इन नेताओं की पढ़ाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
aajtak.in [Edited By: अनुराधा पांडे] | नई दिल्ली, 17 मार्च 2015 | अपडेटेड: 12:56 IST
भारतीय राजनीति में नेता अपनी पढ़ाई को लेकर जमकर झूठ बोलते हैं लेकिन अक्सर उनके ये झूठ बेनकाब हो जाते हैं. जानकर हैरान हो जाएंगे कि आपके लिए कानून बनाने वाले कई नेता ग्रेजुएट भी नहीं है.
हमारे देश में राजनीति के लिए पढ़ाई नहीं सिर्फ कौशल की ज़रूरत होती है.
भाजपा नेता वरुण गांधी का दावा था कि उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की है. हकीकत निकलकर आई कि उन्होंने अपनी पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के जरिए पूरी की थी.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दावा था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. बाद में सच्चाई सामने आई कि उन्होंने अन्य सांसदों के साथ महज 6 दिन का एक कोर्स किया था.
1991 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा था कि उनके पास ईस्ट जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की उपाधि है. सच सामने आया कि इस तरह की कोई डिग्री अस्तित्व में ही नहीं है.
सौजन्य: NEWSFLICKS
अपने दोस्त के साथ साझा करें Send 3
झूठ की क्लास क्यों लगाते हैं नेता?
लालू की बेटी का हार्वर्ड में लेक्चर!
लालू की बेटी मीसा भारती ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो डालते हुए दावा किया कि उन्होंने हार्वड यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया. इस दावे की हवा निकालते हुए हार्वड ने सफाई दी कि मीसा ने कोई लेक्चर नहीं दिया. वो वहां महज दर्शक के तौर पर मौजूद थीं. सोशल मीडिया में उनका फोटो जमकर वायरल हुआ. वहीं विरोधियों को उन पर निशाना साधने का मौका मिल गया.
लालू की बेटी मीसा भारती ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो डालते हुए दावा किया कि उन्होंने हार्वड यूनिवर्सिटी में लेक्चर दिया. इस दावे की हवा निकालते हुए हार्वड ने सफाई दी कि मीसा ने कोई लेक्चर नहीं दिया. वो वहां महज दर्शक के तौर पर मौजूद थीं. सोशल मीडिया में उनका फोटो जमकर वायरल हुआ. वहीं विरोधियों को उन पर निशाना साधने का मौका मिल गया.
राजनीति की पाठशाला
हमारे देश में राजनीति के लिए पढ़ाई नहीं सिर्फ कौशल की ज़रूरत होती है.
दूसरे नेताओं की हालत और भी खराब
मीसा पटना मेडिकल कॉलेज से MBBS हैं और अपनी क्लास की टॉपर भी रही हैं. जबकि 121 सांसद 12वीं या उससे कम पढ़े लिखे हैं.
मीसा पटना मेडिकल कॉलेज से MBBS हैं और अपनी क्लास की टॉपर भी रही हैं. जबकि 121 सांसद 12वीं या उससे कम पढ़े लिखे हैं.
भाजपा नेता वरुण गांधी का दावा था कि उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की है. हकीकत निकलकर आई कि उन्होंने अपनी पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के जरिए पूरी की थी.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का दावा था कि उनके पास येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है. बाद में सच्चाई सामने आई कि उन्होंने अन्य सांसदों के साथ महज 6 दिन का एक कोर्स किया था.
1991 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा था कि उनके पास ईस्ट जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की उपाधि है. सच सामने आया कि इस तरह की कोई डिग्री अस्तित्व में ही नहीं है.
सौजन्य: NEWSFLICKS
क्या ये स्टोरी आपके लिए उपयोगी है?
अपने दोस्त के साथ साझा करें Send 3
No comments:
Post a Comment