- योगासन करने से किस बीमारी में कितना लाभ होता है ?इसका कोई अध्ययन कराया गया है क्या ?
- योगासनों का परीक्षण कुछ ऐसे रोगियों पर किया गया है क्या जो किसी बीमारी से पीड़ित रहे हों उनकी मेडिकल रिपोर्टें भी हों और बाद में योगासनों के द्वारा उनकी बीमारियाँ ठीक हो गई हों !उसकी भी मेडिकल रिपोर्टें हों !
- योगासन स्वास्थ्य के लिए यदि इतना ही लाभप्रद होते तो इसकी चर्चा आयुर्वेद में क्यों नहीं है ?
- योगासनों में सरकार को अचानक ऐसा क्या दिखा कि सरकार को इतने बड़े स्तर पर योग की जरूरत महसूस हुई ?
भाग्य से ज्यादा और समय से पहले किसी को न सफलता मिलती है और न ही सुख ! विवाह, विद्या ,मकान, दुकान ,व्यापार, परिवार, पद, प्रतिष्ठा,संतान आदि का सुख हर कोई अच्छा से अच्छा चाहता है किंतु मिलता उसे उतना ही है जितना उसके भाग्य में होता है और तभी मिलता है जब जो सुख मिलने का समय आता है अन्यथा कितना भी प्रयास करे सफलता नहीं मिलती है ! ऋतुएँ भी समय से ही फल देती हैं इसलिए अपने भाग्य और समय की सही जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को रखनी चाहिए |एक बार अवश्य देखिए -http://www.drsnvajpayee.com/
Friday, 1 July 2016
RTI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment