Wednesday, 2 September 2020

1. "ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से तुलसी साहित्य का अनुशीलन "बिषय पर काशी हिंदू विश्व विद्यालय से पीएचडी की है | इसके आधार पर तुलसी साहित्य को ठीक ठीक समझने में मदद मिली है | 

2. " रामसेतु की प्राचीनता की खोज "इसके आधार पर श्री राम कब हुए थे इसका संभावित  लगाने में मदद मिली है | 
3. "वर्णविज्ञान" इसके द्वारा पर लोगों के पारस्परिक संबंधों के विषय में पूर्वानुमान लगा लिया जाता है कि किस व्यक्ति के संबंध किसी और व्यक्ति के साथ कैसे रहेंगे |किस परिवार संस्था संस्थान राजनैतिक दल सरकार आदि में सम्मिलित लोगों के अपने सहकर्मियों में से किसके साथ कैसे संबंध रहेंगे | 

  4.प्रकृति और जीवन में भविष्य में घटित  होने वाली संभावित घटनाओं की सूचना देने आते हैं भूकंप | इसके आधार पर किसी भूकंप के आने के आधार पर इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में किस क्षेत्र में कैसी घटना घटित होने की संभावना है | 

  5. प्रकृति और जीवन में होने वाले परिवर्तनों में का कारण समय का संचार है | वर्षा आँधी तूफ़ान आदि प्राकृतिक घटनाओं के घटित होने में समय की बहुत बड़ी भूमिका है | कोरोना जैसी महामारी के पैदा होने घटने बढ़ने एवं समाप्त होने की प्रक्रिया में समय की बहुत बड़ी भूमिका है | 

   6. किसी क्षेत्र में महामारी के फैलने पर भी वहाँ के कुछ लोगों के संक्रमित होने एवं कुछ के संक्रमित न होने का कारण क्या हो सकता है | संक्रमित होने के बाद कुछ रोगियों के स्वस्थ हो जाने एवं कुछ के मृत्यु को प्राप्त हो जाने का कारण क्या है | किसी दुर्घटना से पीड़ितों में कुछ स्वस्थ कुछ अस्वस्थ एवं कुछ के मृत्यु हो जाने से में कुछ के स्वस्थ बने रहने तथा का कारण क्या है ?आदि बातों को समझने में समय की बहुत बड़ी भूमिका है | 
  7. जलवायु परिवर्तन होने में ,वायु प्रदूषण बढ़ने घटने में एवं पर्यावरण के बनने बिगड़ने में समय की बड़ी भूमिका होती है |     



      मानसून आने और जाने की तारीखों का पूर्वानुमान लगाने के बिषय में अनुसंधान !
     किसी क्षेत्र में वर्षा बाढ़ आदि होने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने केलिए  अनुसंधान !
    आँधी तूफ़ान आदि आने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के बिषय में अनुसंधान !
    किसी क्षेत्र में वायु प्रदूषण घटने बढ़ने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए  अनुसंधान !
    किसी क्षेत्र में महामारी प्रारंभ या समाप्त होने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए  अनुसंधान!  
    किसी व्यक्ति के स्वस्थ होने या रोगी होने या तनाव ग्रस्त होने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए  अनुसंधान!



प्राकृतिक परिवर्तनों के कारण खोजने के लिए अनुसंधान |
कृषि के लिए उपयोगी दीर्घावधि मौसम पूर्वानुमान के बिषय में अनुसंधान | 
प्राकृतिक आपदाओं के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अनुसंधान | 
महामारियों के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अनुसंधान | 
  किसी के स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अनुसंधान | 
 सामाजिक उन्माद फैलने के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अनुसंधान| 
भूकंप जैसी घटनाओं के बिषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए अनुसंधान!
    ऐसे महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्यों को करने के लिए सहयोग की अपेक्षा है |
   

भूकंप जैसी प्राकृतिक घटनाएँ


 भूकंपों के द्वारा दिए जाने वाले संकेतों के आधार पर पूर्वानुमान लगाने के बिषय में अनुसंधान |    




क 

किस नाम वाले व्यक्ति को को समझने 

का पूर्वानुमान लगाने में सफलता मिली है या जा सका है


, भूकंपों के द्वारा दिए जाने वाले संकेतों के आधार पर पूर्वानुमान लगाने के बिषय में अनुसंधान | 

No comments:

Post a Comment