Wednesday, 27 April 2016

 माननीया मंत्री जी -
        (मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार )
                                       आपको सादर नमस्कार !

 विषय - संस्कृत और प्राचीन ग्रंथों विषयों से सम्बंधित रिसर्च के विषय में -
  महोदया -
     विदित हो कि मैंने संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी से व्याकरणाचार्य (MA)एवं ज्योतिषाचार्य(MA)  किया है 'तुलसी साहित्य और ज्योतिष' पर काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से Ph .D.की है प्राचीन विज्ञान के आधार पर ही 'ग्रंथ लेखन एवं फ़िल्म निर्माण' में ज्योतिष योगदान\ रोग एवं मनोरोग विज्ञान की दृष्टि से !  आयुर्वेद,योग,मानवव्यवहार  रोग, मनोरोग, भूकंप, वर्षा आदि प्राकृतिक सामाजिक व्यवाहरिक पारिवारिक आदि जगत के लिए अत्यंत लाभकारी महत्त्व पूर्ण शोधकार्य प्राचीन विज्ञान और संस्कृत के आकर ग्रंथों के आधार पर मैंने किया है जिसे कहीं भी कभी भी किसी भी मंच पर सिद्ध किया जा सकता है ।सरकार यदि इस विषय में मेरी मदद करे तो मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूँ कि मानवता का तो बहुत बड़ा लाभ तो होगा ही साथ ही कई वो पहलू जिनके रहस्य आधुनिक चिकित्सा एवं विज्ञान के लिए वरदान सिद्ध हो सकते हैं !
       अतएव आपसे निवेदन है कि आप मुझे समय दें और  इस विषय में मेरी बात सुनें !यदि आपको उचित लगे तो हमारे रिसर्च कार्य में सरकार हमारी मदद करे !
                                                          निवेदक  भवदीय -
          राजेश्वरी प्राच्य विद्या शोध संस्थान (रजि.)
------------------------------ आचार्य डॉ. शेष नारायण वाजपेयी --------------------------------
एम. ए.(व्याकरणाचार्य) ,एम. ए.(ज्योतिषाचार्य)-संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी
एम. ए.हिंदी -कानपुर विश्वविद्यालय \ PGD पत्रकारिता -उदय प्रताप कालेज वाराणसी
पीएच.डी हिंदी (ज्योतिष)-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU )वाराणसी
K -71 ,छाछी बिल्डिंग, कृष्णा नगर, दिल्ली -110051
Tele: +91-11-22002689, +91-11-22096548
Mobile : +919811226973, +919968657732

No comments:

Post a Comment