प्रधानमंत्री जी !
आपको सादर नमस्कार !
विषय :वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण खोजने एवं इसका पूर्वानुमान लगाने के विषय में -
महोदय,
आपको सादर नमस्कार !
विषय :वायुप्रदूषण बढ़ने का कारण खोजने एवं इसका पूर्वानुमान लगाने के विषय में -
महोदय,
वायुप्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार निश्चित कारण क्या क्या हैं और इसके घटने और बढ़ने की तारीखें कौन कौन सी हैं ? इन दोनों प्रश्नों का तर्कपूर्ण वैज्ञानिक उत्तर खोजे बिना वायुप्रदूषण बढ़ने के लिए दिवाली पराली निर्माणकार्यों वाहनों या उद्योंगों आदि को कैसे जिम्मेदार मान उचित नहीं है जबतक इसके आधारभूत वास्तविक कारण पता नहीं हैं |
वायुप्रदूषण बढ़ने की तारीखें कौन कौन सी हैं इसका पूर्वानुमान लगाए बिना किसी भी दिन 'ऑडइवन' जैसी व्यवस्था लागू कर देना तर्कपूर्ण एवं प्रमाणित आधार नहीं माना जा सकता है |
श्रीमान जी !इन दोनों प्रश्नों का प्रामाणिक उत्तर खोजे बिना दीवाली में पटाखों पर या पराली जलाने पर रोक लगाकर 'ऑडइवेन' लागू करके जनता के कार्यों में रुकावट डालना उचित नहीं है क्योंकि इनमें से कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना जनता के लिए बहुत आवश्यक होता है जिनसे उनका रोजगार जुड़ा होता है उनके साथ कुछ कर्मचारियों की भी आजीविका जुड़ी होती है | किसी को कहीं जरूरी जाना आना होता है आदि !ऐसी परिस्थिति में केवल आशंका के आधार पर उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए !
वायुप्रदूषण बढ़ने के विषय में कारण एवं पूर्वानुमान खोजने की जिम्मेदारी जिन वैज्ञानिकों को दी गई है जिन्हें जनता के पैसे से सरकार के द्वारा सैलरी आदि सुख सुविधाएँ दी जाती हैं उनके द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों पर भारी भरकम धन राशि खर्च की जाती है | फिर भी यदि वे वायुप्रदूषण बढ़ने से संबंधित कारण और पूर्वानुमान उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं तो जनता के जीवन में उनकी उपयोगिता किस प्रकार से सिद्ध होती है जनता उनसे संबंधित खर्चों को किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वहन करे ?
महोदय !मैंने एक ऐसी तकनीक खोजी है जिसके आधार पर वायु प्रदूषण बढ़ने के न केवल कारणों को खोजने का प्रयास किया गया है अपितु इसके द्वारा वायु प्रदूषण बढ़ने से संबंधित तारीखों का पूर्वानुमान महीनों वर्षों पहले लगाया जा सकता है | ये तकनीक सरकारी मौसम पूर्वानुमान लगाने की प्रक्रिया से काफी कम खर्चीली है मुझे विश्वास है कि इस तकनीक की मदद लेकर वायुप्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है |सरकार के द्वारा इस तकनीक का परीक्षण करके क्या वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जा सकता है ?
महोदय !मैंने एक ऐसी तकनीक खोजी है जिसके आधार पर वायु प्रदूषण बढ़ने के न केवल कारणों को खोजने का प्रयास किया गया है अपितु इसके द्वारा वायु प्रदूषण बढ़ने से संबंधित तारीखों का पूर्वानुमान महीनों वर्षों पहले लगाया जा सकता है | ये तकनीक सरकारी मौसम पूर्वानुमान लगाने की प्रक्रिया से काफी कम खर्चीली है मुझे विश्वास है कि इस तकनीक की मदद लेकर वायुप्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है |सरकार के द्वारा इस तकनीक का परीक्षण करके क्या वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जा सकता है ?
No comments:
Post a Comment