लालू जी की गन्दी जबान से निकले ये घिनौने शब्द !
"'दोगले पीएम', - लालू प्रसाद यादव "
अरे लालू जी !'दोगले' शब्द का अर्थ क्या होता है क्या कभी सोचा है ? दोगले शब्द का अर्थ होता है वर्णशंकर अर्थात जिसके बाप का भरोसा न हो अर्थात प्रधान मंत्री जी की माँ के चरित्र पर उठाई गई है अँगुली !
Definition of दोगला (शब्दकोष )
पुं० [फा० दोगलः] [स्त्री० दोगली] १. ऐसा जीव जो दो विभिन्न जातियों या नस्लों के माता-पिता के योग से उत्पन्न हुआ हो। वर्ण-संकर। २. उक्त के आधार पर उत्पन्न होनेवाला ऐसा जीव जो प्रायः कुरूप तथा अशक्त होता है। ३. ऐसा मनुष्य जो अपनी माता के गर्भ से परन्तु उसके उपपति या यार के योग से उत्पन्न हुआ हो। जो ऐसे व्यक्ति की संतान हो जिससे उसकी माता का विवाह न हुआ हो। जारज।see more... http://dict.hinkhoj.com/%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A4%BE-meaning-in-english.words
माँ किसी की भी हो उसके लिए गंगा यमुना से ज्यादा पवित्र होती है जिनके दिए हुए स्नेह को लोग जीवन भर खाजते खोजते मर जाते हैं किन्तु खोज नहीं पाते हैं माँ इस धरती का एक मात्र इस सम्बन्ध है जिसे खोने बाद इस शरीर से दोबारा पाना संभव नहीं होता माँ को दो बार पाने के लिए एक बार मरना पड़ता है । जिस माँ की यादों के सहारे लोग जिंदगी काट लिया करते हैं !ऐसी पवित्रतम माँ जिसकी अभी जीवित हो जिसने लोगों के यहाँ बर्तन माँज माँजकर अपने बच्चों को पाला पोषा हो जिसके दिए हुए संस्कारों के बल पर उनका वही बच्चा आज देश का प्रधान मंत्री बना हो !उस प्रधानमंत्री को दोगला बता रहे हो तो तुम ये उनकी सहन शीलता ही है अन्यथा किसी आम आदमी को इतनी बड़ी बात बोलकर कितने लोग सुरक्षित बच पाते हैं !इसके बाद भी मूर्ख लोग कहते हैं कि मोदी राज में असहिष्णुता बढ़ी है !
जिनके पवित्र चरित्र ने देश को सुसंस्कारवान ईमानदार प्रधान मंत्री दिया है जिनके चरित्र और ईमानदारी पर विरोधी भी अंगुली नहीं उठा सके हैं जो सर्वाधिक समय देश को अच्छा बनाने के चिंतन में देते हैं जो हर किसी से हाथ जोड़कर विनम्रता पूर्वक बात करते हैं जो अपनों से बड़ों और छोटों के साथ शिष्टाचार पूर्वक बात व्यवहार करते हैं उनकी माँ की पवित्रता पर प्रश्न खड़ा करने वाले चारा चोरी के आरोप में जेल जा चुके पापी इस कहते समय तेरी जीभ कट कर जमीन में गिर जानी चाहिए थी !
"'दोगले पीएम', - लालू प्रसाद यादव "
अरे लालू जी !'दोगले' शब्द का अर्थ क्या होता है क्या कभी सोचा है ? दोगले शब्द का अर्थ होता है वर्णशंकर अर्थात जिसके बाप का भरोसा न हो अर्थात प्रधान मंत्री जी की माँ के चरित्र पर उठाई गई है अँगुली !
Definition of दोगला (शब्दकोष )
पुं० [फा० दोगलः] [स्त्री० दोगली] १. ऐसा जीव जो दो विभिन्न जातियों या नस्लों के माता-पिता के योग से उत्पन्न हुआ हो। वर्ण-संकर। २. उक्त के आधार पर उत्पन्न होनेवाला ऐसा जीव जो प्रायः कुरूप तथा अशक्त होता है। ३. ऐसा मनुष्य जो अपनी माता के गर्भ से परन्तु उसके उपपति या यार के योग से उत्पन्न हुआ हो। जो ऐसे व्यक्ति की संतान हो जिससे उसकी माता का विवाह न हुआ हो। जारज।see more... http://dict.hinkhoj.com/%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A4%BE-meaning-in-english.words
माँ किसी की भी हो उसके लिए गंगा यमुना से ज्यादा पवित्र होती है जिनके दिए हुए स्नेह को लोग जीवन भर खाजते खोजते मर जाते हैं किन्तु खोज नहीं पाते हैं माँ इस धरती का एक मात्र इस सम्बन्ध है जिसे खोने बाद इस शरीर से दोबारा पाना संभव नहीं होता माँ को दो बार पाने के लिए एक बार मरना पड़ता है । जिस माँ की यादों के सहारे लोग जिंदगी काट लिया करते हैं !ऐसी पवित्रतम माँ जिसकी अभी जीवित हो जिसने लोगों के यहाँ बर्तन माँज माँजकर अपने बच्चों को पाला पोषा हो जिसके दिए हुए संस्कारों के बल पर उनका वही बच्चा आज देश का प्रधान मंत्री बना हो !उस प्रधानमंत्री को दोगला बता रहे हो तो तुम ये उनकी सहन शीलता ही है अन्यथा किसी आम आदमी को इतनी बड़ी बात बोलकर कितने लोग सुरक्षित बच पाते हैं !इसके बाद भी मूर्ख लोग कहते हैं कि मोदी राज में असहिष्णुता बढ़ी है !
जिनके पवित्र चरित्र ने देश को सुसंस्कारवान ईमानदार प्रधान मंत्री दिया है जिनके चरित्र और ईमानदारी पर विरोधी भी अंगुली नहीं उठा सके हैं जो सर्वाधिक समय देश को अच्छा बनाने के चिंतन में देते हैं जो हर किसी से हाथ जोड़कर विनम्रता पूर्वक बात करते हैं जो अपनों से बड़ों और छोटों के साथ शिष्टाचार पूर्वक बात व्यवहार करते हैं उनकी माँ की पवित्रता पर प्रश्न खड़ा करने वाले चारा चोरी के आरोप में जेल जा चुके पापी इस कहते समय तेरी जीभ कट कर जमीन में गिर जानी चाहिए थी !
No comments:
Post a Comment