Tuesday, 30 September 2014

मोदी जी केवल गुजराती से ही नहीं अपितु हिन्दी से भी प्रसन्न हो सकते हैं !ओबामा साहब !!!

ओबामा ने मोदी से पूछा- 'केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर'-IBN-7 

    मोदी जी गुजरात के गुजरात मोदी जी का , मोदी जी के भाषणों में अक्सर गुजरात ,गुजरात के नेता,गुजरात के व्यापारी , गुजराती  भाषा और गुजराती महापुरुषों का जिक्र विशेष रहता है गुजरात की योजनाएँ गुजरात के कार्यक्रम आदि आदि!कहीं यही कारण तो नहीं है ओबामा के ऐसा करने का !

    खैर जो भी हो मोदी जी आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं पूरे देश का प्रतिनिधित्व आज वो करते हैं तो पूरा देश उनकी ओर देख रहा है वैसे भी देश के अंदर वो गुजराती हैं किन्तु विश्व में उनकी पहचान हिंदुस्तानी की है और हिंदुस्तानी राष्ट्र भाषा हिंदी सर्व विदित है और बोलने में भी सुगम है किन्तु मोदी जी के कुशल क्षेम पूछने में ओबामा साहब ने गुजराती चुनी हिंदी नहीं !हिंदी और हिंदुस्तानी की पहचान में पूरा देश सम्मिलित है चूँकि हिंदी राष्ट्रभाषा है इसलिए प्रमुखता उसे मिलनी ही चाहिए बाक़ी गुजराती  समेत समस्त भारतीय भाषाएँ हमारे लिए उतनी ही सम्माननीय हैं । यद्यपि मोदी जी ने हिंदी में भाषण देकर हिन्दी को महान महत्त्व दिया है इसके लिए बहुत बहुत आभार । एक निवेदन अवश्य है कि अब ऐसा कुछ हो जिससे औरों को भी लगे कि मोदी जी केवल गुजराती से ही नहीं अपितु हिन्दी से भी प्रसन्न हो  सकते हैं !

No comments:

Post a Comment