Friday, 10 June 2016

मोदी जी के सामने अमेरिकी सांसदों ने खूब की उठक बैठक देश के मोदी विरोधी नेता भी उनसे सभ्यता सीखें !

     अरे  काँग्रेसियो !केजरीवालो !लालूप्रसादो !अब तो बंद कर दीजिए मोदी जी की निंदा उन्होंने विदेशों में भी अब अपनी पात्रता सिद्ध कर दी है सत्ता के लिए देश की प्रतिभा को दाँव पर लगाना ठीक नहीं है ।
    सब कुछ देखकर इससे इतना तो सिद्ध हो ही गया है कि मोदी जी का बीजा  अमेरिका ने नहीं अपितु काँग्रेस ने रोक रखा था ! कांग्रेसी और कांग्रेस सहयोगी सरकार के लगभग 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर मोदी जी को अमेरिकी वीज़ा ना देने का अनुरोध किया था| इन बेशर्म नेताओं ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की भी परवाह नहीं की थी !
  केजरीवालजी अक्सर मोदी जी की निंदा किया करते हैं किंतु आतंकवादियों नकसलियों से केजरीवाल को उतनी समस्या नहीं है जितनी मोदी जी से है किसी ने कभी केजरीवाल के मुख से आतंकवादियों नकसलियों देश द्रोहियों की निंदा आलोचना सुनी हो तो बताओ यदि नहीं तो मोदी जी की झूठी आलोचना राष्ट्रविरोधी शक्तियों को प्रसन्न करने के प्रयास में क्यों लगे रहते हैं केजरीवाल !
     लोकसभा चुनावों में देश के सामने PM प्रत्याशी के रूप में एक मात्र मोदी जी ही थे ! भाजपा को छोड़कर किसी भी पार्टी के पास नहीं था कोई PM प्रत्याशी !होता तो सामने लाया जाता। 
     इसलिए मोदी सभी नेताओं से मेरा निवेदन है किनरेंद्र मोदी जी की सरकार के विरुद्ध  हुल्लड़ करना ठीक नहीं है !उन्हें अभी कुछ करने भी तो दीजिए !!अन्यथा तीनवर्ष का लंबा समय क्या अविश्वास पूर्वक ही बिताया जाएगा ?

   प्रधानमंत्री सारे देश का प्रतिनिधत्व करता है इसलिए उसे कमजोर करके प्रस्तुत करना ठीक नहीं होगा !

  यदि मोदी जी पर विश्वास नहीं था तो इतना बहुमत क्यों दिया और यदि विश्वास किया है तो थोड़ा धैर्य भी करना चाहिए हो न हो उन्होंने भी कुछ अच्छा ही सोचा हो !

अभी वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार में कोई घपला घोटाला नहीं मिला है जनहित के कई कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया गया है विदेशी शाख बनाई एवं बढ़ाई गई है सबके बाद हर किसी की शंकाओं के समाधान करने के पारदर्शी प्रयास किए जाते हैं इतने के बाद भी कुछ लोगों के द्वारा बात बात में मोदी जी को सामाजिक तौर पर सीधे चुनौती देने लगना इसलिए ठीक नहीं है कि चुने हुए प्रधानमंत्री को भी कुछ अधिकार तो देने पड़ेंगे यदि मोदी जी गुजरात का विकास करने में सफल हुए हैं तो देश का विकास करने में भी सफल होंगे वो PM के रूप में पूरी तरह नौसिखिया नहीं हैं चूँकि वो CM के रूप में कई वर्ष तक लोकप्रिय शासन चला चुके हैं और दो वर्ष से PMपद का सफल दायित्व निर्वहन कर रहे हैं । 
कांग्रेसी और कांग्रेस सहयोगी सरकार के लगभग 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी जी को अमेरिकी वीज़ा ना देने का अनुरोध किया था | इन बेशर्म नेताओं ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की परवाह कि ....

Read more at: http://hindutva.info/indian-congress-mp-requested-obama-to-deny-visa-for-modi/
कांग्रेसी और कांग्रेस सहयोगी सरकार के लगभग 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी जी को अमेरिकी वीज़ा ना देने का अनुरोध किया था | इन बेशर्म नेताओं ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की परवाह कि ....

Read more at: http://hindutva.info/indian-congress-mp-requested-obama-to-deny-visa-for-modi/
कांग्रेसी और कांग्रेस सहयोगी सरकार के लगभग 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी जी को अमेरिकी वीज़ा ना देने का अनुरोध किया था | इन बेशर्म नेताओं ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की परवाह कि ....

Read more at: http://hindutva.info/indian-congress-mp-requested-obama-to-deny-visa-for-modi/
कांग्रेसी और कांग्रेस सहयोगी सरकार के लगभग 65 सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मोदी जी को अमेरिकी वीज़ा ना देने का अनुरोध किया था | इन बेशर्म नेताओं ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि की परवाह कि ....

Read more at: http://hindutva.info/indian-congress-mp-requested-obama-to-deny-visa-for-modi/

No comments:

Post a Comment