Tuesday, 9 June 2015

pharji

सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं- मनीष सिसोदिया- एकखबर 
  मनीष जी ! आपकी बेदना से समाज सहमत है आप बिलकुल ठीक कह रहे हैं किंतु यही बात विरोधी लोग भी बोल रहे हैं कि भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं अब भ्रष्टाचारी कौन है ये फैसला तो कोर्ट में होगा किंतु फर्जी डिग्री के आरोप में पकडे गए मंत्री के लिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाने वाली पार्टी पागल क्यों हो रही है ये बौखलाहट ठीक नहीं है कानून पर भरोसा रखिए मंत्री जी यदि निर्दोष हैं तो उन्हें न्याय मिलेगा उससे पार्टी की छवि में और अधिक निखार आएगा !जनता का भरोसा और अधिक बढ़ेगा !  

  दूसरों को भ्रष्टाचारी बता बता कर सरकार बना ली अपने पर बात आई तो आपातकाल याद आया !बारी ईमानदारी !
"आपातकाल जैसे हालात बना रहा है केन्द्र: सिसोदिया"
    किंतु मनीष सिसोदिया जी ! यदि फर्जी डिग्री का आरोप है तो जाँच होने दीजिए इसमें आपातकाल किस बात का !आप लोगों ने हर पार्टी को भ्रष्टाचारी कहा अधिकांश नेताओं को भ्रष्टाचारी कहा  केवल ये कहते कहते तो आप वहाँ तक पहुँच गए जहाँ तक कल्पना नहीं थी लोग सुनते रहे हैं किंतु आज दाग अपने पर लग रहे हैं उन्हें भी साफ होने दीजिए !उसमें इतनी पीड़ा क्यों ?

No comments:

Post a Comment