जनता के प्रति कितनी गिरी सोच होती है नेताओं की !
जिस पार्टी की सरकार बनती है उसे और उसके बाबाओं को मिलती है सिक्योरिटी क्योंकि उनकी नज़रों में केवल उन्हीं की जान कीमती होती है बाक़ी जनता का क्या इन नेताओं की नजर में जनता तो बनी ही मरने के लिए होती है!
'रामदेव को बोलो, मोदी का गणित गड़बड़ाया'-जनता परिवार (BBC)
किन्तु मोदी का गणित गड़बड़ाया कहाँ !मोदी का गणित प्रधानमन्त्री बनना था वो बन गए ,रामदेव का गणित सिक्योरिटी अर्थात सुरक्षा पाना था वो पा गए ! असुरक्षित तो जनता है जिसकी ओर किसी का कोई ध्यान ही नहीं है हर नेता और हर पार्टी केवल अपने को एवं अपनों को ही सुरक्षा देता है !बेचारी जनता को कोई नेता एवं कोई दल अपना नहीं मानता है !
जिस पार्टी की सरकार बनती है उसे और उसके बाबाओं को मिलती है सिक्योरिटी क्योंकि उनकी नज़रों में केवल उन्हीं की जान कीमती होती है बाक़ी जनता का क्या इन नेताओं की नजर में जनता तो बनी ही मरने के लिए होती है!
नेताओं की नजर में जनता की जान की कोई कीमत नहीं होती है
काँग्रेस के खिलाफ हो हल्ला मचाने वाले बाबाओं को सरकार सिक्योरिटी देती है परन्तु वोट देकर सरकार बनाने वाली जनता को क्या देती है ! जिस सिक्योरिटी से जनता सुरक्षित है उससे बाबा जी क्यों नहीं हैं उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा क्यों ?
'रामदेव को बोलो, मोदी का गणित गड़बड़ाया'-जनता परिवार (BBC)
किन्तु मोदी का गणित गड़बड़ाया कहाँ !मोदी का गणित प्रधानमन्त्री बनना था वो बन गए ,रामदेव का गणित सिक्योरिटी अर्थात सुरक्षा पाना था वो पा गए ! असुरक्षित तो जनता है जिसकी ओर किसी का कोई ध्यान ही नहीं है हर नेता और हर पार्टी केवल अपने को एवं अपनों को ही सुरक्षा देता है !बेचारी जनता को कोई नेता एवं कोई दल अपना नहीं मानता है !
No comments:
Post a Comment