आदरणीय श्रीमान विपिन रावत जी (CDS)
सादर नमस्कार
विषय : आपसे मिलने के लिए समय लेने हेतु !
महोदय
सेना के संघर्ष पूर्ण कार्यों कठिनाइयों एवं देश भक्ति भावना से मैं बचपन से अत्यंत प्रभावित रहा हूँ | अपने 'कारगिलविजय' नामक काव्य में मैने त्याग और परोपकार के क्षेत्र में सैनिकों को साधू संतों से भी ऊँचा स्थान दिया है | हमारी यह पुस्तक सैनिकों के प्रति हमारी समर्पित भावना का साकार उदाहरण है |मैं हमेंशा इसप्रकार के अनुसंधान में लगा रहता हूँ जिससे सैनिकों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कुछ कम किया जा सके |
श्रीमान जी! सैनिकों को शारीरिक मानसिक आदि अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने दायित्व का निर्वाह करना पड़ता है | विपरीत प्राकृतिक परिस्थितियों में कार्य करना उनके लिए अत्यंत कठिन हो जाता है | यह कठिनाई तब और अधिक बढ़ जाती है जब आगे से आगे आँधी तूफ़ान वर्षा बाढ़ बर्फबारी आदि प्रकृति घटनाओं का पूर्वानुमान पता न हो |विशेषकर नभसेना और जलसेना के लिए आँधी तूफ़ानों का पूर्वानुमान अत्यंत आवश्यक होता है |थल सेना के लिए भीषण वर्षा बाढ़ बर्फीले तूफान हिमस्खलन जैसी बड़ी प्राकृतिक घटनाओं का पूर्वानुमान पता होना आवश्यक होता है | इसी बीच यदि कहीं किसी देश के साथ युद्ध आदि बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और प्राकृतिक घटनाओं के विषय में पूर्वानुमान भी पता न हो तो कठिनाई बहुत अधिक बढ़ जाती है |
संभवतः इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगभग 144 वर्ष पहले "भारतीयमौसम विभाग" की स्थापना की गई थी किंतु मौसम संबंधी घटनाओं का सही पूर्वानुमान लगापाना अभी तक संभव नहीं हो पाया है पिछले दस वर्षों में अभी तक जो भी बड़ी प्राकृतिक घटनाएँ घटित हुई हैं उनका पूर्वानुमान मौसम भविष्य वक्ताओं के द्वारा सही सही बताया नहीं जा सका है !इस बात को वे लोग स्वीकार भी करते हैं कि यह विद्यमान मौसम विज्ञान के द्वारा संभव नहीं है |जो कुछ अखवारों में समय समय पर प्रकाशित होता रहा है |जिससे संबंधित अखवारों की कटिंग मैं आपके पास संलग्न कर रहा हूँ |
संभवतः इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगभग 144 वर्ष पहले "भारतीयमौसम विभाग" की स्थापना की गई थी किंतु मौसम संबंधी घटनाओं का सही पूर्वानुमान लगापाना अभी तक संभव नहीं हो पाया है पिछले दस वर्षों में अभी तक जो भी बड़ी प्राकृतिक घटनाएँ घटित हुई हैं उनका पूर्वानुमान मौसम भविष्य वक्ताओं के द्वारा सही सही बताया नहीं जा सका है !इस बात को वे लोग स्वीकार भी करते हैं कि यह विद्यमान मौसम विज्ञान के द्वारा संभव नहीं है |जो कुछ अखवारों में समय समय पर प्रकाशित होता रहा है |जिससे संबंधित अखवारों की कटिंग मैं आपके पास संलग्न कर रहा हूँ |
ऐसी परिस्थिति में वैदिकविज्ञान के आधार पर मैंने एक ऐसा अनुसंधान करने में सफलता पायी है जिसके आधार पर महीनों वर्षों पहले की भी मौसमसंबंधी कुछ घटनाओं को छोड़कर बाकी वर्षा बाढ़ आँधी तूफ़ान आदि घटनाओं का सही सही पूर्वानुमान लगा लिया जाता है |
ऐसी परिस्थिति में आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे द्वारा लगाए जाने वाले मौसम संबंधी पूर्वानुमान यदि हमारे सैनिकों को पहले से उपलब्ध करवा दिए जाएँ तो प्राकृतिक आपदाओं के कारण सैनिकों को होने वालीकठिनाइयाँ कम करने में काफी मददगार हो सकते हैं इसी संदर्भ में मैं आपसे मिलने के लिए समय चाहता हूँ |
ऐसी परिस्थिति में आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे द्वारा लगाए जाने वाले मौसम संबंधी पूर्वानुमान यदि हमारे सैनिकों को पहले से उपलब्ध करवा दिए जाएँ तो प्राकृतिक आपदाओं के कारण सैनिकों को होने वालीकठिनाइयाँ कम करने में काफी मददगार हो सकते हैं इसी संदर्भ में मैं आपसे मिलने के लिए समय चाहता हूँ |
No comments:
Post a Comment