बंधुओ !अगर गो हत्या पाप और अपराध है तो ये केवल भाजपा के लिए ही नहीं है अपितु समस्त हिन्दू समाज के लिए है ।
   
 बंधुओ !बिहार चुनावों में भाजपा पराजित क्या हुई गायों को झंडे खिलाए जाने
 लगे और उसके चित्र फेस बुक पर डाले जाने लगे खुशी मनाने का ये ढंग तो ठीक 
नहीं है कि गायों के जीवन से खिलवाड़ किया जाए !अगर भाजपा की पराजय का उपहास
 उड़ाने या भाजपाइयों  को चिढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का झंडा किसी 
गाय को खिलाया जा  रहा है तो ये कितना अनुचित है निंदनीय है ऐसा करके गायों
 के बहुमूल्य जीवन को संकट में डालना ठीक नहीं है । 
यदि ये हकीकत है तो घोर निंदनीय है और यदि ये चित्रकारी है तो भी इसलिए निंदनीय है कि इससे प्रेरित होकर कल कोई दूसरा इससे भी आगे बढ़ेगा जो उचित नहीं होगा इसलिए ऐसे गोघातकीनिंदनीय आचारों व्यवहारों की पुनरावृत्ति रोकी जानी चाहिए !
यदि ये हकीकत है तो घोर निंदनीय है और यदि ये चित्रकारी है तो भी इसलिए निंदनीय है कि इससे प्रेरित होकर कल कोई दूसरा इससे भी आगे बढ़ेगा जो उचित नहीं होगा इसलिए ऐसे गोघातकीनिंदनीय आचारों व्यवहारों की पुनरावृत्ति रोकी जानी चाहिए !
आप भी  जानिए कि किस नेता ने किया ऐसा काम -see more...  
http://navbharattimes.indiatimes.com/assembly-elections-2015/bihar-assembly-elections-2015/special-news/state-news-kejriwal-congratulate-nitish-kumar-on-twitter/articleshow/49709727.cms?utm_source=facebook.com&utm_medium=referral&utm_campaign=Kumar081115
No comments:
Post a Comment