Friday, 13 May 2016

नितीश जी ! "संघमुक्तभारत' तो नारा है किंतु इशारा तो संघ की गोद में बैठने का है मौका खोज रहे हैं आप ?

    हे नीतीश जी ! पिछले जन्म में आपने लालू मुक्त विहार का भी नारा तो दिया था क्या हुआ उसका ? कक्षा 9 फेल की हाँ हुजूरी करके बितानी पड़  रही है जिंदगी ! 
   नितीश जी ! "संघमुक्तभारत' का सपना कभी साकार नहीं होगा !क्योंकि संघी शिवभक्त होते हैं और भक्तों  को छोड़कर कैसे रह पाएँगे बाबा विश्वनाथ !साथ ही उन्हें यह भी पता है कि नितीश जी केवल राजनीति करने के लिए गंगा पूजने आए हैं !वैसे भी नेताओं की बातों का भरोसा इंसान नहीं करते  भगवान क्या करेंगे !
      लालू मुक्त बिहार का नारा देकर लालूयुक्त सरकार बनाने वाले चतुर नेता नितीश जी !आपके "संघमुक्तभारत" का मतलब भी  लोग समझने लगे हैं कि संघ के दरवाजे पर नाक रगड़ने की जुगत भिड़ा रहे  हैं आप ! इसका सीधा सा मतलब है कि बिहार में बढ़ते अपराधों का ठीकरा जंगलनरेश के कक्षा 9 तक पढ़े होनहार जंगली राजकुमार पर फोड़ेंगे आप ! और खिसक लेंगे रामादल की ओर !आइडिया बुरा नहीं है आपका !वैसे भी युग पुरुषअटल जी के मंत्रिमंडल में सहयोगी होने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके आपको कक्षा 9 वाले से पूछ पूछ कर काम करना पड़ रहा है आजकल !ऐसे सहयोगी के सीनियर होने से अच्छा था अटल जी के जूनियर कहलाकर ही जीवन गुजार लेते आप तो इतनी भद्द नहीं पिटती जितनी आज पिटवा रहे हैं लालूकुमार !
    नितीश जी ! सत्ता का नशा शराब से ज्यादा भयंकर होता है बिहार में अपराधोत्सव' मना रहे हैं आपके गण !नितीश जी ! सत्ता का नशा शराब से ज्यादा भयंकर होता है बिहार में 'अपराधोत्सव' मना रहे हैं आपके गण !
जंगलराज के 15 वर्ष और मंगलराज के दस वर्ष अब जंगलमंगल के गठबंधन के पाँच वर्ष ! हे नितीश जी ! जिस 'लालूराज' को 'जंगलराज' कहने का श्री गणेश सर्व प्रथम आपने ही अपने 'श्रीमुख' से किया था और उस समय जंगलराज से मुक्ति दिलाने का संकल्प भी लिया करते थे आप किंतु आज उसी जंगलराज को गले में लटकाए घूम रहे हैं आप और उसीजंगलनरेश के दरवाजे पर नाक रगड़नी पड़ रही है आपको !उसी की हाँ हुजूरी कर रहे हैं आप !इसी प्रकार से आज आप संघ मुक्त भारत का नारा दे रहे हैं कल संघ के दरवाजे पर भी नाक रगड़नी पड़ेगी आपको ! हे नितीश जी !आपके जूनियर श्री जंगली राजकुमार जी समाज से पूछते घूम रहे हैं कि जंगल राज होता क्या है इन्हें एक दिन घर बैठा कर आप समझा दीजिए कि आपके पिता श्री की शासन शैली के लिए 'जंगलराज' जैसे महान शब्द की खोज आपने ही की थी ! महोदय !आजकल जंगलीराजकुमार के तुलनात्मक विचारों से दहशत में है विहार !जिस परिवार के बेटे की हत्या की गई है उस पर तो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है उसे कितनी भी कानूनी या आर्थिक मदद दे दी जाए किंतु वो मदद उस बेदना को घटा नहीं सकती !उस परिवार के घाव भरने के लिए सामाजिक संवेदनाओं का लेप लगाना बहुत आवश्यक है आप मुख्यमंत्री होने के नाते बिहार परिवार के मुखिया हैं आप उस परिवार का बेटा तो नहीं लौटा सकते किंतु इस दुःख की घड़ी में संवेदनाओं की कमी मत पड़ने दीजिए नरेश !ये आपका पवित्र कर्तव्य है !आपके जूनियर सहयोगी अन्य राज्यों के अपराधों से तुलना करते घूम रहे हैं बारेजंगल राजकुमार !बारे आपके जूनियर !ये किसी लायक ही होते तो दशवीं पास न कर लेते ! केले के पेड़ और बेर के पेड़ में गठबंधन किया तो जा सकता है किंतु बिजयी बेर ही होता है केले के पत्ते तो फट जाते हैं वही स्थिति आज बिहार की है बेचारे केले सुरक्षित नहीं है ! मैं निजी तौर पर मानता हूँ कि इतने दिन बाद लालू जी को सत्ता मिली है तब भी उनके गण ख़ुशी न मनावें क्या ?बिहार की बुद्धिमान जनता ने 15 वर्ष लालू जी के जंगल राज का स्वाद लिया देखा और फिर नितीश का दस साल मंगल राज देखा अब जंगल और मंगल का महागठबंधन हो गया है अब जंगल में मंगल है या मंगल में जंगल किंतु जनता जंगल और मंगल के मिले जुले स्वाद को पचा नहीं पा रही है मंगल पर भारी पड़ रहा है जंगल !नीतीश जी भ्रष्टाचार पकड़ने का दावा करते है और लालू जी स्वयं साक्षात मूर्तिमान भ्रष्टाचार आरोपी हैं भ्रष्टाचार में पकड़े गए थे बेचारे!लालू जी के जिस जंगल राज को समाप्त करने का नारा देकर नीतीश जी नेता बनेथे आज उसी जंगल के साथ नीतीश जी का गठबंधन है । लालू जी और नीतीश जी एक दूसरे से उल्टा सोचते हैं उल्टा बोलते हैं उल्टा चलते हैं फिर भी गठबंधन !

No comments:

Post a Comment