सरकार यदि डिग्री नियमों का पालन कड़ाई से नहीं करना चाहती तो विश्व विद्यालयों को बंद कर दे !अन्यथा ब्लैकमनी को व्हाईट करने के लिए जबर्दस्ती ज्योतिषी बने लोगों पर लगाम लगाए सरकार !चुनावी भविष्यवाणी करने वाले प्रायः अशिक्षित होते हैं क्योंकि ज्योतिष के आधार पर इस प्रकार की साथी भविष्य वाणियाँ की ही नहीं जा सकती हैं !अन्यथा मेरे साथ खुली बहस कराई जाए कितनी धोखाधड़ी की जा रही है ये समाज को जान ने का अधिकार है !
शिक्षण संस्थानों पर पैसे क्यों बहा रही है सरकार !जिसे जिस विषय
का झूठा विशेषज्ञ बनना हो उसे बनने दे सरकार !ये सुविधा केवल ज्योतिष के ही क्षेत्र में क्यों ?ऐसा तो सभी क्षेत्रों में होना चाहिए !अन्यथा ज्योतिष आदि विषयों
में भी ज्योतिष क्वालीफिकेशन विहीन लोगों पर भी शक्ति पूर्वक लगाम लगाए सरकार और इनकी तीर तुक्के वाली झूठी भविष्यवाणियाँ करने वाली हरकतें बंद करवाने संबंधी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाए सरकार !
जो लोग ज्योतिषी हैं ही नहीं उन्हें भी मीडिया ज्योतिषी साबित करने पर तुला हुआ है !अखवारों और टीवी चैनलों को चुनौती है कि वो अपने ज्योतिषी लोगों के ज्योतिष क्वाली फिकेशन की प्रमाणित जानकारी दर्शकों और पाठकों को दें यह भी बताएँ कि सरकार के किस विश्व विद्यालय से किस सन में उन्होंने ज्योतिष की कौन सी पढ़ाई करके कौन सी डिग्री ली है !साथ ही यह भी बताएँ कि अखवारी ज्योतिषियों ने ये भविष्यवाणियाँ किस ग्रंथ के किस प्रमाण के आधार पर की हैं भविष्य वाणियों के नाम पर तीर तुक्के भिड़ाने वाले और झूठ बोलने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए सरकार !
इन लोगों ने ऐसी ही मनगढंत बकवास कर कर के कितने पतियों पत्नियों के जीवन में दरारें डाल दी हैं उनके मन में एक दूसरे के चरित्र के प्रति शंका पैदा कर दी है !जिससे होते हैं तलाक ,हत्या ,आत्महत्या जैसे जघन्यतम अपराध !वैवाहिक जीवनों के टूटने में झूठी भविष्यवाणियाँ करने वालों की बहुत बड़ी भूमिका होती है !इसलिए सरकार इनकी भी जवाब देही तय करे कि ज्योतिष की प्रेक्टिस करना है तो सरकार के विश्वविद्यालयों में जाकर पाठ्यक्रम पूर्वक ज्योतिष पढ़ना होगा डिग्री हासिल करनी होगी उसके बाद वो भविष्यवाणियाँ कर सकते हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर ज्योतिष शास्त्र के मूल ग्रंथों से प्रमाणित कर सकें !
टीवी चैनलों अखवारों पर भी सरकार अंकुश लगाए कि जिस व्यक्ति के पास जिस विषय से सम्बंधित किसी सरकारी विश्व विद्यालय से प्राप्त प्रमाणित डिग्री प्रमाण पत्र हों उसी के द्वारा उस विषय में कही गई बातों को प्रमाण माना जाए और उन्हीं की बातों को प्रकाशित किया जाए केवल उन्हीं का विज्ञापन किया जाए !वो ज्योतिषी वैद्य तांत्रिक आदि कुछ भी क्यों न हों !सरकार के विश्व विद्यालयों में तंत्र भी पढ़ाया जाता है आम विषयों की तरह ही उसकी भी डिग्रियाँ मिलती हैं ! वैसे तो चुनावी भविष्यवाणियाँ ज्योतिषशास्त्र के द्वारा की ही नहीं जा सकतीं !जो करते हैं वो बोलते हैं सौ प्रतिशत झूठ!see more... http://bharatjagrana.blogspot.in/2016/09/blog-post.html
जब ज्योतिष बनी थी तब चुनाव होते नहीं थे पहले तो राजा हुआ करते थे !इसीलिए ऐसी
चुनावी भविष्य वाणियों के ज्योतिष शास्त्र में कहीं कोई प्रमाण ही नहीं
मिलते हैं चुनावी भविष्यवाणियाँ करने वालों को खुली चुनौती है कि वे अपनी
चुनावी भविष्य वाणियों को
ज्योतिष शास्त्र से प्रमाणित कर दें अन्यथा सार्वजनिक रूप से स्वीकार करें
कि इस विषय में उन्होंने मन गढंत झूठ बोला था जबकि उन्हें ऐसा करके
ज्योतिष शास्त्र पर भरोसा करने वालों की आँखों में धूल नहीं झोंकनी चाहिए
थी !इसीलिए तो ज्योतिष पढ़े लिखे डिग्री होल्डर विद्वान् ज्योतिषी लोग
चुनावी भविष्यवाणियाँ करने में भरोसा नहीं करते !
ये हैं कुछ चुनावी भविष्यवाणियाँ मीडिया निर्मित ज्योतिषियों की -
- मायावती 2017 में बनेंगी मुख्यमंत्री और भाजपा का ग्राफ गिरेगा अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बनेंगी !
-डॉ. केदार नाथ शर्मा 'गुरुजी'
अर्थशास्त्र के प्रोफेसर
अग्रवाल कालेज,'जयपुर'
see more....http://www.patrika.com/news/agra/mayawati-likly-to-be-up-cm-in-2017-assembly-election-1993/
- "समाजवादी पार्टी को अच्छी तादाद में सीटें मिलेंगी. मगर पूर्ण बहुमत जैसी स्थिति नहीं हैकिसी के सहयोग से मुख्यमंत्री बन जाएं पर जल्द ही पद छोड़ना पड़ेगा.
- डॉ प्रवेश व्यास, लेक्चरर, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ
see more... http://hindi.news18.com/news/politics/up-assembly-election-asastrologer-prediction-945818.html
- "ग्रहों की यह स्थिति बीजेपी के लिए ठीक नहीं है. उसे चुनाव में नुकसान होने की आशंका दिख रही है " -आचार्य चेतन शर्मा 'मुंबई'
- "सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अखिलेश की पार्टी आएगी." -ज्योतिषाचार्य सोनाली दीक्षित 'वाराणसी'
see more.... https://khabar.ndtv.com/news/assembly-polls-2017/women-astrologers-forecast-who-will-win-the-up-polls-1661568
- "यूपी में इस बार एक महिला को कमान मिलेगी। मायावती के सत्ता में आने के चांस सबसे अधिक हैं। " - ज्योतिषाचार्य गौरव मित्तल
- "यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2017 में सिर्फ कमल खिलेगा! कुछ विशेष तिथियों में चुनाव कराये जायें तो सुश्री मायावती की पार्टी बीएसपी भी सत्ता में दोबारा वापसी कर सकती है। साथ ही साथ इस बात की भी प्रबल संभावना है कि यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव भी एक बार फिर से सत्ता की बागडोर संभाल सकते हैं।
-संतबेतरा अशोक, सुदर्शन चक्र ज्योतिषाचार्य
see more ...-http://www.akhandmanthan.com/690-2/
- "2017 में भी हरीश रावत बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे" -बेजान दारूवाला
see more ... http://www.amarujala.com/photo-gallery/astrology/predictions/prediction-about-up-election-2017
सितारों का संयोजन बसपा प्रमुख मायावती के पक्ष में है इसलिए आज कि तारीख में यूपी में बसपा सरकार बनाती हुई दिख रही है ।
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
- "2017 में मायावती बनेंगी मुख्यमंत्री "
गौरव मित्तल
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
- गौरवमित्तल लखनऊ Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
see more... https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
सितारों का संयोजन बसपा प्रमुख मायावती के पक्ष में है इसलिए आज कि तारीख में यूपी में बसपा सरकार बनाती हुई दिख रही है ।
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
सितारों का संयोजन बसपा प्रमुख मायावती के पक्ष में है इसलिए आज कि तारीख में यूपी में बसपा सरकार बनाती हुई दिख रही है ।
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
Read more at: https://www.instantkhabar.com/item/2016-08-28-garav.html
- "2017 में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार"
-राजीव नारायण शर्मा
see more.... http://www.revakhandtoday.in/?p=11079
- "2017 में अखिलेश यादव ही बनेंगे अगले मुख्यमंत्री "
see more.... http://www.revakhandtoday.in/?p=11079
- "2017 में सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा का ही चुनाव कांग्रेस को होगा फायदा "
-राजीव मनचंदा
see more.... http://www.revakhandtoday.in/?p=11079
-ज्योतिषशास्त्री सतीश शर्मा
- "2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा को भारी नुकसान हो सकता है। इसमें मुख्य लड़ाई बसपा और भाजपा के बीच में होगी। बसपा सत्ता के काफी नजदीक होगी। दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल भी यूपी विधानसभा में छाए रहेंगे।"
- "2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में "भाजपा नंबर एक पर बसपा नंबर दो पर एवं सपा नंबर तीन पर रहेगी !"see more... https://www.youtube.com/watch?v=YL2vTvr3hBA
- "2017 में अखिलेश-राहुल के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा."
see more... http://upnewsindia.blogspot.in/2017/02/2017.html
- '2017 में अखिलेश-राहुल की जोड़ी ही कामयाब हो पाएगी यही जीतेंगे ".
see more... http://upnewsindia.blogspot.in/2017/02/2017.html
- पद्मेश का कहना है कि नक्षत्र ना तो अखिलेश को पूरी ताकत दे रहे हैं और ना
ही भाजपा को, लेकिन 2012 में कमजोर पड़े मायावती के नक्षत्र इस बार ताकतवर
हो रहे हैं। अत: यूपी में गठबंधन की सरकार बनने की काफी संभावना है और
इसमें मायावती महत्वपूर्ण होंगी। संभव है भाजपा के समर्थन से मायावती
मुख्यमंत्री बनें।
-ज्योतिषाचार्य के.ए. दुबे पद्मेश
No comments:
Post a Comment