Friday, 5 April 2019

मौसम विभाग की भविष्यवाणियाँ -

  •  
  •  इसवर्ष सामान्य से कम रहेगा मानसून, सूखे की संभावना से इनकार नहीं - स्काईमेट
Publish Date:Thu, 04 Apr 2019 12:06 PM (IST)
 see more... https://www.jagran.com/business/biz-skymet-expects-monsoon-likely-to-be-below-normal-19098777.html
  • मौसम विभाग की भविष्यवाणी- इस साल होगी जोरदार बारिश, अल नीनो का खतरा नहीं! 
    Updated: Fri, Mar 29, 2019\n12:37 pm
    मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मॉनसून के पैटर्न के बार में भी कुछ कहना जल्दबाजी ही है. see more...https://www.zeebiz.com/hindi/economy/monsoon-should-be-robust-provided-theres-no-el-nino-surprise-imd-6878    
  • जरूर पढ़िए- गर्मियों को लेकर मौसम विभाग की यह चौंकाने वाली भविष्यवाणी

    नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। weather forecast पिछले साल बेतहाशा गर्मी से जूझने वाले दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में औसत तापमान सामान्य ही रहेगा।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, देश भर के कुछ हिस्सों को छोड़कर मार्च से मई के बीच उत्तर भारत में तापमान सामान्य ही रहेगा। seee more...https://www.jagran.com/news/national-ncr-north-india-may-experience-above-normal-summer-this-year-jagran-special-19006134.html

     





    Publish Date:Mon, 04 Mar 2019 08:29 AM (IST)
  • यूपी के 28 जिलों में चक्रवाती तूफान का खतरा, अलर्ट जारी नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:   मौसस विभाग की मानें तो पूर्वी अफगानिस्तान और उसके नजदीकी क्षेत्रों के समुद्र तल के पास 3.1 किलोमीटर पर पश्चिम विक्षोभ के कारण चक्रवाती तूफान आ सकता है। वहीं कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान के कारण धूल भरी आंधी और तूफान आने की आशंका है।उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार 5-4-2019  को आंधी-तूफान आ सकता है। धूल भरी तेज आंधी के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में वेस्टर्न यूपी के अधिकांश जिलों के नाम हैं।see more... https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/bulandshahr/thunderstorm-accompanied-with-dust-storm-in-many-uttar-pradesh-districts-alert/articleshow/68735489.cms


No comments:

Post a Comment