"सतलोक आश्रम के अस्पताल में पिछले दो तीन दिनों से लगातार प्रिग्नेंसी टेस्ट किट, सेक्स वर्द्धक दवाइयां, महिलाओं से संबंधित कुछ बेनामी दवाइयां बरामद हो रही हैं। सोमवार को भी आश्रम से प्रिग्नेंसी टेस्ट की किटें बरामद हुई हैं। इसके साथ ही अस्पताल में बिना लाइसेंस के लगी अल्ट्रासाउंड मशीन भ्रूण जांच और गर्भपात के धंधे की ओर इशारा कर रही है।' 
 धर्म निरपेक्षता की पहचान -
   यदि आप हिंदूधर्म,हिन्दू धर्मशास्त्रों एवं हिंदूपरंपराओं का उपहास उड़ाते हैं, इनकी निंदा करते हैं इनसे घृणा करते हैं तो आप धर्म निरपेक्ष हैं ! 
सांप्रदायिकता की पहचान- 
  यदि आप हिंदूधर्म,हिन्दू धर्मशास्त्रों एवं हिंदूपरंपराओं का उपहास नहीं उड़ाते 
हैं, इनकी निंदा नहीं करते हैं और इनसे घृणा नहीं करते हैं तो आप सांप्रदायिक हैं !
अंधविश्वास -यदि आप भारत के प्राचीन ज्ञान विज्ञान पर आस्था रखते हैं ,भारत के प्राचीन संस्कारों के  मूल्यों का  
 
हमसे ज्योतिष संबंधी परामर्श के लिए सुविधाएँ -
 
बंधुओ ! ज्योतिषशास्त्र के विषय में सही एवं शास्त्रीय सलाह देना हमारा कर्तव्य है इसलिए आपसे निवेदन है कि  कम्प्यूटर से बनी हुई जन्मपत्री का आधार गलत होने के कारण उसके आधार पर भविष्य नहीं बताया जा सकता है इस लिए ज्योतिष के  विद्वान लोग कम्प्यूटराइज्ड कुंडली पर पूर्ण भरोसा कम करते हैं ! पंचांग पद्धति से बनी कुंडली ही विश्वसनीय मानते हैं वैसे जिनके पास जन्मपत्री न हो ऐसे लोग प्रश्नकुंडली भी दिखा सकते हैं। 
   किसी के भविष्य के अच्छे बुरे समयों की खोज करने के लिए कुंडली तो चाहिए ही और वो भी बिलकुल सही ! सही कुंडली विद्वान लोग बना सकते हैं विद्वान लोग दो तरह से पहचाने जा सकते हैं पहली बात जिनके विषय में आपका अनुभव ठीक हो या फिर किसी अच्छे विश्व विद्यालय से ज्योतिष सब्जेक्ट लेकर एम.ए.पी.एच.डी.आदि तक पढ़ाई की हो !
   
बंधुओ
 ! ज्योतिष,वास्तु,कुंडली, नग नगीना यंत्र तंत्र ताबीज आदि धर्म एवं धर्म 
शास्त्र से जुड़े सभी क्षेत्रों में उनकी सच्चाई समझने एवं ज्योतिष शास्त्र 
के नाम पर  भी आजकल जो कुछ भी चल रहा है उसमें क्या सच है और क्या झूठ ! 
आदि सब कुछ समझने के लिए पढ़िए हमारा ब्लॉग 'ज्योतिष विज्ञान अनुसंधान'see 
more.... 
http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/2014/11/blog-post_24.html 
 
 बंधुओ!अपने एवं अपने परिवार से जुड़े किसी भी विषय में ज्योतिषीय परामर्श के लिए   किसी विद्वान ज्योतिष वैज्ञानिक की 
खोज में यदि आप भी हैं तो देखिए हमारा  यहलिंक उपयोगिता  - 
-http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html 
No comments:
Post a Comment