अशिक्षितों ,गरीबों, सज्जनों और ईमानदार लोगों के छीने जा रहे उनके जीने के आवश्यक अधिकारों को वापस दिलाने का एक प्रयास ! देश, समाज और परिवारों को टूटने बिखरने से बचाने की जिम्मेदारी मिलजुल कर हम आप स्वयं सँभालें !
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान के तत्वावधान में गठित -
'राष्ट्र सेवाव्रती मंच ' से जुड़ने का आह्वान !
भेदभाव के घाव भरने के प्रयास में चाहिए आपका भी बहुमूल्य योगदान ! संपर्क सूत्र - 'राष्ट्र सेवा व्रती मंच ' के -71, छाछी बिल्डिंग चौक,कृष्णा नगर, दिल्ली-110051\दूरभाष : 01122002689, 01122096548, मो. 9811226973, 9968657732 ई - मेल : vajpayeesn @gmail.com
भाई बहनों !क्या आप मुझे अपने साथ जोड़ने के इच्छुक हैं यदि हाँ तो मेरा आप से अत्यंत आत्मीय और विनम्र निवेदन !
बंधुओ ! वर्तमान समय में गैर राजनैतिक जिम्मेदारी एवं भ्रष्टाचार के भयावह वातावरण से बचाकर ये देश और दुनियाँ रहने लायक बनी रहे ऐसे प्रयास हम सभी लोगों को मिलजुल कर करने में अब देरी नहीं करनी चाहिए !इसके लिए सरकारें सहयोग दें तो न दें तो उसके बिना भी जिसका जितना सहयोग मिल जाए उसी के सहारे आगे बढ़ना प्रारंभ किया जाए !राजनीति हो या सरकारी विभाग आखिर उनमें भी कुछ ईमानदार लोग तो होंगे ही जो स्वयं भी समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार अत्याचार अपराध आदि को लेकर चिंतित होंगे मेरा ऐसा अनुमान है कि ऐसे सभी सजीव लोगों के साथ मिलजुल कर समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना करके वर्तमान देश दुनियाँ को सजाने सँवारने सुशोभित करने के लिए हम सभी लोगों को अपने अपने स्तर से प्रयास प्रारंभ करना चाहिए !सारी समस्याओं के समाधान राजनीति में ही खोजने की आलसी आदत अब हमें छोड़ देनी चाहिए !नेता सब कुछ ठीक कर लेंगे ऐसी भ्हवनाओं पर विराम लगाया जाना चाहिए ।
सरकारी प्राइमरी शिक्षकगण ट्रेंड होते हैं प्राइवेट से अधिक सैलरी लेते हैं किंतु न सरकार उनसे दबाव देकर काम को कह पाती है और न ही वो करते हैं यही स्थिति सरकारी अस्पतालों की है प्राइवेट वाले उन पर भारी पड़ते जा रहे हैं सरकारी डाक व्यवस्था प्राइवेट कोरियर के सामने आजकल कहाँ ठहर पा रही है! सरकारी फोन मोबाईल प्राइवेट कंपनियों से पिटे पड़े हैं नैतिक भ्रष्टाचार होने के कारण सरकार एवं सरकारी कर्मचारी जनता की भावनाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं । इसलिए देश में नैतिक वातावरण निर्माण करने के लिए अधिक से अधिक विचारवान नैतिक एवं सजीव लोगों को इस 'राष्ट्र सेवाव्रती मंच 'से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आप सभी से सादर सुझाव आमंत्रित हैं वैसे इस मंच के गठन का उद्देश्य जनहित में जो जिस लायक प्रयास कर सकता हो वो समर्पण पूर्वक करे और अपने उस आदर्श व्यवहार को ' राष्ट्र प्रहरी मंच ' के सिपाही के रूप में फेसबुक पर शेयर करता रहे ताकि आपके इस पवित्र प्रयास से अन्यलोग भी प्रेरित हो सकें !इस प्रकार के छोटे छोटे प्रयासों से प्रारम्भ करके और भी आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को आगे बढ़ा जाएगा !
बंधुओ ! मैंने कई योग्य ईमानदार सुशिक्षित समाज सेवियों के वायोडाटा प्रार्थना पत्र सहित भिजवाए हैं कई पार्टी प्रमुखों के पास कि वे समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं उनमें ये योग्यता है उन्हें अपनी पार्टी में उनकी योग्यता के अनुशार स्थान देने का कष्ट करें किंतु उनके पत्रों के जवाब भी देने जरूरी नहीं समझे इन राजनैतिक घमण्डियों ने !ऐसी परिस्थिति में अपने पास राष्ट्र स्वयं सेवा व्रत के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं बचता है या तो अपनी समाज सेवा की भावना को ही समाप्त कर दिया जाए !
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान के तत्वावधान में गठित -
'राष्ट्र सेवाव्रती मंच ' से जुड़ने का आह्वान !
भेदभाव के घाव भरने के प्रयास में चाहिए आपका भी बहुमूल्य योगदान ! संपर्क सूत्र - 'राष्ट्र सेवा व्रती मंच ' के -71, छाछी बिल्डिंग चौक,कृष्णा नगर, दिल्ली-110051\दूरभाष : 01122002689, 01122096548, मो. 9811226973, 9968657732 ई - मेल : vajpayeesn @gmail.com
भाई बहनों !क्या आप मुझे अपने साथ जोड़ने के इच्छुक हैं यदि हाँ तो मेरा आप से अत्यंत आत्मीय और विनम्र निवेदन !
बंधुओ ! वर्तमान समय में गैर राजनैतिक जिम्मेदारी एवं भ्रष्टाचार के भयावह वातावरण से बचाकर ये देश और दुनियाँ रहने लायक बनी रहे ऐसे प्रयास हम सभी लोगों को मिलजुल कर करने में अब देरी नहीं करनी चाहिए !इसके लिए सरकारें सहयोग दें तो न दें तो उसके बिना भी जिसका जितना सहयोग मिल जाए उसी के सहारे आगे बढ़ना प्रारंभ किया जाए !राजनीति हो या सरकारी विभाग आखिर उनमें भी कुछ ईमानदार लोग तो होंगे ही जो स्वयं भी समाज में बढ़ते भ्रष्टाचार अत्याचार अपराध आदि को लेकर चिंतित होंगे मेरा ऐसा अनुमान है कि ऐसे सभी सजीव लोगों के साथ मिलजुल कर समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना करके वर्तमान देश दुनियाँ को सजाने सँवारने सुशोभित करने के लिए हम सभी लोगों को अपने अपने स्तर से प्रयास प्रारंभ करना चाहिए !सारी समस्याओं के समाधान राजनीति में ही खोजने की आलसी आदत अब हमें छोड़ देनी चाहिए !नेता सब कुछ ठीक कर लेंगे ऐसी भ्हवनाओं पर विराम लगाया जाना चाहिए ।
सरकारी प्राइमरी शिक्षकगण ट्रेंड होते हैं प्राइवेट से अधिक सैलरी लेते हैं किंतु न सरकार उनसे दबाव देकर काम को कह पाती है और न ही वो करते हैं यही स्थिति सरकारी अस्पतालों की है प्राइवेट वाले उन पर भारी पड़ते जा रहे हैं सरकारी डाक व्यवस्था प्राइवेट कोरियर के सामने आजकल कहाँ ठहर पा रही है! सरकारी फोन मोबाईल प्राइवेट कंपनियों से पिटे पड़े हैं नैतिक भ्रष्टाचार होने के कारण सरकार एवं सरकारी कर्मचारी जनता की भावनाओं पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं । इसलिए देश में नैतिक वातावरण निर्माण करने के लिए अधिक से अधिक विचारवान नैतिक एवं सजीव लोगों को इस 'राष्ट्र सेवाव्रती मंच 'से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें आप सभी से सादर सुझाव आमंत्रित हैं वैसे इस मंच के गठन का उद्देश्य जनहित में जो जिस लायक प्रयास कर सकता हो वो समर्पण पूर्वक करे और अपने उस आदर्श व्यवहार को ' राष्ट्र प्रहरी मंच ' के सिपाही के रूप में फेसबुक पर शेयर करता रहे ताकि आपके इस पवित्र प्रयास से अन्यलोग भी प्रेरित हो सकें !इस प्रकार के छोटे छोटे प्रयासों से प्रारम्भ करके और भी आप सभी के बहुमूल्य सुझावों को आगे बढ़ा जाएगा !
ऐसा ही आचार व्यवहार बनाने के लिए हम आप सभी एक मंच पर संगठित होकर क्यों न एक
सामूहिक प्रयास करें ! इसके लिए हर प्रदेश और जिले से पदाधिकारियों को सादर
आमंत्रित किया जाता है !हमें चाहिए आपका संपर्क सूत्र -कृपया उपलब्ध कराएँ
!
बंधुओ ! आपमें असीम शक्ति है मेरा मानना है कि आपके साथ मिलकर दिया जा सकता है समाज को असीम उत्साह !और आपके थोड़े से सहयोग से समाज की कम की जा सकती हैं कई बड़ी बड़ी समस्याएँ -
बंधुओ ! आपमें असीम शक्ति है मेरा मानना है कि आपके साथ मिलकर दिया जा सकता है समाज को असीम उत्साह !और आपके थोड़े से सहयोग से समाज की कम की जा सकती हैं कई बड़ी बड़ी समस्याएँ -
बंधुओ !इस व्रत के निर्वाह करने में हम लोगों को हमारे अनुमान से धन की शक्ति 20 प्रतिशत,
तन (शरीर) की शक्ति 30 प्रतिशत एवं मन की शक्ति 50 प्रतिशत लगाकर अत्यंत
उत्साह एवं पवित्र जन सेवा संकल्प से काम करना होगा । इससे हम लोग बदल सकते हैं समाज का एक बड़ा
वर्ग और बना सकते हैं अपने समाज को खुश हाल !आप कॉमेंट की जगह दे सकते हैं अपने संपर्क
सूत्र !
हमारा आपसे आपसी विचार विमर्श : बंधुओ !पिछले कुछ दशकों से
सरकारों और नेताओं एवं सरकारी विभागों में मनमानी जारी है सरकारें बदल कर देख लिया गया ,बड़े बड़े लोगों के दावे खोखले साबित होते जा रहे हैं भ्रष्टाचार इस देश का भाग्य बनता जा रहा है ,अप्रत्यक्ष रूप से अशिक्षितों ,गरीबों एवं सज्जन और ईमानदार लोगों से उनके जीने के अधिकार छीने जा रहे हैं राजनैतिक पार्टियाँ भी सज्जन गुणवान एवं ईमानदार लोगों को मुख लगाने के पक्ष में अब नहीं दिख रही हैं, हर पार्टी ने भले और योग्य लोगों का प्रवेश अपनी पार्टी में अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिबंधित सा कर रखा है फिर भी ऐसे किसी भाग्यशाली को यदि कोई पार्टी अपने दल में सम्मिलित करके कोई सम्मानित स्थान दे ही देती है तो हमारे हिसाब से सज्जन ईमानदार और भले लोगों पर ये उस पार्टी का इस युग में बहुत बड़ा एहसान ही माना जाना चाहिए !बंधुओ ! मैंने कई योग्य ईमानदार सुशिक्षित समाज सेवियों के वायोडाटा प्रार्थना पत्र सहित भिजवाए हैं कई पार्टी प्रमुखों के पास कि वे समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं उनमें ये योग्यता है उन्हें अपनी पार्टी में उनकी योग्यता के अनुशार स्थान देने का कष्ट करें किंतु उनके पत्रों के जवाब भी देने जरूरी नहीं समझे इन राजनैतिक घमण्डियों ने !ऐसी परिस्थिति में अपने पास राष्ट्र स्वयं सेवा व्रत के अलावा और कोई विकल्प भी नहीं बचता है या तो अपनी समाज सेवा की भावना को ही समाप्त कर दिया जाए !
No comments:
Post a Comment