Friday, 25 March 2016

बहुजनसमाज में तो ब्राह्मण भी होते हैं तो फिर मुख्यमंत्री मायावती ही क्यों सतीशमिश्र क्यों नहीं ?उन पर भरोसा नहीं है या वो योग्य नहीं हैं ?


 मायावती जी तो पहले भी कई बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं और बहुजनसमाज के अंग ब्राह्मण भी तो हैं इसलिए अबकी बार सतीशमिश्र जी बनाए जाएँ बसपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी!

वो योग्य भी हैं अनुभवी भी हैं सरल हैं स्वच्छ छवि है बड़बोले नहीं हैं अपना भाषण लिखकर नहीं पढ़ना पड़ता है उन्हें ,शालीन भाषा है उनको  अपनी बात के समर्थन में प्रमाणित तर्क देना आता है और बहुजन समाज पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता भी हैं 
सौभाग्य से बहुजन समाज पार्टी के पास यदि ऐसी प्रतिभाएँ हैं तो देश प्रदेश और समाज के हित में उनकी मेधा का सदुपयोग क्यों किया जाए ! बहुजन समाज पार्टी सार्वभौमिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सर्वोच्च सिद्धांतों की सोच वाला भारत का एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता दिलाने, राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने वाली पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर के मानवतावादी बौद्ध दर्शन से प्रेरित है।बहुजन शब्द तथागत बुद्ध के धर्मोपदेशों (त्रिपिटक) से लिया गया है, तथागत बुद्ध ने कहा था बहुजन हिताय बहुजन सुखाय उनका धर्म बहुत बड़े जन-समुदाय के हित और सुख के लिए है।बनाए जाएँ कुछ लोग समाज का विश्वास नहीं जीत सके तो इसमें ब्राह्मणों का क्या दोष
ब्राह्मणों की निंदा करने और गाली देने का युग चला गया !अब समय है ब्राह्मणों के महत्त्व को स्वीकार कर लेने का !ब्राह्मणों पर दलितों के शोषण करने का झूठा आरोप लगाकर लोकतंत्र को अब और अधिक दिनों तक नहीं घसीटा जा सकता !ब्राह्मणों ने अपने गुणों के द्वारा समाज का विश्वास जीता है ब्राह्मणों की विशेषता ही यही है कि "गुणैर्हि सर्वत्र पदं  निधीयते !"इसे किसी जाति वर्ग का शोषण नहीं कहा जा सकता !
अंबेडकर साहब ने जिन ब्राह्मण शिक्षक 'महादेवअंबेडकर' की टाइटिल का 'अंबेडकर' शब्द अपने नाम के साथ केवल जोड़ लिया था अपितु आजीवन जोड़े रखा और अपना 'सकपाल'टाइटिल हटा दिया था आखिर उन्होंने कुछ तो गुण देखे ही होंगे उस ब्राह्मण शिक्षक में ! इसी प्रकार से अंबेडकर साहब ने अपना दूसरा विवाह ब्राह्मण "सविता जी " से किया था !कोई तो अच्छाई देखी ही होगी उस ब्राह्मणी में ,जो औरों में उन्हें नहीं दिखी अन्यथा उनके लिए लड़कियों की कमी थी क्या ! ऐसे ही कांशीराम जी के सबसे अधिक क़रीबी तीन मित्रों में से एक ब्राह्मण थे और एक जाट, एक सैनी थे ! उनमें कोई दलित नहीं था आखिर क्यों ? मायावती जी के सबसे अधिक निकटतम और विश्वसनीय सहयोगी हैं सतीश मिश्र जी !आखिर क्यों ?ब्राह्मणों ने कभी यदि दलितों का शोषण किया होता तो ब्राह्मणों पर भरोसा कौन करता ?
इसलिए अब ब्राह्मणों के महत्त्व को स्वीकार कर लेने का समय चुका है जहाँ तक अंबेडकर साहब और काँशीरामजी जी जैसे लोगों के द्वारा गरीबों मजदूरों के उत्थान की बात करना ये ब्राह्मण विरोध नहीं है ब्राह्मण भी तो गरीब थे !ग़रीबों के हित की बात करने का मतलब गरीब सवर्णों के भी हित की बात करना भी था ! जहाँ तक बात ब्राह्मणों की निंदा या ब्राह्मणों को गाली देने की है तो ब्राह्मणों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया और ही कभी किसी का शोषण किया!किंतु राजनीति में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास कोई योग्यता है कोई गुण और बेचारे कुछ करने लायक भी नहीं होते हैं ऐसे दो दो कौड़ी के बेचारे अकर्मण्य लोग ब्राह्मणों की निंदा करके ही नेता मंत्री आदि बहुत कुछ बन जाते हैं इसीलिए ब्राह्मणों की निंदा करना राजनीति में धीरे धीरे फैशन सा बनता जा रहा है। वैसे भी ब्राह्मणों में कोई विशेषता तो होगी ही अन्यथा हर कोई क्यों बनना चाहता है ब्राह्मणों के बराबर !जबकि ब्राह्मण हमेंशा गरीब होते रहे हैं फिर भी इतना आकर्षण !गरीब होने के बाद भी ब्राह्मण अपने बलपर अपनी तरक्की करने की हिम्मत रखते हैं अन्यथा वो भी सरकार और समाज पर बोझ बन जाएँ और कह दें कि हम अपने बलपर कुछ करने लायक नहीं हैं इसलिए हमें भी आरक्षण चाहिए !
आज कोई कहता है ब्राह्मण हमारा छुआ क्यों नहीं खाते तो मैंने कहा कि तुम ब्राह्मणों का छुआ हुआ खाना खाना बंद कर दो !किसी ने कहा कि ब्राह्मण हमारे यहाँ अपने बेटा बेटी की शादी ब्याह नहीं करते तो मैं कहता हूँ कि तुम भी बहिष्कार करो ब्राह्मणों के यहाँ शादी विवाह करने को तुम्हारे बच्चे इफरात हैं क्या ?आखिर तुम क्यों लालायित हो ?
वैसे भी जिन ब्राह्मणों के विषय में आपको लगता है कि इन्होंने हमारा शोषण किया है ऐसे निर्दयी लोगों के यहाँ क्यों करना चाहते हो अपने बच्चों का विवाह ?
विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री आदि क्या क्या नहीं बन गए ब्राह्मणों को गालियाँ देकर लोग !ब्राह्मण गलत कभी नहीं रहे यही कारण है कि अंबेडकर साहब ने भी दूसरी शादी ब्राह्मण के यहाँ ही की थी और उनके शिक्षक तो ब्राह्मण थे ही !
अम्बेडकर साहब से उनके शिक्षक महादेव अंबेडकर जी केवल बहुत अधिक स्नेह करते थे अपितु वैसे भी वे अंबेडकर साहब की मदद किया करते थे उनके आपसी संबंध अत्यंत मधुर थे यदि ऐसा होता तो उन्होंने उनके कहने पर अपने नाम की टाइटिल क्यों बदल ली थी और यदि बदल भी ली थी तो बाद में फिर से सकपाल बन सकते थे किन्तु ये उनका आपसी स्नेह एवं उन ब्राह्मण शिक्षक महोदय के प्रति सम्मान ही था जो उन्होंने आजीवन निभाया !
इसी प्रकार से अंबेडकर साहब की दूसरी पत्नी जन्म से ब्राह्मण थीं विवाह से पहले उनकी पत्नी का नाम शारदा कबीर था। बाद में सविता अम्बेडकर रूप में जानी गईं !वे सन 2002 तक जीवित रही वे अंतिम साँस तक बाबा साहब के आदर्शो के प्रति समर्पित रहीं !
ब्राह्मण विरोधी नेताओं ने उन्हें सम्मानित करना तो दूर उनका जिक्र करना तक मुनासिब नहीं समझा !जबकि रमादेवी अम्बेडकर से जुड़े जाने कितने स्मारक, पार्क इत्यादि हैं वो बाबा साहेब की पहली पत्नी थीं !
दलितों का शोषण सवर्णों ने बिलकुल नहीं किया किन्तु दलितों के पिछड़ने के कारण कुछ और ही थे !दलित लोग यदि वास्तव में अपनी उन्नति चाहते हैं तो ऐसे नेताओं को अपने दरवाजे से दुदकार कर भगा दें जो उन्हें खुश करने के लिए सवर्णों की निंदा करते हैं !दलित लोग भी अब अपना लालच छोड़कर नेताओं से देश एवं समाज के विकास का हिसाब माँगें !सीधे कह दें कि आप मेरी हमदर्दी मत कीजिए आपके पास इतनी संपत्ति कहाँ से आई आपका धंधा व्यापार क्या है और आप करते कब हैं !और यदि बतावें तो सीधे पूछिए हमारा हक़ क्यों हड़पा है आपने !भले वो दलित नेता ही क्यों हों !अपराध अपराध है उसमें जातिवाद नहीं चलता !       
ब्राह्मणों ने सबके साथ अच्छा व्यवहार किया किंतु जो सफल हुए उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी योग्यता को दिया किंतु जो असफल हुए उन्होंने अपने अपमान भय से दोष ब्राह्मणों पर मढ़ दिया !वैसे भी हर असफल व्यक्ति अपनी असफलता की जिम्मेदारी हमेंशा दूसरों पर डालता है नक़ल करते पकड़ा गया विद्यार्थी हमेंशा अपने बगल में बैठे विद्यार्थी पर ही दोष मढ़ता है बड़े बड़े अपराधों में पड़े गए लोगों को कहते सुना जाता है कि हमें गलत फँसाया गया है किंतु यदि इनकी बात सही मान ली जाए तो क्यों कोई दोषी माना जाएगा!
बंधुओ ! ब्राह्मण यदि किसी की तरक्की में कभी बाधक बने होते तो आजादी के बाद आज तक इतना लंबा समय मिला जिसमें कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति अपनी तरक्की अपने परिश्रम से कर सकता था उसे आरक्षण की भी जरूरत नहीं पड़ती !आखिर गरीब सवर्ण भी तो अपनी तरक्की बिना आरक्षण के अपने बल पर ही करते हैं वो अपने स्वाभिमान को गिरवी नहीं होने देते हैं|अपनेस्वाभिमान को सुरक्षित रखने वाले किसी भी जाति के व्यक्ति का अपमान करने का साहस करने में हर कोई डरता है कि ये अपने स्वाभिमान के लिए मर मिटेगा इसलिए इससे भिड़ना ठीक नहीं है ऐसे लोगों की इज्जत भी होती है और माँ बहन बेटियाँ भी सुरक्षित बनी रहती हैं
जो लोग कहते हैं कि हम बिना आरक्षण के तरक्की ही नहीं कर सकते इसका सीधा सा मतलब है कि उन्होंने अपने मुख से अपने को कमजोर मान लिया है और कमजोर लोगों का अपमान तो होता ही है इसमें जातियाँ कहाँ से गईं !कमजोर जाति की बात छोड़िये कमजोर भाई का अपमान उसका सगा भाई करने लगता है !कमजोर बेटे का पक्ष अधिकाँश माता नहीं लेते !कमजोर पति को पत्नी सम्मान नहीं देती है कमजोर पिता का सम्मान उसकी संतानें नहीं करती हैं ऐसे में स्वयं अपने ऊख से अपने को कमजोर कहने वाले लोग सम्मान की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं बड़े बड़े पदों पर पहुँच कर भी लोग या तो अपने को कमजोर ही मन करते हैं या फिर सवर्णों को शत्रु मानने लगते हैं !
इसलिए सभी आरक्षण भोगियों को आपस में बैठकर चिंतन करना चाहिए तब उन्हें पता लगेगा कि उन्होंने आरक्षण से पाया कुछ ख़ास नहीं है किंतु भिखारी होने का ठप्पा जरूर लगवा लिया !साथ ही इससे देश का बहुत बड़ा नुक्सान ये हुआ है कि एक से एक नकारा कामचोर मक्कार नेता लोग आरक्षण भोगी जातियों का वोट लेने के लिए चुनावों के समय सवर्णों को दस पाँच दिन गालियाँ देते हैं और जीत लेते हैं चुनाव किंतु घर तो अपना ही भरते हैं दलितों के उत्थान करने वाले भी नेता ही क्यों हों आज वो करोड़ों अरबों में खेल रहे हैं जबकि राजनीति में आते समय किराया भी जेब में नहीं था यही हाल हर जाति के नेता का है वो फुल टाइम राजनीति करते रहे कभी कोई धंधा व्यापार नहीं किया फिर भी करोड़ों अरबों पति हो गए ये धन दलितों के ही हिस्से का है ये धन गरीबों किसानों मजदूरों के हिस्से का है जो नताओं के घरों में जमा है ये लोग दसकों से यही खेल खेलते चले रहे हैं किंतु आरक्षण भोगियों की संख्या अधिक है उन्हें खुश करने के लिए ये पापी सवर्णों की निंदा किया करते हैं और संपत्ति का अम्बार लगाए हुए हैं ! अब जरूरत है कि दलित लोग ऐसे नेताओं को दरवाजे से दुदकार कर भगा दें जो सवर्णों की निंदा करके उन्हें खुश करने का प्रयास करें !

No comments:

Post a Comment