घटनाओं के कारणों और निवारणों की खोज !
महामारी, भूकंप, सुनामी, आँधी तूफ़ान चक्रवात बज्रपात एवं बादलों के फटने,ओलेगिरने,तापमान अचानक अधिक बढ़ने -घटने तथा अतिवृष्टि और अनावृष्टि जैसी प्राकृतिक घटनाओं के घटित होने के लिए जिम्मेदार कुछ ऐसे परोक्ष कारण होते हैं जिनके सहयोग से इस प्रकार की घटनाएँ घटित हो रही होती हैं किंतु वे दिखाई नहीं पड़ते हैं | जिसप्रकार से मशीनों की प्रक्रिया से बिल्कुल अपरिचित व्यक्ति किसी कल कारखाने के अंदर अचानक घुसे जहाँ बड़ी बड़ी विशालकाय मशीनें चल रही होती हैं |उन मशीनों में लगे छोटे छोटे पुर्जे भिन्न भिन्न प्रकार की भूमिका अदा कर रहे होते हैं |यह शोर उन्हीं विशालकाय मशीनों के चलने से हो रहा है | उस शोर को बंद करने के दो विकल्प होते हैं एक प्रत्यक्ष और दूसरा परोक्ष |