माननीय लोकसभा अध्यक्ष महोदय
आपको सादर नमस्कार !
विषय : वायुप्रदूषण बढ़ने के विषय में कुछ आवश्यक जानकारी देने हेतु !
महोदय ,
आपको सादर नमस्कार !
विषय : वायुप्रदूषण बढ़ने के विषय में कुछ आवश्यक जानकारी देने हेतु !
महोदय ,
पटाखे जलाने से ,पराली जलाने से ,वाहनों एवं उद्योगधंधों से धुआँ निकलने से धुआँ तो निकलता है | इसी प्रकार से निर्माण कार्यों से धूल तो उड़ती है किंतु ऐसा धुआँ और धूल ही वायुप्रदूषण बढ़ने का वास्तविक कारण है या कुछ और ?यह जानने के लिए अनुसंधान पूर्वक मैंने एक नई तकनीक खोजी है |संभव है कि उसके द्वारा कारण खोजने में मदद मिले | इसके लिए एक तर्कसंगत पारदर्शी वैज्ञानिकअनुसंधान की आवश्यकता है ,क्योंकि वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण खोजे बिना इसके निवारण के विषय में कल्पना भी कैसे की जा सकती है |
पिछले लगभग 20 वर्षों से मैं ऐसे ही विषयों से संबंधित प्राकृतिक अनुसंधानों के लिए समर्पित भावना से कार्य करता चला आ रहा हूँ |जिसके आधार पर वायुप्रदूषण बढ़ने घटने के विषय में पूर्वानुमान लगाना संभव हो सका है | इस तकनीक के द्वारा वायुप्रदूषणके विषय में महीनों पहले भविष्यवाणी कर दी
जाती है कि किस महीने की कितनी तारीख को वायु प्रदूषण कितना तक बढ़ने या कम
होने की संभावना है | यह पूर्वानुमान वायु प्रदूषण के विषय में प्रायः सही होता है| इसविषय में विश्वसनीय एवं पर्याप्त प्रमाण हमारे पास हैं |यह अनुसंधान संपूर्ण रूप से प्राकृतिक लक्षणों पर आधारित है |
महोदय !वायुप्रदूषण
को खोजने के लिए पहले कभी ऐसी किसी तकनीक का प्रयोग किया गया हो ऐसा मुझे
नहीं लगता है |इस अनुसंधान को और अधिक विस्तार देने एवं वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार वास्तविक कारण खोजने के लिए मुझे आपसे मदद चाहिए | इसीलिए मैं आपके सामने कुछ प्रमाण प्रस्तुत करने हेतु मिलने के लिए आपसे समय चाहता हूँ |
श्रीमान जी !मैं पहले भी कई पत्र आपको भेज चुका हूँ किंतु मुझे अभी तक मिलने के लिए समय नहीं दिया गया है |अतएव मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे मिलने के लिए समय देने का कष्ट करें |यह अनुसंधान यदि आपको वैज्ञानिक एवं देश तथा समाज के लिए हितकर लगे तो हमारा सहयोग करने की कृपा करें !ऐसी मेरी आपसे अपेक्षा है |
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
M. A. Ph. D. By B.H.U.
A-7\41,सेकेंड फ्लोर,कृष्णानगर,दिल्ली-51
मो.नं.9811226973 \9811226983
No comments:
Post a Comment