श्रद्धा से कोई नहीं देता है घूस !बिना घूस दिए ही यदि उत्तम सरकारी
सेवाएँ मिलने लगें तो कोई क्यों देगा घूस !घूस का इतना अधिक प्रचलन सरकारों
की गैर जिम्मेदारी लापरवाही और भ्रष्टाचार में संलिप्तता आदि को सिद्ध
करता है ।सरकार सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को जिस दिन जनता
की आँखों से देखने लगेगी उस दिन मिट सकता है घूस का प्रचलन !
सरकारों में सम्मिलित जिम्मदार लोग अपनी अपनी आत्मा को साथ लेकर सरकारी विभागों में
जाएँ और सरकारी स्कूलों में जाकर देखें और अभिभावक भावना से विचार करें कि
यहाँ यदि हमारा अपना बच्चा पढ़ता हो तो .......! क्या सरकारी शिक्षा संतोष
जनक है और यदि नहीं तो क्यों ?इसके लिए वास्तव में जिम्मेदार है कौन
!किसकी लापरवाही से बर्बाद हो रही है सरकारी शिक्षा ?यदि आप सजीव हैं तो
सह पाएँगे क्या अपनी लापरवाहियों गैर जिम्मेदारियों को !
ऐसा ही सरकारी अस्पतालों आदि सभी सरकारी सेवाओं में करें अपने आप आँखें
खुल जाएंगी जब सरकारी सेवाओं से परेशान होते अपने बच्चों एवं परिजनों की
इसी दुर्दशा के विषय में सोचेंगे !संसार नाशवान है इस दृष्टि से भी देखिए
कि कल हम आप यदि नहीं रहे तो हमारे आपके बच्चे अपने छोटे छोटे कामों के लिए इन्हीं सरकारी विभागों में हैरान परेशान होकर घूमेंगे और घूसखोर सरकारी कर्मचारी उन्हें भी जलील करेंगे उनसे भी घूस माँगेंगे वो असक्षम पत्नी अपनी ज्वेलरी बेचकर इन्हें घूस देकर आपके अपने बच्चे का सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रही हो ये आपकी आत्मा सह पाएगी क्या !आपके बूढ़े पिता और बूढ़ी माँ अपने पोते की अंगुली पकड़ कर लड़खड़ाते चले जा रहे हों और सरकार की इसी भ्रष्ट मशीनरी से अपने कामों के लिए गिड़गिड़ा रहे हों किंतु उनसे भी घूस माँग रहे हों ये लोग !क्या सह पाएगी तुम्हारी अपनी आत्मा !यदि नहीं तो आज से ही ऐसे काम करते चलिए ताकि कल आपके अपने परिजनों को आपकी अपनी लापरवाहियों के कारण परेशान न होना पड़े !और वे तुम्हें तुम्हारी इस समय की लापरवाहियों के लिए कोसते और न भटकते घूमें ! निवेदक : आपका अपना वाजपेयी
- घूस खोरी इतनी शर्मनाक !आप स्वयं देखें खोलें यह लिंक -
आप ये भी पढ़ें और समझें भयंकर भ्रष्टाचार के विषय में see more.... http://sahjchintan.blogspot.in/2017/03/blog-post_3.html
No comments:
Post a Comment