Monday, 27 July 2015

शरद यादव ने पीएम मोदी को कहा ‘बेइमान’-पंजाब केशरी

    किंतु शरद यादव जी इतना गिरकर बयान  देंगे कम से कम उनसे तो ऐसी उम्मींद नहीं ही थी ! नरेंद्र मोदी जी आज केवल मोदी ही नहीं हैं अपितु देश वासियों का विशेष विश्वास जीतने वाले लोगों की श्रेणी में उनका भी स्थान है वे जनता के चुने हुए भारत वर्ष के सम्माननीय प्रधान मंत्री भी हैं  इस नाते उनके साथ देश का गौरव जुड़ा हुआ है वे विश्व के विभिन्न मंचों पर सवा अरब भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्होंने अपने भाषा और आचार व्यवहार के द्वारा विश्व का ध्यान भारत की ओर खींचने में सफलता हासिल की है उनकी सरल सहज एवं आत्मीय बातें विश्व ध्यान से सुनता है ! उनका आत्मसंयम विश्व ने देखा है जब निराहार रहकर उन्होंने कई दिन व्रत में बिताए थे ! इसलिए मूल्यों के लिए जीवन जीने वाले मोदी जी हो सकता है किसी मजबूरी बश कहीं सत्य से समझौता कर ही बैठे हों किंतु उनके इमान पर संदेह नहीं किया जा सकता फिर उन्हें बेईमान कहना कहाँ तक न्यायोचित है !शरद जी के कहने का अर्थ कहीं ये तो नहीं है कि देश वासियों ने किसी बेईमान आदमी को प्रधान मंत्री बना दिया और यदि उनका अभिप्राय ऐसा है तो बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है उसके फैसले पर किन्तु परन्तु नहीं चला करते !

No comments:

Post a Comment