Wednesday, 20 July 2016

kaam

प्रश्नकुंडली या जन्मकुंडली या वास्तुकुंडली या अन्य किसी भी  एक  समस्या से संबंधित जानकारी लेने के लिए पहले जमा करना होगा Rs.1100  \डेट ऑफ़ बर्थ \एकाउंट डिटेल - डॉ.शेष नारायण वाजपेयी SBI-10152713661 शाखा -दिल्ली कृष्णानगर  IFSC:SBIN0001573 \  संपर्क सूत्र -09811226973 \011 ,22002689   अधिक जानकारी के लिए देखें यह लिंक -http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_5.html  \Know More... http://jyotishvigyananusandhan.blogspot.in/p/blog-page_10.html




माननीय राज्यपाल महोदय जी 
                                                सादर प्रणाम !
विषय : रोड के रास्ते में सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध कमरे को हटाकर रोड को आपस में मिलाने हेतु !
   मान्यवर ,
         विदित हो कि कानपुर के कल्याणपुर 'कला' क्षेत्र  में पनकी रोड और पुराना शिवली रोड नाम से दो प्रमुख रोड हैं पनकी रोड जीटी रोड से निकला है और पनकी रोड से निकलकर पुराना शिवली रोड काफी आगे तक गया है । ये रोड जैसे जैसे आगे बढ़ता गया है वैसे वैसे पनकी रोड और पुराना शिवली रोड के बीच का आपसी गैप काफी बढ़ता चला गया है जिसमें काफी बड़ी और घनी बस्ती है यहाँ बड़ी संख्या में लोग रहते हैं ।यहाँ का मेन  मार्केट पनकी रोड पर होने के कारण सभी लोगों को जरूरत के सामान के लिए पनकीरोड पर ही आना पड़ता है ।
      पुराने शिवली रोड से पनकीरोड पर आने के लिए कोई सीधा रोड नहीं है गलियों से निकलना होता है या फिर पुराने शिवली रोड  से काफी लंबा चक्कर काटकर आना पड़ता है । जिससे यहाँ रहने वालों को काफी कठिनाई होती है ।जिसे दूर करने के लिए सरकार ने पुराने शिवलीरोड से 30 फिट चौड़ा एक सीधा रोड लाकर जवाहर स्कूल के सामने पनकी रोड से जोड़ दिया है जो पुराने शिवलीरोड से शुरू होकर हरीसिंह की बगिया में कुम्हारों के दरवाजे से J P पांडेय ,राजेंद्र सिंह के दरवाजे से होता हुआ वाजपेयी जी के घर के पास से सीधा शत्रुघ्न सिंह के दरवाजे से निकलकर फूलेश्वर शिवमंदिर के पास से नए गैस गोदाम के पास से ले जाकर पनकी रोड से जोड़  दिया गया  है ।इस रोड को रोकने के लिए इसके रास्ते में ही सरकारी जमीन पर एक कमरा बनाकर खड़ा कर दिया गया है उसी अवैध निर्माण के कारण इस रोड को आपस में मिलाया नहीं जा सका है इसलिए रोड बनने के बाद भी आवागमन  चालू नहीं हो पाया है ।यदि ये रोड आपस में मिला दिया जाए तो यहाँ के लोगों का आना जाना बहुत आसान हो सकता है ।
       महोदय !ये गाँव समाज के पुराने तालाब की सरकारी जमीन है जिसपर स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से कई लोगों ने मिलकर काफी बड़े भूभाग पर कब्जा करके अस्थाई निर्माण किया हुआ है प्रशासन की सुस्ती या मिली भगत के कारण वहाँ अब स्थाई  मकान बनने भी लगे हैं ।                                                            भवदीय       
  आर.के. सिंह ,रमेश यादव ,गीताकिशोरी,दिनेश वर्मा,धर्मेंद्रपाल,सविता चौहान ,करुणा पटेल ,मनीष तिवारी जितेंद्र मिश्र एवं इस क्षेत्र में रहने वाले हम सभी लोग !
                                                   हरीसिंह की बगिया
                          फूलेश्वर शिव मंदिर के पीछे ,कल्याणपुर कला  कानपुर  



ज्योतिष से भ्रष्टाचार मिटाओ !   प्रश्नकुंडली ,जन्मकुंडली या वास्तुकुंडली आदि ज्योतिष सब्जेक्ट में क्वालीफाइड डॉ. शेष नारायण वाजपेयी को दिखाओ ! ज्योतिष सब्जेक्ट में आचार्य (MA) एवं Ph. D. (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ) की ज्योतिष वैज्ञानिकता का लाभ उठाओ ! एक पत्री देखने की फीस - Rs . 1100 \एकाउंट डिटेल - डॉ.शेष नारायण वाजपेयी SBI-10152713661 शाखा -दिल्ली कृष्णानगर  IFSC:SBIN0001573 \ संपर्क सूत्र -09811226973 \011 ,22002689 

No comments:

Post a Comment