और चंद्र दोनों को  ही माना गया है -
     'अग्निसोमात्मकंजगत' "त एते शीतोष्णवर्ष लक्षणाश्चन्द्रादित्ययोः" अर्थात ऋतुओं के परिवर्तन का कारण सूर्य और चंद्र हैं !इसमें भी      "वर्षाशरदहेमंताः तेषु भगवान् आप्यायते सोमः " 
         अर्थात वर्षा शरद और हेमंत ये तीन  चंद्र के प्रभाववाली ऋतुएँ हैं ! 
             इसी प्रकार से शिशिर बसंत और ग्रीष्म ये सूर्य के प्रभाव वाली ऋतुएँ हैं !
                          "शिशिरवसंतग्रीष्माः भगवान् आप्यायतेर्कः !"    
          इससे सूर्य एवं चंद्र की गति युति आदि का आकलन सिद्धांत गणित एवं फलित ज्योतिष के द्वारा करके ऋतुओं में आने वाले संभावित विकारों का और उनके कारण होने वाले संभावित रोगों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है ! ऐसे रोगों को भविष्य में  होने से रोकने के लिए सावधानी पूर्वक चिकित्सा शास्त्र के द्वारा प्रभावी प्रयास करके समाज को ऋतु विकारजन्य संभावित रोगों की पीड़ा से बचाया जा सकता है !
                                            3.
    महामारी फैलने का पूर्वानुमान - 
       सूर्य चंद्र आदि ग्रहों नक्षत्रों आदि के दुष्ट संयोग से प्राकृतिक परिस्थितियाँ बिगड़ने लग  जाती हैं !
                            नक्षत्रग्रहचंद्रसूर्यानिलानां दिशां च प्रकृति भूतानामृतु वैकारिकाः भावाः !   
                                                                                                                             -चरक संहिता  
        इससे उस क्षेत्र या जनपद में वातादि दोष प्रकुपित होकर वहाँ के वायु,जल,देश और समय को विकारवान बना देते हैं !ग्रहों के ऐसे कुयोग सामूहिक रोगों के द्वारा उस जनपद को नष्ट करने वाले होते हैं !
               इमानेवं दोषयुक्तांश्चतुरो भावान जनपदोध्वंसकरान !
                                                                             -चरक संहिता 
           इससे वहाँ की वायु औषधियाँ अन्न जल आदि सब प्रदूषित होकर रोगकारक हो जाते हैं !इन्हें उपयोग करने से रोग होने लगते हैं !इस प्रकार से उस क्षेत्र में महामारी फैल जाती है और उनका उपयोग किए बिना जीवन जी पाना संभव ही नहीं  होता है ! यथा -           
                           - तासामुपयोगाद्विविधरोगप्रादुर्भावोमरको वा भवेदिति ! 
                                                                                                   -सुश्रुत संहिता
        ऐसे ग्रहदूषित अन्न,जल एवं औषधियों आदि का उपयोग करने को रोका गया है !अदूषित बनस्पतियों का और अदूषित जल का एवं पुराने अन्न का उपयोग करने को कहा गया है !!यथा -
                                     " तत्र अव्यापान्नानां औषधीनामपां चोपयोगः "
        ऐसी परिस्थिति में सावधानी वरतने हेतु उतने समय के लिए निवात स्थान में रहकर यथा संभव वायु दोषों से बचाव किया जा सकता है !यंत्रों के द्वारा जल को शुद्ध करके उसका उपयोग करते हुए ग्रहदूषित जल के उपयोग से बचा जा सकता है ! इसीप्रकार से ग्रह दूषित स्थान से बचाव के लिए उतने समय के लिए दूसरे स्थान में जाकर बसा जा सकता है !किंतु ग्रहदूषित काल अर्थात समय से बचना संभव नहीं है समय तो सभी जगहों पर साथ ही रहेगा !इसलिए बुरे समय से बच पाना सबसे कठिन है ! 
           अतएव समय के दोष का परिमार्जन करने के लिए अदूषित समय  में संगृहीत बनस्पतियोँ के द्वारा  समयशास्त्र के  अनुशार अच्छे समय में निर्मित औषधियों के  प्रयोग  से ग्रहदूषित समयजन्य रोग पीड़ा से भी बचा जा सकता है !ऐसी समयबली औषधियों के प्रयोग से ग्रहदूषित वायु,जल,देश और समय आदि चारों प्रकार के प्रदूषण जनित रोगों की पीड़ा से बचा जा सकता है !
                                       चतुर्ष्वपि तु दुष्टेषु कालान्तेषु यदा नराः !
                                        भेषजे नोपपाद्यंते न भवंत्यातुरा तदा !!
                                                                                         -चरक संहिता 
           
             इसमें सबसे बड़ी बिचारणीय बात ये है कि उस क्षेत्र के वायु,जल,देश और समय आदि को प्रदूषित करने वाला समय आने वाला है जिससे अन्न,जल ,औषधियाँ आदि दूषित हो जाएँगी इसका पूर्वानुमान पहले से कैसे किया जा सकता है और बिना इसके उनके उपयोग से बचने का प्रयास कैसे किया जा सकता है !क्योंकि विपरीत ग्रहों का संयोग बनते ही प्रकृति पर उनका दूषित प्रभाव तुरंत पड़ने लगता है इससे   वायु,जल,देश और समय आदि साथ ही साथ दूषित होते चलते हैं !जब इस ग्रह जनित प्रदूषण के प्रभाव से प्रदूषित वायु,जल,देश और समय आदि दूषित होकर समाज को रोगों की चपेट में ले ही लेते हैं उसके बाद समयबली औषधियों के प्रयोग से यदि रोगों से मुक्ति मिल भी जाए तब भी लोगों को रोग जनित पीड़ा तो मिल ही गई यदि इस पीड़ा से भी मुक्ति दिलानी है उसके लिए आवश्यक है कि रोग होने ही न पाए और रोग होने से पहले ही रोग का निदान एवं उसकी चिकित्सा हो जाए तब तो चिकित्सा के सर्वोत्तम उद्देश्य की सिद्धि हो सकती है !
         इसके लिए चिकित्सक को भविष्य में वायु,जल,देश और समय आदि के प्रदूषित करने वाले ग्रहों के दुष्ट संयोग का पूर्वानुमान भगवान् पुनर्वसु आत्रेय की तरह ही ज्योतिषशास्त्र के द्वारा बहुत पहले से ही कर लिया जाना चाहिए !तभी ऐसे कुयोग के विषय में समाज को भी पहले से सावधान किया जा सकता है !इसके साथ साथ ऐसे रोगों से मुक्ति दिलाने हेतु बनस्पतियों के संग्रह एवं औषधियों के निर्माण के लिए  चिकित्सकों को अदूषित समय भी मिल जाएगा ! ऐसे पूर्वानुमान ज्योतिषशास्त्र के द्वारा ही प्राप्त  किए जा सकते हैं ! 
           भगवान् पुनर्वसु आत्रेय ने ज्योतिषशास्त्र का सहयोग लेकर जिस प्रकार से आषाढ़ मास में ही भविष्य संबंधी रोगों का पूर्वानुमान लगाकर उससे संबंधित चिकित्सकीय तैयारियों के लिए उपदेश कर दिया था यदि आज भी ज्योतिषशास्त्र  के सहयोग से समय संबंधी ऐसे अनुसंधान किए जाएँ तो आज  भी भविष्य में घटित होने वाले रोगों को होने से पहले ही सावधानी पूर्वक उन्हें रोका जा सकता है !
                                                                   4. 
                                 औषधीयद्रव्य , बनस्पतियाँ और समय -
          बुरे समय के प्रभाव से बनस्पतियों जैसे विकार आ जाते हैं उसी प्रकार से अच्छा समय आने पर बनस्पत्तियों के गुण भी बहुत अधिक बढ़ जाते हैं !ऐसे समय में यदि औषधीय द्रव्यों बनस्पतियों आदि का संग्रह किया जाए और सही समय पर  औषधियों का निर्माण किया जाए !तो वो औषधियाँ बहुत अधिक गुणकारी हो जाती हैं !इसीप्रकार से अच्छे समय पर रोगियों को औषधि खिलाई जाए तो रोगी को रोगमुक्ति दिलाने की दिशा में कई गुना अधिक अनुकूल प्रभाव पड़ता है !अच्छे समय के संयोग से बनस्पतियों एवं औषधीय द्रव्यों का अच्छा प्रभाव बहुत अधिक बढ़ जाता है !यथा -                    
    1.   मेष राशि के सूर्य में मसूर को नीम के पत्तों के साथ खावे तो एक वर्ष तक सर्प से भय नहीं होता है !
                      मसूरं निम्बपत्राभ्यां खादेत मेषगते रवौ !
                      अब्दमेकं न भीतिः स्यात विषात्तस्य न संशयः !!
                                                                                                -चक्रदत्त
     2. संतान के लिए - रसरत्न समुच्चय में वर्णित प्रयोग -
    •    सर्पाक्षी प्रयोग -
                रविवार के दिन सर्पाक्षी को मूल एवं पत्र सहित उखाड़ कर लाना होता है !   
    •  देवदाली प्रयोग -
           रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो उस दिन देवदाली की जड़ को लाकर प्रयोग करना होता है !
    •  अश्वगंधा प्रयोग -
     रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो उस दिन अश्वगंधा की जड़ को लाकर प्रयोग किया जाता है !    
    •  कर्कोटकी प्रयोग -
    कृत्तिका नक्षत्र में पूर्व दिशा की ओर मुख करके बाँझ ककोड़े की जड़ को खोद कर लाया जाता है ! 

       पुंसवन कर्म -
        अपामार्ग आदि कई प्रकार की औषधियों का प्रयोग पुष्य में करने के लिए कहा गया है !यथा -

                        पिबेतपुष्ये जले पिष्टानेक द्वित्रि समस्तशः !!
                                                                         -अष्टांगहृदय                             -
    कालकृत औषधियाँ -
      अति वायु वाले  समय में ,वायु रहित समय में ,धूप ,छाया,चाँदनी युक्त समय ,अंधकार ,शीत,उष्ण,वर्षा आदि युक्त  समय का उपयोग बनस्पतिसंग्रह ,औषधि निर्माण और चिकित्सा  में किया जाता है !
       प्रवालपिष्टी बनाने में प्रवाल  को चाँदनी में रखते हैं ! इसी प्रकार से औषधीय द्रव्यों को निश्चित समय तक भूमि या धान्यराशि में रखने  आदि का विधान बताया गया है !
          रोगी की सूचना देने वाले दूत के आने  समय -
         कृत्तिका ,आर्द्रा,श्लेखा,मघा ,मूल ,पूर्वाषाढ़ा, पूर्वाभाद्रपदा, पूर्वाफाल्गुनी,भरणी नक्षत्रों  में और चतुर्थी ,नवमी और षष्ठी तिथि में संध्याकाल में जिस रोगी के लिए कोई व्यक्ति आता  लिए शुभ नहीं होता है !- शुश्रुत

        इसीप्रकार से माधव निदान में देवता आदि  के ग्रहण के समय  को भी ज्योतिष शास्त्र  के द्वारा समझाया गया  है !             
           इस प्रकार से ज्योतिष शास्त्र और चिकित्सा शास्त्र के संयुक्त अनुसंधान से चिकित्सा संबंधी कई आवश्यक बातों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !इसके साथ ही साथ बनस्पतियों के संग्रह के लिए एवं औषधि निर्माण के लिए अत्यंत उत्तम समय का चयन किया जा सकता है !ऐसी समयबली  औषधियों का प्रयोग करके समयजनित कष्ट साध्य रोगों से भी मुक्ति दिलाई जा सकती है !
                                                                        5.
    आगंतुज रोगों का पूर्वानुमान -
         किसी रोग के प्रारंभ होने के समय या चोट लगने के समय के आधार पर अनुसंधान करके इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि ये रोग या चोट समय के अनुशार कितनी गंभीर है  अर्थात इससे कितने दिनों या महीनों में पीड़ामुक्ति मिलेगी अथवा ये किसी बड़े और गंभीर रोग का छोटा सा दिखने वाला प्रारंभिक स्वरूप तो नहीं है !यदि ऐसा है भी तो उसका बढ़ा हुआ संभावित स्वरूप कितना तक विकराल हो सकता है!उससे बचने के लिए सावधानियाँ किस किस प्रकार से वरती  जा सकती हैं ! इस प्रकार से समय का अनुसंधान करके ऐसी सभी बातों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
          इसीप्रकार से जन्मसमय के आधार पर अनुसंधान करके भविष्य में घटित होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दुर्घटनाओं का या भविष्य में होने वाले रोगों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
        प्रायः देखा जाता है कि सामूहिक रोगों या महामारियों के फैलने पर उस क्षेत्र में रहने वाले बहुत सारे लोग उससे प्रभावित होते हैं अर्थात रोगी हो जाते हैं किंतु वहाँ रहने वाले सभी के साथ ऐसा होते नहीं देखा जाता है !इसी प्रकार से किसी दुर्घटना में बहुत सारे लोग एक साथ एक जैसे शिकार होते हैं !किंतु उन सबके साथ परिणाम एक जैसे नहीं होते हैं !कुछ स्वस्थ होते हैं कुछ अस्वस्थ रहते हैं और कुछ मृत हो जाते हैं !
         इसका कारण है कि उन सभी के जन्म समय के आधार पर उस समय जिनका जैसा समय चल रहा होता है रोग और दुर्घटना से वो उतना कम या अधिक प्रभावित होते हैं !उसका अपना समय यदि अच्छा चल रहा होता है तब तो बड़ा रोग पाकर या बड़ी दुर्घटना का शिकार होकर भी एक सीमा तक बचाव हो जाता है कई को तो खरोंच भी नहीं लगने पाती है इसी प्रकार से जिसका समय अच्छा नहीं या बुरा चल रहा होता है उसे परिणाम भी वैसे ही भोगने पड़ते हैं !
             इस प्रकार से किसी के जन्म समय का अनुसंधान करके उसके स्वास्थ्य से संबंधित भविष्य में घटित होने वाली अच्छी या बुरी घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !इससे उसे आगे से आगे सावधान करके भविष्य संबंधी रोगों और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सकता है इसके अतिरिक्त भी प्रिवेंटिव प्रयास किए जा सकते हैं !   
             इसी प्रकार से किसी रोगी के जन्म समय का अनुसंधान करके उसके स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल समय का पूर्वानुमान किया जा सकता है ! उस प्रतिकूल समय की अवधि तक उसके लिए अच्छे से अच्छे चिकित्सक और अच्छी से अच्छी औषधियों के प्रयोग निरर्थक या अल्पप्रभाव कारक सिद्ध होते हैं !ऐसे लोग उतने समय तक चिकित्सक और औषधियाँ बदल बदल कर समय व्यतीत किया करते हैं !बुरा समय बीतने के बाद  ही उनपर चिकित्सा आदि उपायों का असर होने लगता है और वे स्वस्थ हो जाते हैं !रोगी के जन्म समय का अनुसंधान करके रोगी की ऐसी परिस्थितियों का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकता है !
                                                               6 . 
                           समय विज्ञान और पूर्वानुमान -
         ब्रह्मांड और शरीर की संरचना एक प्रकार से हुई है इसलिए जिन वात पित्त आदि दोषों के विकृत होने पर जिस दोष से प्रेरित होकर प्रकृति में भूकंप आदि उत्पात होते हैं उसी दोष का उसी प्रकार का असर मनुष्यादि जीवों पर भी पड़ता है और वे रोगी हो  जाते हैं जिसका असर उस क्षेत्र में 30 दिनों से लेकर 180 दिनों तक रहता है जो उत्तरोत्तर घटता चला जाता है !इसलिए प्राकृतिक आपदाओं के घटित  होने के समय के आधार पर अनुसन्धान करके इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि किस क्षेत्र में कब किस प्रकार के रोगों के  फैलने की संभावना है !  
         चिकित्सा शास्त्र के 'आतुरोपक्रमणीय' प्रकरण में किसी रोगी की चिकित्सा करने से पूर्व आयु का    पूर्वानुमान लगाने  के लिए कहा गया है जिसके लिए सुश्रुत आदि ग्रंथों में दीर्घायु मध्यमायु अल्पायु आदि पुरुषों के शारीरिक  लक्षणों का वर्णन  किया गया है ये मूल रूप से सामुद्रिक शास्त्र से उद्धृत हो सकते हैं जहाँ आयु के साथ साथ अन्य सभी प्रकार के रोगों के परीक्षण के लिए भी ऐसे सामुद्रिक लक्षणों का वर्णन किया गया है ! आयु संबंधी पूर्वानुमान लगाने के ऐसे लक्षण योग में भी हैं जहाँ रोगी के आतंरिक अनुभवों के आधार पर आयु संबंधी पूर्वानुमान लगा लिए जाते हैं !इसी प्रकार से ज्योतिष शास्त्र में रोग और मृत्यु के अलग अलग भाव ही हैं जिनका अनुसंधान करके इनसे संबंधित पूर्वानुमान लगाए जा सकते हैं ! वैसे भी आयु के विषय में चिकित्सक रोगी रोग और औषधि आदि चारों से अधिक महत्त्व समय का होता है !आयु पूर्ण होने का समय आने पर रोगी के शरीर  में लगने वाली तिनके की चोट भी बज्रप्रहार से अधिक पीड़ा देकर प्राण हर लेती है !
         -            "कालप्राप्तस्य कौन्तेय !बज्रायन्ते तृणान्यपि "       
            ऐसे ही ग्रहों की विपरीतता से वात पित्त आदि तीनों दोषों के पारस्परिक अनुपात बिगड़ने से या दोषों के प्रकुपित होने के दुष्प्रभाव से जिस समय जिस प्रकार से मनुष्य शरीर रोगी होने लगते हैं !इसीकारण से उस समय त्रिदोषों के न्यूनाधिक अनुपात का जो असर मनुष्य शरीरों पर पड़ रहा होता है वही असर प्रकृति और समस्त प्राकृतिक वातावरण पर भी पड़ रहा होता है !इसलिए  बनस्पतियाँ भी उस समय उसीप्रकार के दोषों से युक्त हो जाती हैं ! यही कारण है कि जो बनस्पतियाँ अपने जिन गुणों के कारण जिन रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध मानी जाती हैं वही बनस्पतियाँ ऐसे समय में उन्हीं रोगों पर असर हीन हो जाती हैं !
         ऐसी ही परिस्थिति में रोगों के बढ़ते जाने और औषधियों के असर न करने से रोग बढ़ते चले जाते हैं और महामारी आदि का स्वरूप  धारण करते  चले जाते हैं जब बुरे ग्रहों का दुष्प्रभाव घटता है तब वे रोग स्वतः समाप्त होने लग जाते हैं !ऐसे समयों का पूर्वानुमान ज्योतिष शास्त्र से किया जा  सकता है !
                              7.  
           समय स्वयं में ही औषधि है -
             इसीलिए चिकित्सा शास्त्र के ऋतुचर्या प्रकरण में 'समय' को आदि मध्य अंत रहित स्वयंभू भगवान् बताया गया है !अतएव चिकित्सा शास्त्र में समय की भी विशेष प्रधानता है !इसीलिए तो हेमंत ऋतु के समय में पित्तजन्य रोगों की शांति अपने आप से ही हो जाती है और ग्रीष्म ऋतु के समय में कफजन्य रोगों की शांति स्वतः हो जाती है इसी प्रकार से हेमंत ऋतु के समय में वातजन्य रोगों की शांति स्वयमेव  हो जाती है !
           अच्छे और अनुकूल ग्रह भी स्वास्थ्यरक्षक होते हैं सुश्रुत में 'ग्रहनक्षत्रचरितैर्वा' लिखा गया है यदि ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से रोग होते हैं तो उन्हीं ग्रहों के अनुकूल प्रभाव और उनकी उत्तमगति एवं अच्छे ग्रहों के साथ युति तथा अच्छे ग्रहों की दशाओं आदि के प्रभाव से रोगों से मुक्ति भी मिलती है ऐसे समय में रोगी को बहुत शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो जाता है !
           उत्तम समय में बनस्पतियों का संग्रह  यदि उत्तमरीति से किया जाए और ऐसे ही अनुकूल समय में  यदि उत्तम प्राकृतिक परिस्थितियों में ही  औषधियों का निर्माण किया जाए तो ये औषधियाँ अपने अपने उत्तम एवं संपूर्ण गुणों से युक्त अत्यंत प्रभावशाली हो जाती हैं !
         ऐसी औषधियों के आहरण और निर्माणकाल में अनुकूलग्रहादि परिस्थितियों का ध्यान रखा गया होता है इसलिए ग्रहबल, समयबल से संपन्न औषधियाँ विपरीतग्रह संयोग एवं प्रतिकूल समय के दुष्प्रभाव से फैलने वाली महामारियों में अचूक असर  करते देखी जाती हैं !ऐसी दिव्य औषधियाँ ग्रहजनित विपरीत स्वास्थ्य परिस्थितियों के कारण होने वाले रोगों से भी मुक्ति दिलाने में सक्षम होती हैं !
            बुरे समय में होने वाले रोग अच्छे समय में जैसे स्वतः दूर हो जाते हैं उसी प्रकार से अच्छे समय में निर्मित औषधियाँ भी बुरे समय या ग्रहों की विपरीतता में होने वाले रोगों से भी मुक्ति दिलाने में सहायक होती हैं !
                                          
                     निवेदक -
         डॉ.शेष नारायण वाजपेयी 
      फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51 
      मो.9811226973 /83  
       Gmail -vajpayeesn @gmail.com