Tuesday, 19 April 2016

पशुओं में एक प्रवृत्ति

       पशुओं में एक प्रवृत्ति देखी जाती है कोई हाथी जब किसी गाँव में आ जाता है तो कुत्ते उस पर झपटते भौंकते आदि  बहुत तंग करते हैं किंतु हाथी जब सूँड़ में पकड़ पकड़ कर एक एक को फेंकने लगता है तब उन कुत्तों की हिम्मत दुबारा पास आने की तो पड़ती नहीं है किंतु आड़े तिरछे कोने अतरे इधर उधर दूर दूर से अपनी भड़ास निकालने के लिए'हौउ' 'हौउ' किया करते हैं कई बार कोई बलवान कुत्ता दिखाई पड़ा तो उसके सहारे जोर जोर भौंकने लगते हैं किंतु जब वो भी फ़ेंक दिया जाता है तो फिर किसी  सुरक्षित टीले पर खड़े होकर वहीं से'हौउ' 'हौउ'करनेलगते हैं ।      वर्तमान समय में वही स्थिति देश की राजनीति की है जो जहाँ से चुनाव  हारा वो वहीँ से 'हौउ' 'हौउ' करने लगा ऐसी परिस्थिति में इस बात का मूल्यांकन करना कठिन हो जाता है। 

      

No comments:

Post a Comment