कूड़े पर चली 'आप' की झाड़ू!-एक खबर !
किंतु सबको लग
रहा था कि हड़ताल सफाई कर्मियों ने की है चलो अच्छा है पैसे मिलते ही काम पर
तो लौटे लोग !दिल्ली वालों को क्या करना कोई करे उन्हें तो सफाई से मतलब कोई लगावे झाड़ू कोई उठावे कूड़ा ,आम आदमी
पार्टी वाले हों या सफाईकर्मी !किंतु बिना पैसे के लोग झाड़ू भी नहीं
लगाते हैं ?
कल फंड आज झाड़ू ! इसका मतलब सफाई कर्मी बेकार ही बदनाम थे !वस्तुतः
समस्या तो आपियों ने तैयार की हुई थी !किंतु इतनी देर से क्यों आम
आदमी पार्टी वालों ने सँभाला अपना काम ? सरकार ये चलाना इनके बस का उतना अभ्यास
नहीं है जितना अपने काम का है आखिर झाड़ू है ही इनकी जिसका काम उसी को
साजे और करे तो .... !फिर भी बधाई हो देर आए दुरुस्त आए !
पहले राहुलगांधी जी बुलाकर बैठा लिए गए तब किया गया एलान ! चलो कैसे भी हुआ, हुआ तो सही !
अच्छा है इसी बहाने राहुलगांधी जी का भी उत्साह बढ़ गया !वो भी आजकल खाली हैं चुनाव तो अब 4 वर्ष बाद ही होंगे ऐसे कैसे कटेगा तब तक समय ! हमारा तो सभी सरकारों से उदार निवेदन है कि पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर सबको निभानी चाहिए ये रस्म !फिल हाल तो चार साल ही काटने हैं किंतु मोदी जी तो कह रहे हैं कि दस वर्ष और उमा जी कहती हैं बीस वर्ष तक रहेंगे मोदी जी प्रधानमंत्री !यदि ऐसा हुआ तब तो जवान समझ कर जिन नेताओं को अभी अभी पार्टियों ने जिम्मेदारी दी है उनकी अगली पीढ़ियाँ ही कर पाएँगी चुनावों का सामना !कुलमिलाकर अभी की तैयारी तब तक किस काम आएगी !
No comments:
Post a Comment