श्री राम सेतु की रक्षा संबंधी निर्णय के लिए मोदी सरकार को बधाई !
श्रीराम सेतुके विषय में मोदी सरकार मानेगी श्री राम का आदेश !
मोदी सरकार को इस बात के लिए बधाई कि श्री राम सेतु की रक्षा के विषय में
बिना किसी किन्तु परन्तु के स्पष्ट नीति अपनाई कि हम श्रीराम सेतु को नहीं तोड़ेंगे !इसका सीधा सा मतलब
है कि आप श्री राम सेतु की रक्षा करेंगे !
मोदी जी !मुझे प्रसन्नता केवल इसी बात की नहीं है कि आपने श्री रामसेतु को
सुरक्षित रखने का बचन दिया है अपितु ख़ुशी इस बात के लिए भी है कि श्री
राम जी ने आप जैसे सभी भारत वर्ष के भावी प्रशासकों से श्री राम सेतु की
रक्षा के लिए जो याचना की थी, श्री राम जी की उस याचना को आपने न केवल विनम्रता
पूर्वक सेवा भावना पूर्वक श्री राम जी के आदेश के रूप में यथावत स्वीकार किया है
अपितु इसे अपना कर्तव्य भी समझा है इसके अलावा श्री रामसेतु के विषय में श्री राम जी के आदेश पर ही बिना किसी किन्तु परन्तु के सीधे सीधे अपना शिर
झुका दिया है ये सनातन धर्मियों के लिए गौरव की बात है आपका ये सदाचरण अच्छा लगा बहुत अच्छा लगा , ईश्वर आपको एवं आपके सहयोगियों को
चिरायुष्य दे !
श्री राम सेतु के विषय में श्री राम जी ने स्वयं कहा था कि
भूयो भूयो भाविनो भूमिपालाः
नत्वा नत्वायं याचते रामचंद्रः ।
सामान्योयं धर्मसेतुर्नराणां
काले काले पालनीयो भवद्भिः ||
- स्कन्ध पुराण धर्म सेतु माहात्म्य
भावार्थ -भविष्य में भारत वर्ष में शासन करने वाले राजाओ ! याद रखना कि इस धर्म सेतु का भारतीय संस्कृति पर बहुत बड़ा ऋण है इसलिए मैं आप सबसे नतमस्तक होकर याचना करता हूँ कि अपना तन मन धन न्यौछावर करके भी आप लोग इस धर्म सेतु की रक्षा करना ,हर युग के नर नारियों से भी मेरी यही प्रार्थना है !
इस विषय में पढ़िए ये लिंक भी -
कैसे भूल जाएगा हिन्दू समाज श्री राम सेतु के महान महत्त्व को?
सेतुसमुद्रम
परियोजना के तहत भारत और श्रीलंका के बीच से जहाजों के गुजरने के लिए
रामसेतु को पार करते हुए 30 मीटर चौड़े 12 मीटर गहरे और 167 किलोमीटर see
more...http://snvajpayee.blogspot.in/2013/02/blog-post_5909.html
No comments:
Post a Comment