आज देश की सबसे बड़ी आावश्यकता है सजीव समाज का निर्माण !
मान्यवर ! ये काम हम सब लोगों को ही करना है क्या हम सबलोग मिलकर एक जीवित समाज का सृजन नहीं कर सकते ! आखिर हम सब लोगों को जीवन की छोटी छोटी बातों के लिए सरकारों की ओर ही क्यों ताकना पड़ता है क्या समाज के हम सभी लोगों का आपस में कोई आपसी सम्बन्ध नहीं है क्या हमारा कोई आपसी दायित्व भी नहीं है क्या हमारे कोई निजी अधिकार नहीं हैं जो हम आपस में एक दूसरे को दे ले सकें अरकारें और राजनेता हमारी पंचायतें नहीं कर साते जो अपने गठबंधन नहीं सँभाल पाते हैं उनसे हम लोगों को क्या आशा करनी !
No comments:
Post a Comment