Friday, 13 November 2015

सलमान खुर्शीद यदि पाक से इतना ही प्रभावित हैं तो अभी तक खुद क्यों नहीं निकाला कोई समाधान !

   विदेश मंत्री तो खुर्शीद भी रह  चुके हैं और वो तो काबिल भी हैं उन्हें पहले ही समाधान निकाल लेना चाहिए था !तो आज पाकिस्तान जाकर अपने ही मुख से क्यों पिटानी पड़ती अपनी भद्द!
"इस्लामाबाद में सलमान खुर्शीद ने की PAK की तारीफ, पीएम मोदी पर साधा निशाना- हिंदुस्तान  "
   किंतु सलमान खुर्शीद को ये तो सोचना ही चाहिए था स्पीच के वक्त वहाँ कई देशों के एंबेसेडर मौजूद हैं ऐसे समय देश के पूर्व विदेशमंत्री का यह बयान केवल मोदी  नहीं अपितु भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करता है उस समय प्रधानमंत्री मोदी हों या मन मोहन सिंह अँगुलियाँ सब पर उठेंगी क्योंकि यदि पाक का व्यवहार इतना ही अच्छा था तो  मोदी जी को गलत या अनुभव विहीन यदि मान भी लिया जाए तो भी काँग्रेस अभी तक क्या करती  रही आखिर क्यों नहीं निकाला गया कोई समाधान !  सबसे लंबे समय तक शासन में तो काँग्रेस ही रही है खुर्शीद साहब ! पाकिस्तान के साथ बैठकर आप ही निपटा लेते विवादित मुद्दे आप तो काबिल थे मोदी जी को अनुभव नहीं है तो नहीं सही काँग्रेसी तो अनुभवी हैं !
   भारत के पूर्व विदेश मंत्री के ऐसे ऊल जुलूल बयान भारत सरकार को कभी भी कहीं भी निरुत्तर और शर्मिंदा कर सकते हैं जिसका उस समय कोई जवाब नहीं होगा भारत सरकार के पास !सलमान खुर्शीद के बयानों को पूर्व विदेश मंत्री के रूप में ही परोसेगा पाक ! उस समय क्या उत्तर देगी भारत सरकार !

No comments:

Post a Comment