हिंदू राष्ट्र रहे नेपाल में लाखों पशुओं की बलि, वीभत्स नजारा
नेपाल में इन दिनों मनाया जाने वाला एक त्यौहार अलग वजह को लेकर सुर्खियों में है। भारत की सीमा से सटे बरियारपुर गांव में गढ़ीमाई के त्यौहार पर लाखों पशुओं की बलि दी जाएगी। दो दिन चलने वाले इस त्यौहार की शुरूआत शुक्रवार से हुई। पहले दिन पांच हजार से अधिक पशुओं की बलि दी गई। डेलीमेल के मुताबिक हर पांच साल पर मनाए जाने वाले इस दो दिन के त्योहार में लाखों पशुओं की बलि दी जाती है। इस आयोजन को देखते हुए बारियापुर गांव के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान यह गांव दुनिया का सबसे बड़ा बूचड़खाना बन जाएगा। पेटा के अनुसार पिछले साल भी ढाई लाख पशुओं की बलि दी गई थी। पेटा हर बार इस आयोजन का विरोध करता रहा है।
1
No comments:
Post a Comment