आदरणीय मोदी जी आपके गोवा में दिए गए आज के भाषण के लिए आपको बहुत बहुत बधाई !
मोदी जी !आज पहली बार आपका भाषण सुनकर लोगों को जरूर लगा होगा कि भाजपा का जिम्मेदार प्रधानमंत्री प्रत्याशी जनता के हृदय समुद्र में उतरना चाह रहा है आज हिला दिया आपने !आज लगा कि आप आम आदमियों से एवं उनकी समस्याओं से न केवल परिचित हैं अपितु उनके समाधान के लिए चिंतित भी हैं उन्हें आज जरूर लगा होगा कि हमारी बेदना की कसक मोदी जी के मन में भी है इसलिए इन्हें वोट देने से हमारा भी भला होगा !अन्यथा शहजादे या उनकी आलोचना और गुजरात की प्रशंसा करके आप देश एवं देश वासियों को कुछ नहीं दे पा रहे थे! आपके प्रशंसा कर्मियों ने भले ही आपके नाम के मन्त्र तथा चालीसाएँ बनाकर आपकी प्रशंसा के पुल बांधकर आपको हिन्दू धर्म एवं यहाँ की जनता से बड़ा सिद्ध करना प्रारम्भ कर दिया हो किन्तु सोसल मीडिया से लेकर सब जगह गाई जा रही आपकी विरुदावलि से देश की आम जनता से आपकी दूरी बढती जा रही है मोदी जी वो दूरी इतनी अधिक होती जा रही है कि जिसमें बिना विशेष प्रयास के ही आपके सामानांतर एक दूसरी राजनैतिक पार्टी खड़ी होती जा रही है जो भाजपा के लिए चिंता का विषय है इसलिए उस गैप को पाटने की जिम्मेदारी भी भाजपा की ही है हम भाजपा समर्थक होने के नाते आपके अभी तक की वीर रस की रैलियों एवं बहादुरी के भाषणों से बहुत निराश थे क्योंकि जनता विनम्रता पसंद करती आज पहलीबार आपके भाषणों में जनता के दर्द का भी एहसास दिखा अटल जी के त्याग की प्रशंसा दिखी और भी बहुत कुछ दिखा वोट फर मोदी नहीं अपितु वोट फर इण्डिया दिखा इन सभी पवित्र प्रयासों के लिए आपका बहुत बहुत आभार !
see more ...http://snvajpayee.blogspot.in/2014/01/blog-post_12.html
No comments:
Post a Comment