Wednesday, 24 September 2014

फेस बुक पर जन्म दिन की बधाई देने के रीति रिवाज !

       अपने से बड़ों एवं श्रेष्ठों को प्रणाम करने वाले एवं समस्त स्वजनों का अभिवादन करने वाले के पास चार गुण स्वाभाविक रूप से बढ़ते हैं आयु, विद्या, यश और बल , यहाँ तक कि सामने वाला आशीर्वाद दे न दे तो भी विनम्र अभिवादन शील व्यक्ति आशीर्वाद का अधिकारी हो ही जाता है ! किन्तु सामने वाला ऐसा न करे और आशीर्वाद देने योग्य व्यक्ति पर  फोकट की शुभकामनाएँ व्यक्त करता जा रहा हो क्या लाभ ऐसे उलटे रीति रिवाजों का ?

     कई लोग अपने बच्चों के जन्मदिन पर बच्चों की फोटो अपनी  फेस बुक पर डाल कर और अपने फेस बुकी मित्रों के लिए लिखते  हैं कि हमारे बच्चे का आज जन्म दिन है !कुछ लोग इतना भी लिख देते हैं कि आशीर्वाद दीजिएगा !

       अजीब सी बात है आशीर्वाद किसी को भी  कभी भीख में नहीं मिलता है उसे विनम्रता पूर्वक आशीर्वाद पाने की मुद्रा में उपस्थित होना होता है । उसकी तरफ से अभिवादन के दो शब्द  लिखने चाहिए किन्तु यह ढंग ठीक नहीं है कि बेटे की फोटो तो शोफा पर जूता पहने टाँग उठाए लेटने की या अन्य प्रकार के हास परिहास की  डालकर और मित्रों को आशीर्वाद देने के लिए प्रेरित करते हैं !अरे सिखाना ही है तो संतानों को अभिवादन करना सिखाइए आशीर्वाद देने वालों को अपने दायित्व का एहसास होता ही है !

No comments:

Post a Comment