मायावती -राज्य पाने के लिए रैली ! सत्ता बिनु अब तो रहा न जाए !!!
          भाषण के नाम पर जो लेख मायावती जी पढ़  रही थीं पता नहीं कि वो उन्हें समझ में आया भी है कि नहीं ! 
       मायावती जी को  लिखने वाले ने  समझाया भी है या नहीं क्योंकि यदि वो समझकर ही बोल रही होतीं तो अपने मन से बोलतीं फिर लिखा पढने की जरूरत ही क्या थी मुझे इस बात की पक्की आशंका है कि जब कुछ महीनों बाद मायावती जी को उनके आज के भाषण का अर्थ समझ में 
आएगा तो वो इसमें भी मनुवादियों का ही दोष देंगी !क्योंकि उन्हें कांशीराम जी की कही गई इस बात पर पूरा भरोसा है कि भाषण कभी कहीं कैसा भी देना कुछ भी बोलना वो अच्छा बुरा कैसा भी हो उसमें बीच बीच  में मनुवाद, जातिवाद ,अपरकाष्ठ जैसे जुमले जरूर दोहराते रहना इससे तुम्हारा भाषण पूरा मान लिया जाएगा अन्यथा और कोई क्वालिटी अपने पास है नहीं और राजनीति  में जमे रहने के लिए कोई क्वालिटी तो चाहिए ही खैर ,जो भी हो वो जानें और जानें मायावती जी हमें क्या लेना देना ?
     आज के भाषण में उन्होंने कई बातें अपने स्वभाव के विपरीत बोलीं यदि उन्हें इन  बातों के अर्थ समझ में आए होते तो ऐसे कतई नहीं बोलतीं-
 2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में अकेले लड़ेगी बीएसपी: मायावती
 
           जब कोई पार्टी आपका भरोसा ही नहीं करती है तो दूसरा साथी आप लाएंगी कहाँ से ?
बीजेपी ने हमें धमकी दी थी: मायावती
 
         आपने भाजपा को १९९५ में धोखा दिया था इसलिए आपको केवल आशंका रहती है 
सपा से नाराज़ मायावती ने कहा - 'हमारी सारी कल्याणकारी योजनाएं सपा ने करवा दी है बंद'.
 
       आपने  हाथी  और हाथी वाले पार्क एवं अपनी तथा अपनों  की मूर्तियों में गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लगाकर कौन जग्य कर दी थी इसी बर्बादी से बचने के लिए जनता ने सपा को चुना था वो अपने घर गाँव खानदान वालों के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं आपको फिर मौक़ा मिले तो आप फिर हाथी ही बनाएँगी !और न कुछ  आपको पता है और न ही और कुछ आपके बश का है !
कांग्रेस-बीजेपी से सावधान रहें: मायावती
 
 काँग्रेस नेहरू गांधी खानदान के नाम पर कुछ योजनाएँ  चलादेगी उसके बल्ले बल्ले !कांग्रेस-बीजेपी का नाम आप लेती ही क्यों हैं देश की जनता तो अब हाथी और हाथ दोनों से ही डरने लगी है सपा बसपा और कांग्रेस तो ऐसे ही फजूल खर्ची किया करते हैं किन्तु कोई कुछ नहीं बोलता है आपके भी हजारों हाथी बन जाते हैं मूर्तियाँ बनवाने में बर्बाद करते हो देश का पैसा, और जहाँ भाजपा हिंदुओं के प्राण स्वरूप श्री राम मंदिर बनाने की बात करती है तो बसपा भी कांग्रेस के चिपक कर शोर मचाने लगती है!
बीजेपी ने सीबीआई के जरिए मुझ पर दबाव डलवाया: मायावती
 
         आपको नाम भूल गया होगा भाजपा की जगह कांग्रेस होगी जिसके डंडे के इशारे पर सपा बसपा न केवल नाचा करती है हैं अपितु बिन मांगे समर्थन भी देती रहती हैंआप डर के कारण भाजपा का नाम ले रही हैं किन्तु आपको भय तो कांग्रेस का ही है !
मेरे खिलाफ झूठे केस बनाए गए: मायावती 
 
           सच झूठ का फैसला तो कानून करेगा आपको जल्दबाजी क्यों है ?
देशहित में बीएसपी को प्रदेश के साथ देश में भी लाना होगा: मायावती
 
देश में रहने के लिए जगह नहीं है जनता के पालन पोषण के लिए व्यवस्था नहीं है सपा बसपा ने उ.प्र.को बर्बाद किया है पूरा देश क्यों बर्बाद होना चाहेगा  
     दलित और जातिवाद पर ही केंद्रित आपकी राजनीति है उसमें कुछ भ्रम आप लोगों ने जनता के मन में फैलाए  हैं अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए आप लोगों ने सवर्णों के विरुद्ध जो जनता के मन में जहर घोला है उस पर कुछ लेख पुष्प हमने भी चढ़ाए हैं ये भी पढ़िए और स्वीकार कीजिए अपनी गलतियां तथा कीजिए प्रायश्चित्त !
Daliton  ke  Shoshan  men  Daliton  Ka  Kitana  Dosh? 
      दलितों के शोषण में दलितकितने दोषी ? 
 दलित शब्द का अर्थ क्या होता है ये जानने के लिए मैंने शब्दकोश देखा जिसमें टुकड़ा,भाग,खंड,आदि अर्थ दलित शब्द के  किए गए हैं।मूल शब्द दल से दलित शब्द बना है।मैं कह सकता हूँ कि टुकड़ा,भाग,खंड,आदि शब्दों का प्रयोग कोई किसी मनुष्य के लिए क्यों करेगा?इसके बाद दल का दूसरा अर्थ समूह भी होता है।जैसे कोई भी राजनैतिक या गै see more...http://snvajpayee.blogspot.in/2012/11/daliton-ke-shoshan-men-daliton-ka.html 
            
कोई इंसान गरीब हो सकता है दलित नहीं 
http://snvajpayee.blogspot.in/2012/12/daliton-ke-dushman-hi-dikha-rahe-jhuthi.html     
 
 
 
 
 
          
      
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment