Sunday, 30 November 2014

" नेपाल में पांच हजार भैंसों की बलि दी " किन्तु ये बलि नहीं अपितु ये तो पशु संहार है !

गढ़ीमाई के नाम पर मनाया जाता है त्यौहार

हिंदू राष्ट्र रहे नेपाल में लाखों पशुओं की बलि, वीभत्स नजारा

नेपाल में इन दिनों मनाया जाने वाला एक त्यौहार अलग वजह को लेकर सुर्खियों में है। भारत की सीमा से सटे बरियारपुर गांव में गढ़ीमाई के त्यौहार पर लाखों पशुओं की बलि दी जाएगी। दो दिन चलने वाले इस त्यौहार की शुरूआत शुक्रवार से हुई। पहले दिन पांच हजार से अधिक पशुओं की बलि दी गई। डेलीमेल के मुताबिक हर पांच साल पर मनाए जाने वाले इस दो दिन के त्योहार में लाखों पशुओं की बलि दी जाती है। इस आयोजन को देखते हुए बारियापुर गांव के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान यह गांव दुनिया का सबसे बड़ा बूचड़खाना बन जाएगा। पेटा के अनुसार पिछले साल भी ढाई लाख पशुओं की ‌बलि दी गई थी। पेटा हर बार इस आयोजन का विरोध करता रहा है।
1

  दया करुणा आदि भावों का निर्वाह करने वाले हिंदू धर्मपर गर्व करने वाला कुछ वर्ष पूर्व तक विश्व में एक मात्र हिन्दूराष्ट्र कहला चुका नेपाल  ऐसे भीषण पशु संहारों को  कैसे सह रहा है !

   ऐसी सामूहिक पशु हत्याओं को त्यौहार या उत्सव नहीं माना जा सकता वो किसी भी धर्म के क्यों न हों !मानवता के रक्षक संगठनों को इधर भी  चाहिए ! क्योंकि मानव जाति को स्वस्थ एवं निरोग बने रखने के लिए पशु हमारे जीवन रक्षा के लिए अभिन्न अंग हैं!यदि हमारे यहाँ लुप्त हो रही पशु पक्षियों की प्रजातियों के संरक्षण पर काम चल रहा है उन्हें चिड़ियाघरों में सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है !बंधुओ !वो पशु पक्षी तो हम चिड़िया घरों में देख कर काम चला सकते हैं किन्तु गायों भैंसों बकरियों को यदि ये लोग ऐसे ही खाते पीते रहेंगे दो ये समाप्त हो जाएँगे फिर कुछ गायों भैंसों बकरियों आदि को यदि चिड़ियाघरों में सुरक्षित रख भी लिया गया तो वो दर्शन भले ही देती रहें किंतु दूध नहीं दे पाएँगी और जितना दूध वो देंगी वो किसको  नसीब हो पाएगा ! जिन्हें पशुओं का गला काटने में दया नहीं आती वो मौका मिलने पर मनुष्यों पर क्यों दया करेंगे ! जिनके त्यौहार पशु संहारों से शुरू होते हों उनके आम दिन  कैसे बीतते  होंगे ईश्वर ही जाने! किन्तु त्यौहार 

    ऐसे पशुसंहारोँ पर रोक लगाई जाए ! आखिर भविष्य में कहाँ से आएगा दूध दही घी मक्खन खोआ मिठाइयाँ आदि ! क्या पीकर जिएँगे अपने छोटे छोटे बच्चे !बीमारों को दूध की जरूरत पड़ेगी कहाँ से लाया जाएगा दूध ! शरीरों में शक्ति का संचार करने वाला अमृतमय  दूध कैसे मिल पाएगा ! अरे पशु हत्यारो यदि पशु ही खा जाओगे तो कहाँ से मिल पाएगा दूध ! वस्तुतः ये केवल पशुओं की हत्या ही नहीं है अपितु अप्रत्यक्ष रूप से सम्पूर्ण मानवता को कमजोर करने की ओर बढ़ते कदम हैं अरे ! जरा सोचो तो कि यदि पेड़ ही काट डालोगे तो कहाँ से मिलेंगे फल फूल आदि ! जो जीव बोल नहीं पाते हैं उनकी हत्या करना क्या अपराध नहीं है क्या उनके कोई अधिकार नहीं होते !उनकी आवाज मनुष्य  या मनुष्यों की अदालतें भले ही न सुनें किन्तु ईश्वर तो उनकी भी मौन वाणी सुनेगा ही !उस अदालत में सबकी सुनी जाती है !पशुओं की भी सुनी जाएगी !आप भी  पढ़िए ये समाचार -

रविवार, 30 नवम्बर, 2014 | 08:52 | IST

काठमांडू, एजेंसी First Published:29-11-14 11:45 PMLast Updated:29-11-14 11:45 PM

  नेपाल में पशुओं की बलि देने के एक बड़े उत्सव में पांच हजार से अधिक भैंसों की बलि दे दी गई। यह दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी प्रथा मानी जाती है। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं के इस बर्बर प्रथा को खत्म करने के तमाम प्रयासों के बावजूद इन जानवरों की बलि दी गई।दक्षिणी नेपाल के बारा जिले के बरियारपुर गांव के गढ़ीमाई मंदिर में हर पांच साल बाद इस उत्सव का आयोजन होता है। इसमें इस बार हजारों श्रद्धालु शामिल हुए जिनमें भारत से आए श्रद्धालु भी हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि पशुओं की बलि से हिन्दू देवी गढ़ीमाई प्रसन्न होती हैं और इससे उनके लिए अच्छी किस्मत और समृद्धि आती है। पुलिस के अनुसार उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को करीब 5,000 भैंसों की बलि दी गई। उत्सव के खत्म होने से पहले हजारों बकरियों, सूअरों और मुर्गियों की भी बलि दी जाएगी।

 

 

 


 


 


 


 


 


 


No comments:

Post a Comment