'आदरणीय आप आप सभी भाई बहनों को सादर प्रणाम '
-: जय श्री राम :-
-: जय श्री राम :-
'गौ गंगा गायत्री गीता एवं समस्त सनातन शास्त्रों की गौरव रक्षा हेतु '
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान (रजि.)
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान (रजि.)
विषय - भारत के प्राचीन विज्ञान पर अनुसंधान हेतु मदद के लिए !
महोदय ,
भारत का प्राचीन विज्ञान अत्यंत प्रभावी माना जाता रहा है वर्तमान समय में आधुनिक विज्ञान के सामने इससे भी कुछ लाभ हो सकता है क्या इसी विषय पर मेरा रिसर्च सृष्टि और समाज के अनेक रहस्य सुलझाने के लिए चल रहा है जिसमें कई विषयों पर सफलता भी मिलती दिख रही है !मुझे विश्वास है कि इसके आधार पर मानव जीवन से लेकर प्रकृति तक से जुड़े कई गूढ़ रहस्यों का उद्घाटन हो सकता है इसके द्वारा कई दिशाओं में मानव जीवन को सरल बनाया जा सकता है ।प्राचीन विज्ञान में स्वभाव का अध्ययन करने की अद्भुत क्षमता है मैं प्राचीन विज्ञान के अध्ययन और अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि भारत के प्राचीन विज्ञान के द्वारा स्वभाव के अध्ययन के आधार पर कई बड़ी समस्याओं के समाधान खोजे जा सकते हैं ।
महोदय ,
भारत का प्राचीन विज्ञान अत्यंत प्रभावी माना जाता रहा है वर्तमान समय में आधुनिक विज्ञान के सामने इससे भी कुछ लाभ हो सकता है क्या इसी विषय पर मेरा रिसर्च सृष्टि और समाज के अनेक रहस्य सुलझाने के लिए चल रहा है जिसमें कई विषयों पर सफलता भी मिलती दिख रही है !मुझे विश्वास है कि इसके आधार पर मानव जीवन से लेकर प्रकृति तक से जुड़े कई गूढ़ रहस्यों का उद्घाटन हो सकता है इसके द्वारा कई दिशाओं में मानव जीवन को सरल बनाया जा सकता है ।प्राचीन विज्ञान में स्वभाव का अध्ययन करने की अद्भुत क्षमता है मैं प्राचीन विज्ञान के अध्ययन और अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि भारत के प्राचीन विज्ञान के द्वारा स्वभाव के अध्ययन के आधार पर कई बड़ी समस्याओं के समाधान खोजे जा सकते हैं ।
अतएव मैंने प्राचीन विज्ञान को ही आधार बनाकर काशी हिन्दू विश्व
विद्यालय से Ph.D. की है और तब से इसी अनुसन्धान में लगा हूँ और काफी कुछ
सफलता मिलने के आसार भी लग रहे हैं । भारत के प्राचीन विज्ञान के
आधार पर ऐसे सभी प्राकृतिक संकेतों का अध्ययन करने हेतु हमारे संस्थान के
तत्वावधान में इन पर विशेष शोधकार्य चलाया जा रहा है । सरकार से अपेक्षा है
कि सरकार इसमें हमारी सभी प्रकार से मदद करे ! संसाधनों एवं आर्थिक क्षमता के अभाव
में ये काम उस तरह से नहीं किए जा पा रहे हैं जैसे होने चाहिए इसलिए सरकार
से सहयोग की अपेक्षा है ताकि हम अपना रिसर्च कार्य सुचारू रूप से चलाते रह
सकें ।
राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान
एकाउंटनंबर - 62245462386 \ IFSC :SBHY0020838
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद ,कृष्णा नगर ,दिल्ली
: भवदीय :
Help To Research Vaidik Sciences वैदिक विज्ञान के अनुसंधान हेतु मदद की अपील : -seemore.... http://bharatjagrana.blogspot.in/2015/12/help-to-research-vaidik-sciences.html
-:प्रार्थी :- राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान
एकाउंटनंबर - 62245462386 \ IFSC :SBHY0020838
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद ,कृष्णा नगर ,दिल्ली
आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
एम.
ए.(व्याकरणाचार्य) ,एम. ए.(ज्योतिषाचार्य)-संपूर्णानंद संस्कृत
विश्वविद्यालय वाराणसी
एम. ए.हिंदी -कानपुर विश्वविद्यालय \ PGD पत्रकारिता
-उदय प्रताप कालेज वाराणसी
पीएच.डी हिंदी (ज्योतिष)-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU )वाराणसीsee more … http:// jyotishvigyananusandhan. blogspot.in/p/blog-page_7811. html
K -71 ,छाछी बिल्डिंग, कृष्णा नगर, दिल्ली -110051
Tele: +91-11-22002689, +91-11-22096548
Mobile : +919811226973, +919968657732
Email: vajpayeesn@gmail.com
Web: www.DrSNVajpayee.com
पीएच.डी हिंदी (ज्योतिष)-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU )वाराणसीsee more … http://
K -71 ,छाछी बिल्डिंग, कृष्णा नगर, दिल्ली -110051
Tele: +91-11-22002689, +91-11-22096548
Mobile : +919811226973, +919968657732
Email: vajpayeesn@gmail.com
Web: www.DrSNVajpayee.com
No comments:
Post a Comment