डॉ.शेषनारायण वाजपेयी
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य
एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By- BHU
आँधी- तूफान का पूर्वानुमान :अगस्त 2018
अगस्त महीने में आँधी तूफान का समय दो बार आएगा !दोनों समय 4-4 दिन के होंगे जिनमें बीच के 2 -2 दिन दोनों के आँधी तूफान आदि की दृष्टि से विशेष डरावने हो सकते हैं !पहला 3अगस्त 2018 से प्रारंभ होकर 7 अगस्त 2018 तक होगा !दूसरा 16 अगस्त 2018 से 20 अगस्त 2018 तक होगा !
आँधी संबंधी अनुमान अब विस्तार से -
3 अगस्त 2018 को 10 .23 AM बजे से लेकर 7 अगस्त 2018 को 11.33 AM तक आँधी आएगी!इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 4 अगस्त 2018 से 11.3 AM बजे से लेकर 6-अगस्त-2018 को 11.46 AM बजे तक रहेगा !
इसी प्रकार से दूसरा समय -
16 अगस्त 2018 को 8.17 PM बजे से लेकर 21-अगस्त -2018 को 1.37 AM बजे तक आँधी आने की संभावना है !इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 17-अगस्त -2018 को 8.43PM बजे से लेकर 19 -अगस्त -2018 को 11.56 PM बजे तक दिखाई देगा !
विशेष :इन दोनों समयों के अलावा अगस्त महीने में आँधी तूफान आदि आने की और कोई संभावना नहीं है !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By- BHU
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य
एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By- BHU
आँधी- तूफान का पूर्वानुमान :अगस्त 2018
अगस्त महीने में आँधी तूफान का समय दो बार आएगा !दोनों समय 4-4 दिन के होंगे जिनमें बीच के 2 -2 दिन दोनों के आँधी तूफान आदि की दृष्टि से विशेष डरावने हो सकते हैं !पहला 3अगस्त 2018 से प्रारंभ होकर 7 अगस्त 2018 तक होगा !दूसरा 16 अगस्त 2018 से 20 अगस्त 2018 तक होगा !
आँधी संबंधी अनुमान अब विस्तार से -
3 अगस्त 2018 को 10 .23 AM बजे से लेकर 7 अगस्त 2018 को 11.33 AM तक आँधी आएगी!इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 4 अगस्त 2018 से 11.3 AM बजे से लेकर 6-अगस्त-2018 को 11.46 AM बजे तक रहेगा !
इसी प्रकार से दूसरा समय -
16 अगस्त 2018 को 8.17 PM बजे से लेकर 21-अगस्त -2018 को 1.37 AM बजे तक आँधी आने की संभावना है !इसमें भी आँधी तूफान का अधिक भयानक स्वरूप 17-अगस्त -2018 को 8.43PM बजे से लेकर 19 -अगस्त -2018 को 11.56 PM बजे तक दिखाई देगा !
विशेष :इन दोनों समयों के अलावा अगस्त महीने में आँधी तूफान आदि आने की और कोई संभावना नहीं है !
निवेदक -
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली -51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
डॉ.शेषनारायण वाजपेयी
ज्योतिषाचार्य,व्याकरणाचार्य एम. ए. हिंदी,पी.जी.डी.पत्रकारिता
Ph.D. हिंदी(ज्योतिष)By- BHU
मौसमपूर्वानुमान :अगस्त 2018
निवेदक -
अगस्त के संपूर्ण महीने में अत्यंत अधिक वर्षा
होगी !जिसमें 1 से 11 अगस्त तक ही वर्षा की मात्रा इतनी अधिक होगी कि पिछले कुछ दशकों में संभव है कि इतनी अधिक वर्षा न हुई हो !केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेकों देश वर्षा के इस विशाल वेग को सँभाल पाने में असमर्थ होंगे !बचाव के लिए सरकारों के द्वारा किए जाने वाले अधिकतम प्रयास भी इन दिनों में होने वाली वर्षा के प्रचंड वेग में जन धन की हानि को रोक पाने में असफल रहेंगे !वर्षा का स्वरूप इतना अधिक डरावना होगा !
1 अगस्त से 31 अगस्त तक विश्व के सर्वाधिक देश वर्षा के इस रौद्र रूप का शिकार होंगे सभी देशों प्रदेशों में वर्षा की मात्रा सामान्य से काफी अधिक होगी फिर भी वर्षा का अधिकतम प्रभाव दक्षिण पूर्वी देशों प्रदेशों में अधिक होगा !उत्तर पश्चिमी देशों प्रदेशों में वहाँ की अपेक्षा कुछ कम होगा !
भारत वर्ष का प्रत्येक प्रदेश वर्षा के अत्यंत अधिक वेग से प्रभावित होगा फिर भी कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड उत्तर प्रदेश,राजस्थान
,गुजरात आदि जगहों की अपेक्षा सिक्किम मेघालय मणिपुर
मिजोरम नागालैंड अरुणाचल प्रदेश त्रिपुरा पश्चिम बंगाल उड़ीसा आंध्रप्रदेश
आदि अत्यंत अधिक वर्षा और बाढ़ का स्वरूप दिखाई देगा !भारत के पूर्वी
प्रदेशों के साथ साथ भूटान, बांग्लादेश,म्यांमार ,चीन जैसे देशों में वर्षा की विकरालता संपूर्ण महीने में ही अत्यंत अधिक दिखाई दे सकती है !कुल मिलाकर इस समय में वर्षा और भीषण बाढ़ के कारण जनधन
की भारी हानि हो सकती है !
1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच वर्षा
की मात्रा बहुत अधिक होगी !ऐसा भी संभव है कि ऐसी वर्षा पिछले कई दशकों में
न हुई हो इस समय में वर्षा एवं बाढ़ की मात्रा इतनी अधिक भी हो सकती है
!सभी जगह अधिक वर्षा होगी किंतु पूर्वी प्रांत इसके अधिक शिकार होंगे !
इसमें भी 8 -12 तक काली काली घनघोर
घटाएँ उठेंगी और अधिक वर्षा होगी एवं 23 -28 में भी विशेष अधिक बारिस की संभावना है !अगस्त महीने की 3,4,5, 7, 8,9 ,10,11, 13,14,15,21,
24,27,28,29,30,31 तारीखों में अधिक वर्षा की सम्भावना है !
डॉ.शेष नारायण वाजपेयी
फ्लैट नं 2 ,A-7 /41,कृष्णानगर,दिल्ली-51
मो.9811226973 /83
Gmail -vajpayeesn @gmail.com
No comments:
Post a Comment