Wednesday, 27 April 2016

माननीय दिल्ली सरकार ! इस स्कूल की ओर भी देखिए एक बार !

 दिल्ली को साफ करने के लिए 'स्वच्छता अभियान' और प्रदूषण मुक्त करने के लिए 'ऑड इवन' जैसी व्यवस्थाएं करने के बाद भी एक स्कूल के सामने गन्दगी का अम्बार ऐसा लगा हो कि खड़े होने की कहीं जगह ही न हो !गेट के पास छाया होने के बाद भी अभिभावक और उनके बच्चे दोपहर दो बजे खुले आसमान के नीचे भयंकर धूप में खड़े होने पर मजबूर हों !
      पूर्वी दिल्ली गाँधी नगर के पास महिला कालोनी के सामने जो "राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय गाँधी नगर" है इस विद्यालय के गेट के पास में अंदर बहुत बड़ा ग्राउंड है कहीं बिलकुल छाया नहीं है स्कूल के सामने ही गेट के बाहर एक बहुत बड़ा छायादार पेड़ है उसकी छाया बहुत घनी है अगर थोड़ा बहुत पानी बरस जाए तो नीचे नहीं आता किंतु दुर्भाग्य ये है कि स्कूल के सामने एवं स्कूल की बाउंड्री के पास होने के कारण कानूनी
तौर पर स्कूल के बच्चों का अधिकार है छुट्टियों के समय उस जगह पर खड़े होकर धूप और बर्षा बचाने का किंतु उस पेड़ की सुंदर छाया में घड़ा बेचने वाले ने अतिक्रमण पूर्वक कब्जा जमा रखा है पेड़ के नीचे की सम्पूर्ण जगह पर घड़े फैला रखे हैं वो लोग कुछ जगह में अपनी चारपाई डालकर लेट जाते हैं उन्हें देखकर रेडी वाले भी वहीँ खड़े होने लगे हैं वहीँ वो नशा पत्ती करते हैं भद्दी भद्दी गालियाँ देते हैं जो बच्चों और अभिभावकों को
सुनना सहना उनकी मजबूरी होती है इन सबके बाबजूद वहाँ बैठने क्या खड़े होने लायक कहीं जगह नहीं बचती है !उसके अलावा गेट के आस पास दूर दूर तक छाया का कहीं नामोनिशान नहीं होता है । 
      दोपहर दो बजे जब छुट्टी होने को होती है तब अभिभावक लोग अपने बच्चों को लेने आधा घंटे पहले आकर उस तपती धूप में गेट पर खड़े हो जाते हैं दूसरी बात छुट्टी होते  समय बड़ा विद्यालय होने के नाते भीड़ अधिक हो ही जाती है तो रोड पर जाम भी लग जाता है ऐसी परिस्थिति में बच्चे उस तपती हुई धूप से बचने के लिए यदि रुकना चाहें तो कहाँ रुकें ! जिन अभिभावकों अपने बच्चे लेने आने में कुछ देर हो गई है वे बच्चे अपने माता  पिता का इंतजार करने के लिए कहाँ खड़े हों !या तो धूप में खड़े होकर उन लोगों की गालियाँ सुनें या कहीं और जाएँ !अपुष्ट सूत्रों से जानकारी तो यहाँ तक मिली है कि नशीले द्रव्यों की सप्लाई तक यहाँ से की जाती है यदि ये बात एक प्रतिशत भी सही हुई तो ये स्कूल के पास घड़ा बेचने वाले लोग बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रहे हैं । 
       अतएव आपसे निवेदन है कि बच्चों अभिभावकों एवं विद्यालय की गौरव रक्षा के लिए यदि आप उचित समझें तो इस अतिक्रमण को हटवाएं और उस पेड़ के नीचे बच्चों को बैठने लायक  स्वच्छ वातावरण तैयार करवाएँ !
     स्कूल के अंदर बाहर 'स्वच्छ भारत अभियान' के बैनर पोस्टर लगे हों स्वच्छता पर बड़े बड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे  हों और स्कूल के सामने का यह वातावरण हो कितना उचित है आप स्वयं देखिए -


No comments:

Post a Comment