Monday, 22 February 2016

अफसरों और नेताओं की साँठगाँठ से हो रहे हैं

    अपराध क्यों ? 
   अपराधों पर क्यों नहीं लग पा रही है लगाम ?इसके लिए दोषी कौन ?
 अपराधी लोग प्रशासन से बलवान हैं क्या ?  अफसर लोगों पर राजनैतिक दबाव होता है या अफसर आलसी हो गए हैं ?या पैसे देकर खरीद ली जाती हैं अफसरों की आत्माएँ ?या हर प्रकार के अपराधों में जनता का जैसा सहयोग मिलना चाहिए प्रशासन को उतना नहीं मिल पाता है या प्रशासन जनता के साथ ही गद्दारी करने लगता है इसलिए पास पड़ोस में होने वाले अपराधों की जानकारी भी प्रशासन को देने में डरती है जनता !

 भ्रष्टाचार के कारण  
अपराध दिनोंदिन बढ़ते क्यों जा रहे हैं ?
 

No comments:

Post a Comment